पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: दिसंबर 01, 2024 12:47 pm । सोनू । महिंद्रा बीई 6
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
भारतीय कार इंडस्ट्री के लिए पिछला सप्ताह काफी रोमांचक रहा। पिछले सप्ताह महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कारें सबसे ज्यादा फोकस में रही और हमें हुंडई की एसयूवी कार के क्रैश टेस्ट के नतीजे भी मिल पाए। इसी दौरान हमें कई अपकमिंग कारों की बुकिंग की जानकारी भी हासिल हो सकी। इसके अलावा कई प्रीमियम कार कंपनियों ने अपने अपडेटेड मॉडल्स लॉन्च किए। पिछले सप्ताह भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में और क्या कुछ रहा खास,जानिए आगे:
महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई लॉन्च व डिलीवरी टाइमलाइन से उठा पर्दा
महिंद्रा ने एक्सईवी 9ई और बीई 6ई को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों कारों की डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी भी साझा कर दी है। एक्सईवी 9ई और बीई 6ई कार डीलरशिप पर जनवरी 2025 से उपलब्ध होगी। अनुमान है कि कंपनी इस गाड़ी की पूरी प्राइस लिस्ट से अपकमिंग भारत मोबिलिटी एक्सपो में पर्दा उठा सकती है। इन दोनों कारों की डिलीवरी फरवरी से मार्च 2025 के बीच शुरू होगी। महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां पढ़ें।
हुंडई ट्यूसॉन के भारत एनकैप क्रैश टेस्ट के नतीजे आए सामने
हुंडई ट्यूसॉन को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह कंपनी की पहली कार है जिसका भारत एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया है। इस गाड़ी का वयस्क और चाइल्ड प्रोटेक्शन सेफ्टी स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें।
स्कोडा कायलाक की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू
स्कोडा कायलाक सब-4 मीटर एसयूवी की अनऑफिशियल बुकिंग कई डीलरशिप्स ने लेनी शुरू कर दी है। इस एसयूवी कार की ऑफीशियल बुकिंग 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। कायलाक एसयूवी की कीमत 7.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस गाड़ी में सिंगल इंजन ऑप्शन और कई सारे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। स्कोडा कायलाक की बुकिंग से जुड़ी जानकारी के लिए यहां पढ़ें।
किआ सिरोस की शोकेस डेट आई सामने
किआ ने अपनी अपकमिंग एसयूवी सिरोस की शोकेस डेट साझा कर दी है। भारत में किआ सिरोस एसयूवी से 19 दिसंबर 2024 को पर्दा उठेगा। और फिर कुछ दिन बाद इसे लॉन्च किया जाएगा। किआ के लाइनअप में इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया जाएगा। किआ सिरोस के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।
न्यू जनरेशन होंडा अमेज टेस्टिंग के दौरान आई नजर
नई होंडा अमेज फिर एक बार कैमरे में कैद हुई है। भारत में यह गाड़ी 4 दिसंबर को लॉन्च होगी। इस अपकमिंग सेडान कार में एलिवेट और सिटी वाले कई सारे स्टाइलिंग एलिमेंट मिलेंगे। 2024 होंडा अमेज की अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो गई है। यहां देखें नई होंडा अमेज के एक्सटीरियर व इंटीरियर की तस्वीरें।
फेसलिफ्ट ऑडी क्यू7 हुई लॉन्च
ऑडी ने फेसलिफ्ट क्यू7 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की कीमत 88.66 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 2024 ऑडी क्यू7 कार में नई फ्रंट ग्रिल क्रोम इंसर्ट के साथ दी गई है और इसका डैशबोर्ड लेआउट प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से मिलता जुलता है। इसमें 3-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 2024 ऑडी क्यू7 से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
नई बीएमडब्ल्यू एम2 हुई लॉन्च
2024 बीएमडब्ल्यू एम2 भारत में लॉन्च हो गई है। इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 1.03 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई बीएमडब्ल्यू एम2 कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर कई बदलाव किए गए हैं जिनमें नए अलॉय व्हील्स, ब्लैक क्वाड एग्ज़हॉस्ट सिस्टम और नए डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। इसमें पहले वाला 3-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन इसका पावर आउटपुट अब बढ़ गया है। ऐसे में इस गाड़ी की कीमत भी अब 5 लाख रुपए बढ़ गई है। नई बीएमडब्ल्यू एम2 से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।