• English
  • Login / Register

किआ सोनेट में स्कोडा कायलाक के मुकाबले मिलता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: नवंबर 23, 2024 10:55 am । स्तुतिस्कोडा कायलाक

  • 4.5K Views
  • Write a कमेंट

किआ सोनेट एसयूवी कार में सेफ्टी के साथ अच्छे कंफर्ट फीचर भी दिए गए हैं

Take A Look At 5 Things Kia Sonet Gets Over The Skoda Kylaq

स्कोडा कायलाक कंपनी की भारत में नई कार है जिसमें प्रीमियम इंटीरियर के साथ कई सारे अपमार्केट फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी की कीमत 7.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसका सबसे करीबी मुकाबला किआ सोनेट से है जिसमें कायलाक के मुकाबले पांच अतिरिक्त फीचर मिलते हैं।

यहां हमनें उन पांच फीचर का जिक्र किया है जो किआ सोनेट को मुकाबले में स्कोडा कायलाक से आगे रखते हैं, जिनके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

बड़ी डिस्प्ले

किआ सोनेट कार में दो 10.25-इंच डिस्प्ले दी गई है जिनमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है, जबकि स्कोडा कायलाक में 10-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट और 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। सोनेट का इंफोटेनमेंट सिस्टम कायलाक से थोड़ा ज्यादा बड़ा है, इसकी बड़ी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले ड्राइविंग के दौरान अच्छी रीडेबिलिटी प्रदान करती है।

स्कोडा कायलाक का इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, जबकि सोनेट में इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए वायर्ड कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। यदि आप सोनेट एसयूवी के 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम वाले वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको वायरलैस कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

डेडिकेटेड एयर प्यूरीफायर

2024 Kia Sonet

सोनेट कार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) डिस्प्ले के साथ डेडिकेटेड एयर प्यूरीफायर दिया गया है। इसका एयर प्यूरीफायर वायरस और बैक्टीरिया से बचाते हुए केबिन की एयर क्वालिटी को बनाए रखने में मदद करता है। वहीं, कायलाक एसयूवी के क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम में एयर केयर फंक्शन दिया गया है। सोनेट का एयर प्यूरीफायर ज्यादा बेहतर है और यह रियल-टाइम एयर क्वालिटी की जानकारी देता है।

यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू के मुकाबले स्कोडा कायलाक में मिलता है इन 5 फीचर्स का एडवांटेज

360-डिग्री कैमरा 

Kia Sonet facelift 360-degree cameraकिआ सोनेट एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि, कायलाक में केवल रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है। सोनेट में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर भी मिलता है जो ओआरवीएम पर लगे कैमरा के जरिए इंडिकेटर ऑन होने पर ब्लाइंड स्पॉट का क्लियर व्यू देता है। यह फीचर ओवरटेकिंग के दौरान सबसे ज्यादा काम आता है।

फ्रंट पार्किंग सेंसर 

2024 Kia Sonetकिआ सोनेट कार में रियर पर्किंग सेंसर के अलावा फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं जो खासकर गाड़ी को कम स्पेस में पार्क करते समय या फिर बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक में नेविगेट करने के दौरान सबसे ज्यादा काम आते हैं। वहीं, स्कोडा कायलाक में केवल रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है जो तब एक्टिवेट होता है जब गाड़ी को रिवर्स में लिया जा रहा हो।

एडीएएस

2024 Kia Sonet

सेफ्टी के लिए सोनेट कार में लेवल-1 एडीएएस सिस्टम (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे अतिरिक्त फीचर मिलते हैं। जबकि, स्कोडा कायलाक कार में यह टेक्नोलॉजी नहीं मिलती है।

किआ सोनेट एसयूवी की कीमत 7.99 लाख रुपए से 15.76 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। स्कोडा अपनी कायलाक कार की पूरी प्राइस लिस्ट 4 दिसंबर 2024 को जारी करेगी, जबकि इस गाड़ी की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी। 

सेगमेंट में इन दोनों कार का मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है।  

यह भी देखें: किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience