• English
  • Login / Register

हुंडई ट्यूसॉन को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

प्रकाशित: नवंबर 28, 2024 05:38 pm । स्तुतिहुंडई ट्यूसॉन

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

ट्यूसॉन हुंडई की पहली कार है जिसका भारत एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया है

  • हुंडई ट्यूसॉन को वयस्क पैसेंजर सेफ्टी के लिए 30.84/32 स्कोर और 5 स्टार रेटिंग मिली है।

  • चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसे 41/49 स्कोर और 5 स्टार रेटिंग मिली है।

  • इस एसयूवी कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • हुंडई ट्यूसॉन की कीमत 29.02 लाख रुपये से 35.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) के बीच है।

हुंडई ट्यूसॉन को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस गाड़ी को वयस्क पैसेंजर सेफ्टी टेस्ट में 32 में से 30.84 स्कोर मिला है, जबकि चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी टेस्ट में इसे 49 में से 41 अंक मिले हैं। इन दोनों ही टेस्ट में ट्यूसॉन एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिली है। ऐसा पहली बार है जब हुंडई की किसी कार का भारत एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया है। हुंडई ट्यूसॉन के क्रैश टेस्ट के नतीजों पर डालिए एक नजर:

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी

Hyundai Tucson Bharat NCAP crash test

फ्रंटल ऑफसेट डिफॉरमेबल बैरियर टेस्ट : 14.84/16 पॉइंट 

साइड डिफॉरमेबल बैरियर टेस्ट : 16/16 पॉइंट

फ्रंटल इम्पेक्ट टेस्ट में को-ड्राइवर के सभी बॉडी पार्ट्स की सुरक्षा 'अच्छी' बताई गई है। ड्राइवर के सिर, गर्द, पेल्विस, थाई और घुटनों के नीचे वाले हिस्से को 'अच्छा' प्रोटेक्शन मिला, जबकि इसमें ड्राइवर की छाती और फीट के हिस्से के प्रोटेक्शन को 'पर्याप्त' करार दिया गया है।

साइड बैरियर टेस्ट और साइड पोल इंपेक्ट टेस्ट में ड्राइवर के सभी बॉडी पार्ट्स को अच्छा प्रोटेक्शन मिला।

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी

Hyundai Tucson Bharat NCAP crash test

डायनामिक स्कोर : 24/24 पॉइंट 

चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (सीआरएस) इंस्टॉलेशन स्कोर : 12/12 पॉइंट

व्हीकल असेसमेंट स्कोर : 5/13 पॉइंट

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के मामले में ट्यूसॉन कार को डायनामिक टेस्ट में फुल पॉइंट 24/24 मिले हैं। इस टेस्ट में चाइल्ड रेस्ट्रेन्ट सिस्टम को इंस्टॉल किया गया था। हुंडई ट्यूसॉन को 18 महीने और 3 साल के बच्चे की डमी की सुरक्षा के लिए फ्रंट प्रोटेक्शन टेस्ट में क्रमश: 8 में से 8 पॉइंट, और साइड प्रोटेक्शन टेस्ट में 4 में से 4 पॉइंट मिले हैं।

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक vs महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ: कौनसी एसयूवी कार खरीदें?

हुंडई ट्यूसॉन: सेफ्टी फीचर

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस के तहत ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और कोलिजन अवॉयडेंस, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट और लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

हुंडई ट्यूसॉन: इंजन और ट्रांसमिशन

Hyundai Tucson

हुंडई ट्यूसॉन कार में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

इंजन 

2-लीटर डीजल 

2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर 

186 पीएस 

156 पीएस 

टॉर्क 

416 एनएम 

192 एनएम 

ट्रांसमिशन*

8-स्पीड एटी 

6-स्पीड एटी 

ड्राइवट्रेन^

एफडब्ल्यूडी/एडब्ल्यूडी 

एफडब्ल्यूडी 

*एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 

^एफडब्ल्यूडी = फ्रंट व्हील ड्राइव, एडब्ल्यूडी = ऑल-व्हील-ड्राइव 

हुंडई ट्यूसॉन: प्राइस व कंपेरिजन

Hyundai Tucson Bharat NCAP crash test

हुंडई ट्यूसॉन एसयूवी की कीमत 29.02 लाख रुपये से 35.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला जीप कंपास, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फोक्सवैगन टिग्वान से है।

यह भी देखें: हुंडई ट्यूसॉन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई ट्यूसॉन पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience