आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुसार ये हैं 20 लाख रुपये से कम बजट वाली टॉप 3 फैमिली एसयूवी कार
संशोधित: जून 05, 2023 09:54 am | स्तुति | हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
हमनें टॉप तीन अलग-अलग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के जरिए कार से जुड़े एक महत्वपूर्ण सवाल का जवाब जाना है जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:
यदि आप 20 लाख रुपये से कम प्राइस वाली किसी फैमिली एसयूवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको सबकॉम्पेक्ट से लेकर कॉम्पेक्ट और मिड-साइज़ एसयूवी कारों के कई सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स (AI) की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हमने कार खरीदने का सही निर्णय लेने के लिए चैटजीपीटी, गूगल बार्ड और माइक्रोसॉफ्ट बिंग का सहारा लिया ताकि हमें निर्णय लेने में कुछ सहूलियत मिल सके।
हमनें तीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म (एआई) चैट जीपीटी, बार्ड और बिंग के जरिए यह लिस्ट तैयार की है जिसके बारे में हम जानेंगे आगे:
सवाल : हाय चैटजीपीटी/बार्ड/बिंग, कृपया मुझे बताएं कि भारत में 20 लाख रुपये से कम बजट वाली टॉप 3 बेस्ट फैमिली एसयूवी कार कौनसी हैं?
चैटजीपीटी : 20 लाख रुपये से कम बजट वाली टॉप 3 बेस्ट फैमिली एसयूवी कारें यह हैं:
- किया सेल्टोस : किया सेल्टोस को भारतीय बाजार में अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर लोडेड केबिन और कॉम्पिटिटिव प्राइस के चलते काफी अच्छी पॉपुलेरिटी मिली है। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। सेल्टोस का केबिन काफी स्पेशियस और कम्फर्टेबल है। इसमें कई सारे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस गाड़ी की राइड क्वालिटी काफी अच्छी है।
- हुंडई क्रेटा : हुंडई क्रेटा एक अच्छी फैमिली एसयूवी कार है। इसकी डिज़ाइन काफी मॉडर्न है और इसका इंटीरियर बेहद शानदार है। इसमें कई सारे इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें पेट्रोल, डीजल और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। क्रेटा कार कम्फर्टेबल राइड्स देती है और इसमें पैसेंजर्स के बैठने के लिए अच्छा खासा स्पेस भी मिलता है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- टाटा हैरियर : टाटा हैरियर अपनी दमदार डिज़ाइन को लेकर काफी आकर्षित करने वाली लगती है। यह एक स्पेशियस कार है जिसमें कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। हैरियर कार में पावरफुल डीजल इंजन दिया गया है, यह गाड़ी अलग-अलग रोड सरफेस पर एकदम कम्फर्टेबल राइड देती है। यह कार कई सारे एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है।
यह सभी एसयूवी कारें स्टाइल, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में काफी अच्छी हैं और एक अच्छी वैल्यू फॉर मनी कार भी साबित होती हैं। हालांकि, हम आपको सही निर्णय लेने से पहले गाड़ी की सीटिंग केपेसिटी, माइलेज और एडिशनल फीचर्स जैसे फैक्टर्स पर ध्यान देने की जरूर सलाह देंगे।
नोट : चैटजीपीटी का यह डाटा 2021 तक का ही है और इसके बाद का डाटा इसमें शामिल नहीं किया गया है, ऐसे में इससे मिले रिज़ल्ट सीमित हैं।
बार्ड : 20 लाख रुपये से कम बजट वाली टॉप 3 बेस्ट फैमिली एसयूवी कारें यह हैं:
- महिंद्रा एक्सयूवी700 : महिंद्रा एक्सयूवी700 सेगमेंट की बेस्ट ऑल-राउंडर कार है। इस गाड़ी का केबिन काफी स्पेशियस और कम्फर्टेबल है। इसमें पावरफुल इंजन दिया गया है और इसकी फीचर लिस्ट भी काफी लंबी है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 14.01 लाख रुपये से शुरू होती है।
- किया सेल्टोस : किया सेल्टोस एसयूवी उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो स्टाइलिश और फीचर लोडेड एसयूवी कार चाहते हैं। इस गाड़ी का केबिन काफी कम्फर्टेबल है और इसकी फीचर लिस्ट भी काफी लंबी है। भारत में इस गाड़ी की प्राइस 10.49 लाख रुपये से शुरू होती है।
- हुंडई क्रेटा : हुंडई क्रेटा फैमिली के लिए एक परफेक्ट कार है। इसकी डिज़ाइन काफी स्टाइलिश है और इसमें फीचर लोडेड केबिन भी मिलता है। यह गाड़ी अच्छा माइलेज देती है। इसकी कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह सभी बेस्ट फैमिली एसयूवी कारें हैं जो 20 लाख रुपये से कम बजट में आती हैं। अगर आप किसी भी एसयूवी कार को चुनते हैं तो ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी जरूरतों और बजट पर विशेष ध्यान दें। इस बात पर ध्यान दें कि आपको कार में बैठाने के लिए कितने लोगों की आवश्यकता है, आपको कितना बूट स्पेस चाहिए और कौनसे फीचर्स आपके लिए महत्वपूर्ण है।
बिंगः कारदेखो के अनुसार भारत में 20 लाख रुपये से कम बजट ये में टॉप एसयूवी कार हैंः
- महिंद्रा थार (10.54 लाख रुपये से 16.78 लाख रुपये)
- महिंद्रा एक्सयूवी700 (14.01 लाख रुपये से 26.18 लाख रुपये)
- हुंडई क्रेटा (10.87 लाख रुपय से 19.20 लाख रुपये)
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपको निर्णय लेने में मदद करेगी।
ऊपर दी गई जानकारी से यह स्पष्ट है कि चेटजीपीटी मॉडल सिलेक्ट करने में ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स देता है, वहीं बिंग ने केवल कारों के नाम की लिस्ट और उनकी प्राइस बताई है। प्रत्येक एआई टूल ने टॉप 3 रिजल्ट में क्रेटा को शामिल किया है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसकी साल दर साल पॉपुलर्टी बढ़ रही है। हालांकि बिंग ने हमारी वेबसाइट से अपने रिजल्ट दिए हैं और हम इसके सिलेक्शन पैरामीटर से सहमत नहीं है और हमारे एक्सपर्ट रिव्यू आपको बेस्ट कार चुनने में ज्यादा मदद करेंगे।
हमारी रायः हम तीनों प्लेटफार्म के रिजल्ट से सहमत हैं जिसमें इन्होंने हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी700 को शामिल किया, हालांकि बिंग के पहले रिजल्ट (थार) को प्रोपर फैमिली एसयूवी बताने से हम सहमत नहीं है। थार एक लाइफस्टाइल ऑफ-रोडिंग कार है जो 4-सीटर लेआउट और लिमिटेड बूट स्पेस के साथ आती है। यह एडवेंचर राइड के लिए ज्यादा बेहतर है जिसमें आप कुछ ही फैमिली मेंबर को लेकर जा सकते हैं। तीनों प्लेटफार्म के रिजल्ट में क्रेटा कॉमन है, ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसे कंफर्ट, प्रीमियम फीचर और कई पावरट्रेन ऑप्शन में आती है। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी700 और किया सेल्टोस को भी एआई ने कॉमन पिक किया है। वहीं चेटजीपीटी ने एक्सयूवी700 के बजाए टाटा हैरियर का नाम सुझाया है।
तो ये थे एआई टूल द्वारा सुझाई गई बेस्ट कार, हालांकि भविष्य में इन टूल को अपडेट मिलने के बाद और बेहतर रिजल्ट मिलने की उम्मीद की जा सकती है। ऊपर बताई सभी एसयूवी कार 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम बजट में उपलब्ध है। अब आखिरी निर्णय आप पर निर्भर है कि आपको अपने बजट, जरूरत और पावरट्रेन के हिसाब से कौनसी कार लेनी चाहिए।
0 out ऑफ 0 found this helpful