2024 होंडा अमेज फिर कैमरे में हुई कैद, 4 दिसंबर को होगी लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 28, 2024 04:02 pm । स्तुति । होंडा अमेज
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
2024 होंडा अमेज में होंडा सिटी, एलिवेट और अकॉर्ड अंतर्राष्ट्रीय मॉडल वाले कई सारे डिजाइन एलिमेंट दिए जाएंगे
2024 होंडा अमेज को टेस्टिंग के दौरान बिना कवर से ढ़के देखा गया है। सामने आई न्यू जनरेशन होंडा अमेज की फोटो में एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन की झलक देखने को मिली है। अब तक इस गाड़ी के कई सारे डिजाइन स्केच जारी हो चुके हैं, जिससे संकेत मिले हैं कि इसमें होंडा सिटी और एलिवेट वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स मिलेंगे। भारत में नई होंडा अमेज कार को 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। 2024 होंडा अमेज में क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे यहां:
तस्वीरों में क्या आया नजर?
नई होंडा अमेज लुक्स में दूसरी होंडा कार से काफी मिलती जुलती होगी। जारी हुए नए स्पाय शॉट के अनुसार, नई अमेज सेडान में ड्यूल-बैरल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी जाएगी, जो होंडा अकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय मॉडल से काफी इंस्पायर्ड लगती है। होंडा सिटी की तरह इसमें आगे की तरफ क्रोम बार दिया गया है जो पूरे बोनट पर फैला हुआ है।
तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें आगे की तरफ हनीकॉम्ब मैश पैटर्न ग्रिल दी गई है, जो सिटी सेडान से काफी मिलती जुलती लगती है। हालांकि, अमेज कार की ग्रिल लुक्स में सिटी सेडान से ज्यादा बड़ी लग रही है। इस गाड़ी के लोअर बंपर पर होंडा एलिवेट कार वाले कई एलिमेंट्स दिए गए हैं, मगर इसकी फॉग लैंप हाउसिंग सिटी सेडान जैसी है।
इसमें स्प्लिट-स्टाइल टेललाइट दी गई है जो होंडा सिटी जैसी है, इसमें फर्क केवल टेललाइट पर दिए गए तीन वर्टिकल स्ट्रिप लाइटिंग एलिमेंट्स का है। इसकी बंपर डिजाइन भी सिटी सेडान से इंस्पायर्ड है।
केबिन के अंदर इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है। इसमें डैशबोर्ड को तीन सेगमेंट में बांटा हुआ है, ऊपर वाले हिस्से पर फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन (अनुमानित होंडा सिटी वाली 8-इंच यूनिट) दी गई है और इसके नीचे की तरफ एसी वेंट्स के पास में एक पैटर्न एलिमेंट दिया गया है जो होंडा अकॉर्ड से काफी मिलता जुलता है। इस पैटर्न एलिमेंट के नीचे की तरफ बेज-कलर्ड ट्रिम दी गई है जिसे सिल्वर एक्सेंट से हाइलाइट किया गया है।
इसका गियर नॉब लुक्स में मौजूदा मॉडल जैसा है, जबकि इसमें स्टीयरिंग व्हील सिटी और एलिवेट कार वाला दिया गया है। हालांकि, फोटो में इसकी सीटें पूरी तरह से नजर नहीं आई है, लेकिन इस पर बेज अपहोल्स्ट्री देखी जा सकती है। इसमें सिल्वर कलर के इनसाइड डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : नई होंडा अमेज की ऑफलाइन बुकिंग शुरू
फीचर
2024 होंडा अमेज में वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो एसी, सिंगल-पेन सनरूफ, छह एयरबैग और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इससे पहले जारी हुए इस गाड़ी के इंटीरियर डिजाइन स्केच में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) नजर आया था, जो कि इसमें मिलने वाला सेगमेंट-फर्स्ट फीचर होगा।
इंजन
अनुमान है कि नई होंडा अमेज कार में मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस/110 एनएम) दिया जा सकता है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिल सकते हैं।
प्राइस व कंपेरिजन
2024 होंडा अमेज की कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, हुंडई ऑरा और मारुति डिजायर से रहेगा।
यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस