• English
  • Login / Register

नई होंडा अमेज पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर

प्रकाशित: नवंबर 26, 2024 02:08 pm । सोनूहोंडा अमेज

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

न्यू जनरेशन होंडा अमेज सिटी सेडान से इंस्पायर्ड है जिसमें ऑल एलईडी हेडलाइट, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, और रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट शामिल है

New Honda Amaze Spied Uncamouflaged For The First Time

  • कुछ डीलरशिप ने नई होंडा अमेज की ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।

  • भारत में इसे 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।

  • इसमें बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

  • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसमें मौजूदा मॉडल वाला 90 पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

  • इसकी कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

न्यू जनरेशन होंडा अमेज भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च होगी और इसे नए डिजाइन और फीचर के साथ पेश किया जाएगा। होंडा 2024 अमेज के कुछ डिजाइन स्केच पहले ही जारी कर चुकी है, जिससे इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर की झलक सामने आई है। अब इस अपकमिंग कार को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

टेस्टिंग मॉडल में क्या आया नजर?

New Honda Amaze Spied Uncamouflaged For The First Time

टेस्टिंग के दौरान दिखी नई होंडा अमेज की फोटो में इसका डिजाइन होंडा सिटी से इंस्पायर्ड लग रहा है, हालांकि इसका साइज इससे छोटा है। इसमें नई एलईडी डीआरएल के साथ पतली एलईडी हेडलाइटें, और बड़ी रेक्टांगुलर ग्रिल दी गई है। इसमें मौजूद मॉडल की तरह एलईडी फॉग लाइट दी गई है।

अमेज एक सब-4 मीटर सेडान कार है जिसमें अपराइट टेलगेट दिया गया है। टेस्टिंग मॉडल में नए मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं जो सिटी जैसे लगते हैं। इसमें सिटी की तरह रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: नई होंडा अमेज की ऑफलाइन बुकिंग शुरू

केबिन और फीचर

2024 Honda Amaze interior design sketch

टेस्टिंग के दौरान न्यू होंडा अमेज के केबिन की झलक नहीं देखी गई है, हालांकि पहले जारी हुए डिजाइन स्केच से पता चला कि इसका डैशबोर्ड लेआउट एलिवेट और सिटी जैसा होगा।

इसमें बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ, और ऑटो एसी के अलावा रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा मौजूदा मॉडल की तरह रियर व्यू कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे। कंपनी द्वारा जारी डिजाइन स्केच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की डिस्प्ले से संकेत मिले हैं कि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है।

इंजन और गियरबॉक्स

होंडा इसमें मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देना जारी रखी सकती है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेड 4-सिलेंडर पेट्रोल

पावर

90 पीएस

टॉर्क

110 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, सीवीटी

प्राइस और कंपेरिजन

2024 होंडा अमेज की कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा, और न्यू मारुति डिजायर से रहेगा।

यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
E
emil
Nov 28, 2024, 12:56:03 PM

When available at showroom pl alert me

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience