ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक भारत में हुई लॉन्च , कीमत 51.43 लाख रुपए से शुरू

प्रकाशित: फरवरी 13, 2023 02:41 pm । स्तुतिऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक

  • 819 Views
  • Write a कमेंट

यह एसयूवी कार सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है। इस गाड़ी के साथ एस-लाइन एक्सटीरियर पैकेज की पेशकश भी की जा रही है। 

Audi Q3 Sportback

  • इस एसयूवी-कूपे कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है। 

  • इसकी डिज़ाइन में हुए बदलावों में स्लोपिंग रूफलाइन, नए डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल और नए 18-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं। 

  • ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक ग्लास रूफ और पावर्ड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

  • इस एसयूवी कार की बुकिंग फिलहाल जारी है। 

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक भारत में लॉन्च हो गई है। यह भारतीय बाजार की पहली कूपे-स्टाइल कॉम्पेक्ट लग्ज़री एसयूवी कार है। यह एसयूवी-कूपे कार सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट में ही उपलब्ध है। रेगुलर क्यू3 के मुकाबले इसमें कोई मेकेनिकल अपग्रेड नहीं किए गए हैं। 

कीमत

Audi Q3 Sportback

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक टेक्नोलॉजी + एस-लाइन  

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक

अंतर 

51.43 लाख रुपए 

50.39 लाख रुपए 

1.04 लाख रुपए 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं। 

स्पोर्टी ऑडी क्यू3 की कीमत रेगुलर क्यू3 के मुकाबले लगभग एक लाख रुपए ज्यादा रखी गई है। इस लिहाज से रेगुलर क्यू3 का एंट्री लेवल वेरिएंट इससे 5.5 लाख रुपए ज्यादा सस्ता है। 

डिज़ाइन में क्या हुए हैं बदलाव?

Audi Q3 Sportback Rear

रेगुलर क्यू3 की तुलना में ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक में सबसे बड़ा बदलाव पीछे की तरफ देखने को मिलता है। पीछे की साइड इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है और इसकी रियर प्रोफाइल थोड़ी उभरी हुई है। इस कार में नए डिज़ाइन का रियर बंपर भी दिया गया है। पीछे से देखने पर इसकी स्पोर्टी शेप साफ तौर पर नज़र आती है। 

Audi Q3 Sportback Front

इस एसयूवी कूपे-कार में आगे की तरफ हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ग्रिल, मॉडिफाइड एयर डैम, नए डिज़ाइन का फ्रंट बंपर और नए 5-स्पोक 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।  ज्यादा स्पोर्टी लुक देने के लिए कंपनी इस कार के साथ एस-लाइन एक्सटीरियर पैकेज की पेशकश भी कर रही है। 

यह भी पढ़ें ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की बुकिंग हुई शुरू, जानिए क्या कुछ मिलेगा इसमें खास

रेगुलर मॉडल वाली पावरट्रेन 

Audi Q3 Sportback

इस गाड़ी की पावरट्रेन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें स्टैंडर्ड क्यू3 वाला ही 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच गियरबॉक्स) और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक कार 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार को महज 7.3 सेकंड में तय कर लेती है।   

एक जैसे फीचर्स 

Audi Q3 Sportback Cabin

स्पोर्टबैक कार रेगुलर ऑडी क्यू3 के टॉप वेरिएंट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसमें 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (12.3-इंच ऑप्शनल) और 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Audi Q3 Sportback Climate Control

इसके अलावा इस गाड़ी में फोर-वे लंबर सपोर्ट के साथ पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 180 वॉट 10-स्पीकर म्यूज़िक सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। 

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आइएसोफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज और रियर पार्किंग कैमरा दिए गए हैं। 

इनसे होगा मुकाबला 

Audi Q3 Sportback

भारत में ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। लेकिन, इसका कम्पेरिज़न अपकमिंग वॉल्वो सी40 से जरूर होगा। यह मर्सिडीज़ बेंज जीएलए, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और वोल्वो एक्ससी40 के मुकाबले एक अच्छा ऑप्शन है।   

यह भी पढ़ें महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी दे सकती है थार को कड़ी टक्कर, जानिए इसके बारे में

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience