सिट्रोएन ईसी3 भारत में हुई लॉन्च: फुल चार्ज में 320 किलोमीटर की देगी रेंज, कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: फरवरी 27, 2023 04:26 pm | सोनू | सिट्र ोएन ईसी3
- 749 Views
- Write a कमेंट
ईसी3 दो वेरिएंट लाइव और फील में उपलब्ध है।
- इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.43 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच है।
- इसमें 10-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसकी प्राइस आईसीई पावर्ड वर्जन से 5.5 लाख रुपये से भी ज्यादा है।
सिट्रोएन ने ईसी3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सी3 का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसे ईसी3 नाम से पेश किया गया है। यह दो वेरिएंट्सः लाइव और फील में उपलब्ध है।
यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः
वेरिएंट |
कीमत (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) |
लाइव |
11.50 लाख रुपये |
फील |
12.13 लाख रुपये |
फील वाइब पैक |
12.28 लाख रुपये |
फील ड्यूल टोन वाइब पैक |
12.43 लाख रुपये |
टाटा टियागो ईवी के एंट्री-लेवल लॉन्ग-रेंज वेरिएंट से कंपेरिजन करें तो ईसी3 की शुरुआती कीमत 1.31 लाख रुपये ज्यादा है। वहीं पेट्रोल पावर्ड सी3 से यह 5.5 लाख रुपये से भी ज्यादा महंगी है। सिट्रोएन ईसी3 की डिलीवरी जल्द शुरू हो सकती है और कंपनी ग्राहकों का फैक्ट्री से सीधे घर पर कार की डिलीवरी का ऑप्शन दे रही है।
रेंज, पावर और चार्जिंग
सिट्रोएन ईसी3 में 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर है। इस इलेक्ट्रिक कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 57पीएस की पावर और 143एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह फ्रंट व्हील ड्राइव कार है। इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है। 15एम्पियर सॉकेट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 10 घंटा 30 मिनट लगते हैं, जबकि डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी महज 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
फीचर्स
सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक कार में सभी जरूरी फीचर दिए गए हैं जिनमें मैनुअल एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑल पावर विंडो शामिल है। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को ग्राहक सात साल के सब्सक्रिप्शन पीरियड पर भी ले सकते हैं। इसमें पेट्रोल पावर्ड सी3 के मुकाबले कोई अतिरिक्त फीचर नहीं दिए गए हैं।
वारंटी कवरेज
ईसी3 कार की बैटरी पर कंपनी 7 साल या 1.4 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है, जो कि टाटा की इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पर दी जा रही 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी से कम है। इसकी इलेक्टिरक मोटर पर 5 साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है जबकि गाड़ी पर तीन साल या 1.25 लाख किलोमीटर की वारंट मिल रही है। सिट्रोएन ईसी3 के साथ 7 साल या दो लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी की भी पेशकश कर रही है।
कंपेरिजन
सिट्रोएन ईसी3 का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और टिगॉर ईवी से है। यह टाटा नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स और महिंद्रा एक्सयूवी400 से काफी सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। सिट्रोएन ने ईसी3 को टैक्सी ऑपरेटर्स के लिए पेश किया है जिसका मुकाबला टाटा की टिगॉर ईवी एक्सप्रेस-टी से है।
यह भी देखेंः सिट्रोएन ईसी3 ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful