• English
    • Login / Register

    महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई की डिलीवरी टाइमलाइन आई सामने

    प्रकाशित: नवंबर 27, 2024 11:55 am । सोनूमहिंद्रा बीई 6

    • 1.1K Views
    • Write a कमेंट

    ये दोनों इलेक्ट्रिक कार जनवरी 2024 के आखिर तक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू होगी और ग्राहकों को इनकी डिलीवरी फरवरी और मार्च 2025 के मध्य में मिलने लगेगी

    Mahindra BE 6e and XEV 9e delivery timeline out

    महिंद्रा बीई 6ई और महिंद्रा एक्सईवी 9ई भारत में लॉन्च हो गई है, और इनकी कीमत क्रमश: 18.90 लाख रुपये व 21.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। शोकेस के दौरान कंपनी ने इनकी डिलीवरी और फुल वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट टाइमलाइन की भी जानकारी दी, जिसके बारे में जानेंगे आगे:

    लॉन्च और डिलीवरी टाइमलाइन

    महिंद्रा ने कहा है कि वह दोनों नई इलेक्ट्रिक कार को जनवरी 2025 के आखिर तक डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू करेगी। ऐसे में हमारा मानना है कि इन इलेक्ट्रिक कार की फुल वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट का खुलासा अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इन्हें शोकेस करने के दौरान किया जा सकता है।

    कंपनी ने यह भी कहा है कि इनकी डिलीवरी फरवरी या मार्च 2025 से शुरू होगी।

    आकर्षक डिजाइन

    Mahindra XEV 9e front
    Mahindra BE 6e front

    दोनों इलेक्ट्रिक कार में ऑल-एलईडी लाइटिंग दी गई है, हालांकि एक्सईवी 9ई में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है जबकि बीई 6ई में सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है। एक्सईवी 9ई में वर्टिकल स्टेक्ड ड्यूल-पोड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है, जबकि बीई 6ई में इन्हें होरिजोंटल पोजिशन किया गया है।

    इन दोनों में 19-इंच एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील (20 इंच ऑप्शनल) और आगे वाले दरवाजों पर फ्लश-टाइप डोर हैंडल दिए गए हैं। दोनों गाड़ी में पीछे वाले डोर हैंडल को सी-पिलर पर माउंट किया गया है। इनमें एक्सईवी 9ई और बीई 6ई नाम की बैजिंग भी दी गई है।

    अंदर से सिंपल और सोबर

    दोनों इलेक्ट्रिक कार के केबिन में इल्लुमिनेटेड लोगो (एक्सईवी 9ई में इनफिनिटी लोगो और 6ई में बीई लोगो) के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। बीई 6ई के केबिन में ग्रे सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि एक्सईवी 9ई में ड्यूल-टोन थीम दी गई है।

    Mahindra XEV 9e interior
    Mahindra XEV 6e interior

    इन दोनों ईवी की सबसे बड़ी खासियत इनका इंटीग्रेटेड डिजिटल स्क्रीन सेटअप है। एक्सईवी 9ई में तीन स्क्रीन (एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एक पैसेंजर डिस्प्ले) दी गई है, जबकि बीई 6ई में दो स्क्रीन (एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम) दी गई है।

    यह भी पढ़ें: नई होंडा अमेज पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर

    फीचर और सेफ्टी

    महिंद्रा की दोनों इलेक्ट्रिक कार फीचर लोडेड है, जिनमें वायरलेस फोन चार्जर, मल्टी-जोन एसी, 1400 वॉट 16-स्पीकर साउंड सिस्टम, और ऑगमेंटेड रियल्टी बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले शामिल है।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दोनों महिन्द्रा कार में 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पार्क असिस्ट, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इनमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।

    बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर, और रेंज

    महिन्द्रा ने बीई 6ई और एक्सईवी 9ई में ये इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिए हैं:

    स्पेसिफिकेशन

    महिंद्रा बीई 6ई

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    बैटरी पैक

    59 केडब्ल्यूएच/ 79 केडब्ल्यूएच

    59 केडब्ल्यूएच/ 79 केडब्ल्यूएच

    सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पी1+पी2)

    535 किलोमीटर/ 682 किलोमीटर

    542 किलोमीटर/ 656 किलोमीटर

    इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

    1

    1

    पावर

    231 पीएस/ 286 पीएस

    231 पीएस/ 286 पीएस

    टॉर्क

    380 एनएम

    380 एनएम

    ड्राइवट्रेन

    रियर-व्हील-ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव

    इन दोनों में रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है, जबकि इनग्लो प्लेटफार्म पर बनी कार ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप भी सपोर्ट करती है। इनमें तीन ड्राइव मोड: रेंज, एवरीडे और रेस दिए गए हैं।

    दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी 175 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इनकी बैटरी महज 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। महिंद्रा का कहना है कि इनके साथ 7.3 किलोवॉट और 12.2 किलोवॉट चार्जर का ऑप्शन मिलेगा।

    प्राइस और कंपेरिजन

    Mahindra XEV 9e rear
    Mahindra BE 6e rear

    महिंद्रा बीई 6ई की कीमत 18.90 लाख रुपये जबकि एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के शुरू होती है। एक्सईवी 9ई का मुकाबला अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से है। वहीं बीई 6ई की टक्कर टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से है।

    यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6ई ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    O
    omparkash
    Nov 28, 2024, 2:24:26 PM

    Hii Apa ke kard

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      explore similar कारें

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

      • पॉपुलर
      • अपकमिंग
      ×
      We need your सिटी to customize your experience