• English
  • Login / Register

भारत में उपलब्ध 7 सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: जुलाई 15, 2024 06:58 pm । भानुएमजी कॉमेट ईवी

  • 569 Views
  • Write a कमेंट

देश में बढ़ती पेट्रोल/डीजल की कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक कारों की संख्या काफी बढ़़ रही है। ओनरशिप कॉस्ट कम होने और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अपना रहे हैं जिनमें काफी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारें भी उपलब्ध है। यदि आप भी कोई अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आगे डालिए एक नजर भारत में उपलब्ध सबसे अफोर्डेेबल इलेक्ट्रिक कारों पर:

एमजी कॉमेट ईवी

MG Comet EV

प्राइस रेंज

6.99 लाख रुपये से लेकर  9.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

सिटी में आसानी से ड्राइव करने के लिए यदि आप कोई कार ढूंढ रहे हैं तो एमजी कॉमेट ईवी आपके लिए काफी बेहतर कार रहेगी ​जिसका साइज काफी कॉम्पैक्ट है। 2023 में लॉन्च हुई एमजी कॉम्पैक्ट ईवी एक 3 डोर माइक्रो इलेक्ट्रिक हैचबैक है जिसमें 17.3 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जिसकी क्लेम्ड रेंज 230 किलोमीटर है। 


पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन

एमजी कॉमेट ईवी

बैटरी पैक

17.3 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

पावर/टॉर्क

42 पीएस/ 110 एनएम

क्लेम्ड रेंज

230 किलोमीटर

चार्जिंट टाइम

3.5 घंटे (7.4 केडब्ल्यू चार्जर) / 7 घंटे (3.3 केडब्ल्यू चार्जर)

इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और/एप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 12 वी पावर आउटलेट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और की लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस),इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,हिल होल्ड असिस्ट,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेेक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और एक रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा टियागो ईवी

Tata Tiago EV long term review

प्राइस रेंज

7.99 लाख रुपये से लेकर  11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

टियागो ईवी टाटा मोटर की एंट्री लेवल ऑल इलेक्ट्रिक कार है। ये एमजी कॉमेट ईवी का एक विकल्प है और 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली एकमात्र कार है। इसमें 2 तरह के पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं और इसकी क्लेम्ड रेंज 315 किलोमीटर है और ये डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज की जा सकती है जो 58 मिनट में इसे 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।

पावर स्पेसिफिकेशन

टाटा टियागो ईवी

बैटरी पैक

19.2 केडब्ल्यूएच

24 केडब्ल्यूएच

पावर/टॉर्क

61 पीएस/ 110 एनएम

75 पीएस/ 114 एनएम

क्लेम्ड रेंज

250 किलोमीटर

315 किलोमीटर

चार्जिंट टाइम

2.6 घंटे (7.2 केडब्ल्यू चार्जर) / 6.9 घंटे (3.3 केडब्ल्यू चार्जर) / 58 मिनट (डीसी फास्ट चार्जर)

3.6 घंटे (7.2 केडब्ल्यू चार्जर) / 8.7 घंटे (3.3 केडब्ल्यू चार्जर) / 58 मिनट (डीसी फास्ट चार्जर)

टियागो ईवी में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रेन सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग के साथ एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

टाटा पंच ईवी

Tata Punch EV Front

प्राइस रेंज

10.99 लाख रुपये से लेकर  15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

जनवरी 2024 में टाटा पंच माइक्रो एसयूवी का ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च हुआ था। ये टाटा के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो की पहली कार है जिसे नए एक्टि.ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। पंच ईवी में 2 तरह के बैटरी पैक: 25 केडब्ल्यूएच और 35 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिए गए हैं जिसके 35 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक की क्लेम्ड रेंज 421 किलोमीटर है। 

पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन

टाटा पंच ईवी

बैटरी पैक

25 केडब्ल्यूएच

35 केडब्ल्यूएच

पावर/टॉर्क

82 पीएस/ 114 एनएम

122 पीएस/ 190 एनएम

क्लेम्ड रेंज

315 किलोमीटर

421 किलोमीटर

चार्जिंट टाइम

3.6 घंटे (7.2 केडब्ल्यू चार्जर) / 9.4 घंटे (3.3 केडब्ल्यू चार्जर) / 56 मिनट (डीसी फास्ट चार्जर)

5 घंटे (7.2 केडब्ल्यू चार्जर) / 13.5 घंटे (3.3 केडब्ल्यू चार्जर) / 56 मिनट (डीसी फास्ट चार्जर)

पंच ईवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर के साथ एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सिट्रोएन ईसी3 ईवी

प्राइस रेंज

12.76 लाख रुपये से लेकर  13.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

ईसी3 भारत में सिट्रोएन की पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच ईवी है और ये टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी का प्रीमियम विकल्प है। ​इसका डिजाइन सी3 हैचबैक जैसा ही है। इसमें 29.2 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 57 पीएस है और इसकी क्लेम्ड रेंज 320 किलोमीटर है। 

पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन

सिट्रोएन ईसी3 ईवी

बैटरी पैक

29.2 केडब्ल्यूएच

पावर/टॉर्क

57 पीएस/ 143 एनएम

क्लेम्ड रेंज

320 किलोमीटर

चार्जिंट टाइम

10.5 घंटे (3.3 केडब्ल्यू चार्जर) / 57 मिनट (डीसी फास्ट चार्जर)

सिट्रोएन ईसी3 इलेक्ट्रिक कार में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री,हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग और पार्किंग सेंसर के साथ एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

टाटा टिगॉर ईवी

Tata Tigor EV

प्राइस रेंज

12.49 लाख रुपये से लेकर  13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

टाटा टिगॉर ईवी कंपनी की टियागो ईवी का एक सेडान वर्जन है जिसकी सीधा मुकाबला किसी कार से नहीं है। इसके एक्सटीरियर में ब्लू इंसर्ट्स और ईवी की बैजिंग दी गई है जिससे ये टिगॉर के पेट्रोल/डीजल मॉडल से अलग नजर आती है। टिगॉर ईवी में 26 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और इसका पावर आउटपुट 75 पीएस है और इसकी क्लेम्ड रेंज 315 किलोमीटर है। 

पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन

टाटा टिगॉर ईवी

बैटरी पैक

26 केडब्ल्यूएच

पावर/टॉर्क

75 पीएस/ 170 एनएम

क्लेम्ड रेंज

315 किलोमीटर

चार्जिंट टाइम

9.4 घंटे (3.3 केडब्ल्यू चार्जर) / 59 मिनट (डीसी फास्ट चार्जर)

फीचर्स की बात करें तो टिगॉर ईवी में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रेन सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग सेंसर के साथ एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

टाटा नेक्सन ईवी

Tata Nexon EV

प्राइस रेंज

14.49 लाख रुपये से लेकर  19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

यदि आप सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक इलेक्ट्रिक कार ढूंढ रहे हैं तो आपको इसमें केवल एकमात्र ऑप्शन टाटा नेक्सन ईवी का ही मिलेगा। 2023 की दूसरी छमाही में नेक्सन ईवी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया गया जिसमें कनेक्टेड हेडलाइट्स और टेललाइट्स सेटअप के साथ साथ 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। टाटा नेक्सन ईवी में 2 पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं और इसकी क्लेम्ड रेंज 465 किलोमीटर है। 

पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन

टाटा नेक्सन ईवी

बैटरी पैक

30 केडब्ल्यूएच

40.5 केडब्ल्यूएच

पावर/टॉर्क

129 पीएस/ 215 एनएम

143 पीएस/ 215 एनएम

क्लेम्ड रेंज

325 किलोमीटर

465 किलोमीटर

चार्जिंट टाइम

4.3 घंटे (7.2 केडब्ल्यू चार्जर) / 10.5 घंटे (3.3 केडब्ल्यू चार्जर) / 56 मिनट (डीसी फास्ट चार्जर)

6 घंटे (7.2 केडब्ल्यू चार्जर) / 15 घंटे (3.3 केडब्ल्यू चार्जर) / 56 मिनट (डीसी फास्ट चार्जर)

नेक्सन ईवी में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट माउंट और ऑटो होल्ड के साथ पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

महिंद्रा एक्सयूवी400

प्राइस रेंज

15.49 लाख रुपये से लेकर  19.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

इस लिस्ट में महिंद्रा एक्सयूवी400 इस लिस्ट का आखिरी मॉडल है। इसे हाल ही में वेरिएंट और फीचर अपडेट दिए गए हैं जिनमें नई केबिन थीम,बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी चीजें शामिल है। इसमें दो तरह के बैटरी पैक 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.5केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसमें 150 पीएस पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी क्लेम्ड रेंज 465 किलोमीटर है। 

पावरट्रेन स्पेसिफिकेशंस

महिंद्रा एक्सयूवी400

बैटरी पैक

34.5 केडब्ल्यूएच

39.5 केडब्ल्यूएच

पावर/टॉर्क

150 पीएस/ 310 एनएम

150 पीएस/ 310 एनएम

क्लेम्ड रेंज

375 किलोमीटर

456 किलोमीटर

चार्जिंट टाइम

6.5 घंटे (7.4 केडब्ल्यू चार्जर) / 13.5 घंटे (3.3 केडब्ल्यू चार्जर) / 50 मिनट (डीसी फास्ट चार्जर)

6.5 घंटे (7.4 केडब्ल्यू चार्जर) / 13.5 घंटे (3.3 केडब्ल्यू चार्जर) / 50 मिनट (डीसी फास्ट चार्जर)

इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

तो ये थे भारत में उपलब्ध 7 सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स। आपको कौनसा है पसंद?कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं। 

was this article helpful ?

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience