• English
    • Login / Register

    एमजी कॉमेट ईवी की पूरी प्राइस लिस्ट से उठा पर्दा, वेरिएंट्स की जानकारी भी आई सामने

    प्रकाशित: मई 05, 2023 02:10 pm । स्तुतिएमजी कॉमेट ईवी

    • 1.2K Views
    • Write a कमेंट

    कॉमेट ईवी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसे खासकर सिटी में चलाने के लिए तैयार किया गया है।  

    MG Comet EV

    • कॉमेट ईवी की प्राइस 7.98 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 

    • यह गाड़ी तीन वेरिएंट्स पेस, प्ले और प्लश में उपलब्ध है। 

    • इसमें 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर तक की है। 

    • एमजी कॉमेट ईवी की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी, जबकि कंपनी इसकी डिलीवरी 22 मई से देनी शुरू करेगी। 

    एमजी कॉमेट ईवी को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने पिछले महीने इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया था, लेकिन अब इस गाड़ी के बाकी दो वेरिएंट्स की कीमतें भी सामने आ गई है। यह एक 4-सीटर इलेक्ट्रिक कार है जिसे खासकर सिटी में चलाने के हिसाब से तैयार किया गया है। अब नज़र डालते हैं एमजी कॉमेट ईवी की वेरिएंट-वाइज़ कीमतों पर :-  

    प्राइस 

    MG Comet EV Front

    वेरिएंट 

    कीमत 

    पेस 

    7.98 लाख रुपए 

    प्ले 

    9.28 लाख रुपए 

    प्लश 

    9.98 लाख रुपए 

    * सभी इंट्रोडक्ट्री कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

    एमजी का कहना है कि यह इंट्रोडक्ट्री कीमतें पहली 5,000 बुकिंग पर ही लागू रहेंगी। कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग 15 मई से लेनी शुरू करेगी, जबकि इसकी डिलीवरी 22 मई से शुरू होगी। इस गाड़ी के प्री-रजिस्ट्रेशन ओपन हो चुके हैं। 

    पावरट्रेन 

    MG Comet EV

    कॉमेट ईवी में 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह एक रियर-व्हील-ड्राइव कार है। सिंगल चार्ज पर यह अल्ट्रा कॉम्पेक्ट ईवी 230 किलोमीटर की रेंज तय करती है।

    फीचर्स व सेफ्टी 

    MG Comet EV Cabinइस छोटी इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल-इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट दी गई हैं।

    रियर पार्किंग कैमरा और डिजिटल की जैसे फीचर्स इसमें केवल टॉप वेरिएंट के साथ ही मिल सकेंगे।  

    मुकाबला 

    MG Comet EV

    सेगमेंट में इस 2-डोर ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा। भारत में टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपए से 11.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि सिट्रोएन ईसी3 की प्राइस 11.50 लाख रुपए से शुरू होकर 12.76 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

    यह भी पढ़ें : एमजी कॉमेट ईवी को इन एसेसरीज और कस्टमाइजेशन पैक्स से बनाएं और भी खास

    was this article helpful ?

    एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on एमजी कॉमेट ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience