• English
  • Login / Register

एमजी कॉमेट ईवी को इन एसेसरीज और कस्टमाइजेशन पैक्स से बनाएं और भी खास

प्रकाशित: मई 02, 2023 05:21 pm । स्तुतिएमजी कॉमेट ईवी

  • 457 Views
  • Write a कमेंट

एमजी मोटर्स इस अल्ट्रा कॉम्पेक्ट 2-डोर इलेक्ट्रिक कार के साथ कई सारे कस्टमाइज़ेशन पैक्स और एसेसरीज की पेशकश कर रही है

MG Comet EV

एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 7.98 लाख रुपए रखी गई है। एमजी इस इलेक्ट्रिक कार की ऑफिशियल बुकिंग 15 मई से लेना शुरू करेगी, वहीं इसकी डिलीवरी अगले महीने से मिलेगी। कॉमेट ईवी से जुड़ी करीब सभी जानकारियां सामने आ चुकी है, लेकिन इसकी वेरिएंट-वाइज़ प्राइस लिस्ट से पर्दा उठना फिलहाल बाकी है।

कंपनी कॉमेट ईवी के साथ 15 कस्टमाइज़ेशन ऑप्शंस की पेशकश कर रही है, जिनमें केवल एक्सेसरीज़ और कलर ऑप्शंस ही नहीं, बल्कि स्टिकर पैक्स भी शामिल हैं। यदि आप अपनी अल्ट्रा कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को अपने अनुसार कस्टमाइज़ करके ज्यादा ख़ास बनाना चाहते हैं तो ऐसे में इस गाड़ी के साथ मिलने वाले इन एसेसरीज पैक्स को चुन सकते हैं:

इस तरह करें कॉमेट ईवी को कस्टमाइज

एडिशन  

कॉमेट एलआईटी पैक्स 

ग्राफिक ऑप्शंस 

स्टिकर पैक्स 

अल-ला कार्टे (एसेसरीज)

गेमर एडिशन 

बीच बे पैक 

वान्डर्लस्ट

यूथ 

फंक्शनल व यूटिलिटी  

नाइट कैफ़े 

सनडाउनर पैक 

इमोटिकॉन 

ड्रिप एडिशन 

ब्रेक लाइन पैटर्न 

ब्लॉसम 

की पर्सनलाइज़ेशन 

सेरेनिटी पैक 

फ्लॉरेस्टा 

एस्ट्रोनॉट 

फ्लेक्स पैक 

स्पेस 

जैसा की आप ऊपर दी गई टेबल में देख सकते हैं, इन कस्टमाइज़ेशन ऑप्शंस को पांच केटेगरी में बांटा गया है। यह ऑप्शंस चुने गए एक्सटीरियर पेंट कलर पर निर्भर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एमजी कॉमेट ईवी में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन  

एडिशन और कॉमेट एलआईटी पैक्स की खूबियां

एडिशन और एलआईटी पैक ऑप्शंस के तहत कॉमेट ईवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम में कुछ बदलाव शामिल हैं। एक्सटीरियर के लिए इसमें बोनट पर गार्निश, साइड मोल्डिंग, स्किड प्लेट, डोर एज प्रोटेक्शन, बंपर प्रोटेक्टर, फॉग लाइट्स, डोर हैंडल और व्हील कवर जैसी एसेसरीज़ मिलती है, जबकि इंटीरियर में होने वाले बदलावों में थीम स्टीयरिंग व्हील कवर, सीट कवर, फ्लोर मैट और इंटीरियर इंसर्ट (चुने गए पैक पर निर्भर करती है) शामिल हैं। चलिए अब नज़र डालते हैं इस गाड़ी के साथ मिलने वाले अलग-अलग पैक्स पर:

गेमर एडिशन

MG Comet EV Gamer Edition

इस पैकेज में ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर थीम को अपनाया गया है, क्योंकि इन सभी कलर ऑप्शंस को अक्सर गेमिंग से जोड़ा जाता है। यहां बेस कलर एमजी का स्टारी नाइट ब्लैक है। कॉमेट ईवी के ड्रिप एडिशन पैकेज का खुलासा होना फिलहाल बाकी है।

कॉमेट एलआईटी पैक्स

  • बीच बे पैक (सियान कूल ब्लू थीम)

MG Comet EV Beach Bay Pack

बीच बे पैक के तहत कॉमेट ईवी में बेस व्हाइट बॉडी कलर पर ब्राइट सियान हाइलाइट्स मिलेंगे जो इसे अच्छा कॉन्ट्रास्ट देंगे, जबकि इसमें डेकल्स को पीछे की तरफ दिया जाएगा। इस पैकेज के तहत कॉमेट ईवी में कुछ साइड क्लैडिंग भी मिल सकेगी।

  • सनडाउनर पैक (इवनिंग ऑरेंज कलर थीम)

MG Comet EV Sundowner Pack

बीच बे पैक की तरह ही इस पैक के साथ भी बेस बॉडी कलर पर कुछ कॉन्ट्रास्ट-कलर एलिमेंट्स मिलेंगे। इसमें यूनीक एप्पल ग्रीन बॉडी कलर को बेस वेरिएंट के तौर पर चुना गया है।

  • सेरेनिटी पैक (एप्पल ग्रीन कलर थीम)

MG Comet EV Serenity Pack  

यह व्हाइट बेस बॉडी कलर पर बेस्ड दूसरा पैक है जिसमें मिंटी ग्रीन कॉन्ट्रास्ट कलर मिलेगा। यह इस कार के साथ मिलने वाले एप्पल ग्रीन शेड से काफी हद तक मिलता जुलता है।

  • फ्लेक्स पैक (संगिया रेड कलर थीम)

MG Comet EV Flex Pack 

एमजी कॉमेट ईवी के साथ मिलने वाला यह आखिरी ग्राफ़िक पैक है। यह ब्लैक बॉडी कलर पर बेस्ड है जिसके साथ कई सारे एलिमेंट्स स्पोर्टी रेड कॉन्ट्रास्ट कलर में मिलेंगे।

ग्राफ़िक ऑप्शंस

एमजी ने कॉमेट ईवी के साथ मिलने वाले दो डिज़ाइन पैटर्न वॉन्डरलस्ट और ब्रेक लाइन पैटर्न की भी डिटेल साझा है जिसे दो सब-केटेगरी में बांटा गया है। यहां देखें इस गाड़ी के साथ मिलने वाले डिज़ाइन पैटर्न की डिटेल्स:

  • वॉन्डरलस्ट डिज़ाइन 1

MG Comet EV Wanderlust Design 1

  • वॉन्डरलस्ट डिज़ाइन 2

MG Comet EV Wanderlust Design 2

  • ब्रेकलाइन पैटर्न डिज़ाइन 1

MG Comet EV Break Line Pattern

  • ब्रेकलाइन पैटर्न डिज़ाइन 2

MG Comet EV Break Line Pattern 2

स्टिकर ऑप्शंस

एमजी कॉमेट ईवी के साथ सात अलग-अलग स्टिकर ऑप्शंस दिए जा रहे हैं, जो कार के एक्सटीरियर कलर पर निर्भर करते हैं। तस्वीरों में देखें इस गाड़ी के साथ मिलने वाले सभी स्टिकर ऑप्शंस:

  • यूथ

MG Comet EV Youth Sticker

  • नाइट कैफ़े

MG Comet EV Night Cafe Sticker

  • इमोटिकॉन

MG Comet EV Emoticon Sticker

  • ब्लॉसम 

MG Comet EV Blossom Sticker

  • फ्लॉरेस्टा

MG Comet EV Floresta Sticker

  • एस्ट्रोनॉट

MG Comet EV Astronaut Sticker

  • स्पेस 

MG Comet EV Space Sticker

इन स्टिकर पैक्स को बेस कलर से अलग रखा गया है।

यह भी पढ़ें: एमजी कॉमेट ईवी की टेस्ट ड्राइव हुई शुरू

अल-ला कार्टे (एसेसरीज)

एमजी कॉमेट ईवी के एक्सटीरियर व इंटीरियर को अलग-अलग स्टाइल एलिमेंट्स के जरिये एक्सेसराइज़ भी किया जा सकता है। नीचे दी गई टेबल में देखें इस गाड़ी के साथ दी जा रही एसेसरीज़ की लिस्ट:  

  • फंक्शनल व यूटिलिटी 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

क्रोम टेलगेट गार्निश

3-डी मैट 

क्रोम टेल लैंप गार्निश  

कारपेट मैट

क्रोम ओआरवीएम गार्निश

 

क्रोम हेडलैंप गार्निश

एमजी हुड ब्रांडिंग

क्रोम हुड गार्निश

फ्रंट और रियर फॉग लैंप गार्निश

डोर वाइज़र 

डोर साइड क्लैडिंग

व्हील आर्क क्लैडिंग

मड फ्लैप्स 

MG Comet EV Accessories

  • की पर्सनलाइज़ेशन  

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

रूफ बॉक्स 

वायरलेस मैगसेफ़ चार्जर

 

फ्रंट पैसेंजर के लिए आर्मरेस्ट

फ्रंट स्टोरेज शेल्फ 

MG Comet EV Accessories

  • कार की पर्सनलाइज़ेशन 

कस्टमर्स दो अलग-अलग डिज़ाइन वाली कार की में से किसी एक को चुन सकते हैं। यह पांच अलग-अलग कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

MG Comet Key Customisations

पर्सनलाइज़ेशन के तौर पर ग्राहक टीपीयू से बने की कवर पर अपना नाम भी लिखवा सकते हैं।

इन कस्टमाइज़ेशन पैक्स की कीमतें फिलहाल सामने आनी बाकी है। अनुमान है कि कंपनी मई में इस गाड़ी की वेरिएंट-वाइज़ कीमतों से पर्दा उठाने के बाद इन कस्टमाइज़ेशन पैक्स की प्राइस साझा कर सकती है। आप एमजी कॉमेट ईवी के साथ कौनसा एसेसरी पैक चुनना पसंद करेंगे, हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

यह भी देखेंः एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience