• English
  • Login / Register

2024 बीएमडब्ल्यू एम2 भारत में लॉन्च, कीमत 1.03 करोड़ रुपये

प्रकाशित: नवंबर 29, 2024 03:00 pm । सोनूबीएमडब्ल्यू एम2

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

2024 एम2 के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं, इसमें पहले वाला ही इंजन दिया गया है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस बेहतर हुई है

2024 BMW M2 Launched At Rs 1.03 Crore In India

  • नई एम2 की कीमत पुराने मॉडल से 5 लाख रुपये ज्यादा है।

  • एक्सटीरियर डिजाइन नई अलॉय व्हील, ब्लैक क्वाड टेलपाइप, और सिल्वर सराउंडिंग के साथ ब्लैक एम2 बैज को छोड़कर पहले जैसी है।

  • केबिन नए स्टीयरिंग व्हील डिजाइन को छोड़कर पहले जैसा है।

  • इसमें पहले की तरह 14.9-इंच टचस्क्रीन, और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है, लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट किया गया है।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें पहले वाला 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन पावर आउटपुट 27 पीएस और 50 एनएम ज्यादा है।

नई बीएमडब्ल्यू एम2 भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 1.03 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है, जो पहले से 5 लाख रुपये ज्यादा है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं, हालांकि इसमें पहले वाला इंजन ज्यादा पावर आउटपुट के साथ दिया गया है।

नया क्या है?

MY24 BMW M2 engine

2024 बीएमडब्ल्यू एम2 में पहले वाला 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि इसका पावर और टॉर्क आउटपुट पहले से ज्यादा है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल

पावर

487 पीएस

टॉर्क

550 एनएम (एमटी) / 600 एनएम (एटी)

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 8-स्पीड एटी

इसका पावर पहले से 27 पीएस और टॉर्क 50 एनएम तक बढ़ा है।

MY24 BMW M2 front
MY24 BMW M2 rear

इसका एक्सटीरियर डिजाइन पहले जैसा ही है, हालांकि इसमें अपडेट के तौर पर आगे और पीछे सिल्वर सराउंडिंग के साथ ब्लैक ‘एम2’ बैजिंग, ब्लैक क्वाड एग्जॉस्ट पाइप, और नए सिल्वर अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसकी एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, और रियर डिफॉगर पुराने मॉडल जैसा ही है।

MY24 BMW M2 interior

केबिन में नया 3-स्पोक फ्लेट-बॉटम लेदर-रेप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। बीएमडब्ल्यू ने इसमें अलकंतारा रेप्ड स्टीयरिंग व्हील को ऑप्शनल एसेसरीज के तौर पर पेश किया है। इसका ब्लैक केबिन थीम, स्पोर्ट सीटें और डैशबोर्ड लेआउट पुराने मॉडल जैसा ही है।

ऊपर बताए बदलावों को छोड़कर बीएमडब्ल्यू ने एम2 के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में अन्य कोई बदलाव नहीं किए हैं।

फीचर और सेफ्टी

2024 बीएमडब्ल्यू एम2 में 14.9-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। 2024 एम2 में अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) दिया गया है। इसमें 14-स्पीकर हर्मन कर्डन साउंड सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, और हीटेड सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

MY24 BMW M2 interior

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और ड्राइवर असिस्ट सिस्टम दिया गया है, जिसके तहत रिवर्स असिस्ट, अटेंटिवनेस असिस्ट, और पार्किंग असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं। इसके अलावा कई एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

कंपेरिजन

MY24 BMW M2 side

भारत में बीएमडब्ल्यू एम2 के कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि इसकी नजदीकी टक्कर पोर्श 718 केमन जीटीएस से है। मर्सिडीज-एएमजी ए45 एस हैचबैक और ऑडी एस5 स्पोर्टबैक इससे कम पावरफुल है लेकिन इनकी कीमत इसके बराबर है, ऐसे में इन्हें इसके विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।

यह भी देखें: बीएमडब्ल्यू एम2 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू एम2 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience