स्कोडा कायलाक vs महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ: कौनसी एसयूवी कार ख रीदें?
प्रकाशित: नवंबर 26, 2024 09:51 am । सोनू । स्कोडा कायलाक
- 492 Views
- Write a कमेंट
दोनों सब-4 मीटर एसयूवी कार में कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर और पावरफुल इंजन की चॉइस दी गई है, यहां हम जानेंगे कौनसी गाड़ी को खरीदना फायदे का सौदा है
स्कोडा कायलाक की हाल ही में भारत के सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट में नई एंट्री हुई है और ये कंपनी की सबसे सस्ती कार भी है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन से है। हम मारुति और टाटा कार से इसका कंपेरिजन पहले ही कर चुके हैं, आज हमनें कायलाक और एक्सयूवी 3एक्सओ का प्राइस, फीचर, साइज और इंजन-गियरबॉक्स के आधार पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:
प्राइस
स्कोडा कायलाक |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
7.89 लाख रुपये से शुरू (इंट्रोडक्ट्री) |
7.79 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
स्कोडा कायलाक की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट से 2 दिसंबर को पर्दा उठेगा, हालांकि इसके बेस मॉडल की कीमत महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के बेस वेरिएंट एम1 के करीब है। एक्सयूवी 3एक्सओ टॉप मॉडल एएक्सल7 एल की प्राइस 14.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये है, जबकि कायलाक की फुल वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट के लिए हमें कुछ समय और इंतजार करना होगा।
साइज
स्कोडा कायलाक |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
अंतर |
|
लंबाई |
3995 मिलीमीटर |
3990 मिलीमीटर |
+ 5 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1783 मिलीमीटर |
1821 मिलीमीटर |
(- 38 मिलीमीटर) |
ऊंचाई |
1619 मिलीमीटर |
1647 मिलीमीटर |
(- 28 मिलीमीटर) |
व्हीलबेस |
2566 मिलीमीटर |
2600 मिलीमीटर |
(- 34 मिलीमीटर) |
बूट स्पेस |
446 लीटर |
364 लीटर |
+ 82 लीटर |
महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और स्कोडा कायलाक का साइज (बूट स्पेस को छोड़कर) करीब-करीब बराबर सा ही है। कायलाक में एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले 82 लीटर बड़ा बूट स्पेस मिलता है, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसकी गणना ऊपर तक की गई है, जबकि महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के बूट स्पेस की गणना पार्सल ट्रे तक की गई है।
इंजन और ट्रांसमिशन
मॉडल |
स्कोडा कायलाक |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
||
इंजन |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो-पेट्रोल) |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
112 पीएस |
130 पीएस |
117 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
200 एनएम |
230 एनएम तक |
300 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी* |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी^ |
*एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
^एएमटी - ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में स्कोडा एसयूवी के मुकाबले डीजल इंजन का एडवांटेज मिलता है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।
स्कोडा कायलाक केवल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जो कागजों में एक्सयूवी 3एक्सओ के दोनों टर्बो-पेट्रोल इंजन से कम पावरफुल है। वहीं एक्सयूवी 3एक्सओ का टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन सेगमेंट में सबसे पावरफुल है। हालांकि दोनों एसयूवी कार में एक जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प शामिल है।
यह भी पढ़ें: किआ सोनेट में स्कोडा कायलाक के मुकाबले मिलता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट
फीचर
स्कोडा कायलाक |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
|
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
|
कंफर्ट |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
सेफ्टी |
|
|
-
दोनों सब-4 मीटर एसयूवी में ऑटो एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, 17-इंच अलॉय व्हील, और एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर कॉमन दिए गए हैं। अलग फीचर के तौर पर 3एक्सओ में कनेक्टेड टेल लाइट सेटअप दिया गया है, जबकि कायलाक में रैपअराउंड टेल लाइट दी गई है। कायलाक में फॉग लैंप्स का अभाव है।
-
दोनों एसयूवी के केबिन में ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, स्टीयरिंग व्हील पर लेदरेट रैपिंग, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
3एक्सओ में कायलाक से ज्यादा अच्छे फीचर दिए गए हैं जिनमें ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, और बड़ी 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। वहीं कायलाक में वेंटिलेशन फंक्शन के साथ फ्रंट पावर सीटें (ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों) दी गई है जो इसके मुकाबले में मौजूद किसी भी कार में नहीं दी गई है।
-
एक्सयूवी 3एक्सओ में बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन और ज्यादा प्रीमियम 7-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है, वहीं कायलाक में 10.1-इंच टचस्क्रीन और 6-स्पीकर सेटअप दिया गया है। दोनों कार वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दोनों एसयूवी कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईएससी, और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि एक्सयूवी 3एक्सओ में 360 डिग्री कैमरा, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, और एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं, जबकि कायलाक में इन सभी फीचर का अभाव है। वहीं दूसरी ओर कायलाक कार में ब्रेक डिस्क वाइपिंग फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू के मुकाबले स्कोडा कायलाक में मिलता है इन 5 फीचर्स का एडवांटेज
कौनसी एसयूवी कार खरीदें?
स्कोडा कायलाक भारत में सबसे नई सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जिसमें कुशाक वाला पावरफुल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें कुशाक एसयूवी की तरह सिंगल-पैन सनरूफ, डैशबोर्ड पर ड्यूल स्क्रीन सेटअप, और वेंटिलेटेड फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं जो इसके केबिन के अंदर के ओवरऑल एक्सपीरियंस को प्रीमियम बना देते हैं। अगर आप एक ऐसी एसयूवी कार लेना चाहते हैं जो परफॉर्मेंस ओरिएंटेड हो और उसमें आकर्षक फीचर भी मिले तो फिर आप स्कोडा कायलाक लेने पर विचार कर सकते हैं।
वहीं दूसरी महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में कायलाक से ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन और डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है। एक्सयूवी 3एक्सओ डीजल का माइलेज स्कोडा कार से ज्यादा है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ, कायलाक से बड़ी स्क्रीन, और ड्यूल-जोन एसी जैसे फीचर दिए गए हैं जो इसे कायलाक से ज्यादा फीचर लोडेड कार साबित करते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस, और यहां तक कि 5-स्टार भारत एनकैप क्रैश टेस्ट रेटिंग भी मिली है, जिससे इसे खरीदना ज्यादा बेहतर है।
आप स्कोडा कायलाक और महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में से कौनसी एसयूवी कार खरीदेंगे और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।
यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस