ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की बुकिंग हुई शुरू, जानिए क्या कुछ मिलेगा इसमें खास
प्रकाशित: फरवरी 06, 2023 05:24 pm । स्तुति । ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक
- 348 Views
- Write a कमेंट
स्टैंडर्ड ऑडी क्यू3 एसयूवी के कूपे वर्जन को केवल एक टेक्नोलॉजी वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
- ऑडी अपनी क्यू3 स्पोर्टबैक को भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है।
- इस एसयूवी कूपे कार की बुकिंग दो लाख रुपए के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो गई है।
- इसका एक्सटीरियर व इंटीरियर स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसकी डिज़ाइनिंग में कई हल्के-फुल्के बदलाव जरूर किए गए हैं।
- ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक में 10.1-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इस कार में रेगुलर क्यू3 एसयूवी वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन भी दी गई है।
- भारत में इस गाड़ी की प्राइस 50 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) रखी जा सकती है।
ऑडी ने क्यू3 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू कर दी है। यह रेगुलर क्यू3 एसयूवी का स्पोर्टी वर्जन है। इच्छुक ग्राहक इसे 2 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। इसे केवल एक फीचर लोडेड टेक्नोलॉजी वेरिएंट में पेश किया जएगा।
रेगुलर क्यू3 एसयूवी जैसी डिज़ाइन
ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की डिज़ाइन स्टैंडर्ड क्यू3 एसयूवी जैसी ही लगती है। फर्क केवल इतना है कि इसमें आगे की तरफ मॉडिफाइड ग्रिल दी गई है जिस पर अब वर्टिकल स्लेट्स की बजाए हनीकॉम्ब पैटर्न मिलता है। इस कार में आगे दी गई ग्रिल और एयर डैम (एसयूवी कूपे में हल्के-फुल्के मॉडिफाइड) के आसपास सिल्वर फिनिश अभी भी मिलती है, साथ ही इसमें रेगुलर मॉडल जैसा ही एलईडी हेडलाइट सेटअप भी दिया गया है। क्यू3 स्पोर्टबैक कार में आगे की तरफ नया बंपर भी दिया गया है।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें सबसे बड़ा अंतर स्लोपिंग रूफलाइन का देखने को मिलता है। ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक कार में 5-स्पोक 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें उभरी हुई विंडशील्ड और मॉडिफाइड बंपर दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड एसयूवी वाली ही एलईडी टेललाइटें भी दी गई हैं।
ज्यादा स्पोर्टी लुक के लिए कंपनी इस कूपे एसयूवी के साथ एस-लाइन एक्सटीरियर पैकेज की पेशकश भी कर रही है। क्यू3 स्पोर्टबैक कार के भारतीय वर्जन को पांच कलर ऑप्शंस: टर्बो ब्लू, मिथोस ब्लैक, क्रोनोस ग्रे, नवर्रा ब्लू और ग्लेशियर व्हाइट में पेश किया जाएगा।
केबिन व टेक्नोलॉजी
क्यू3 स्पोर्टबैक कार का केबिन लेआउट स्टैंडर्ड मॉडल से मिलता जुलता है। इसमें भी रेगुलर मॉडल की तरह ही ड्यूल डिस्प्ले सेटअप और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल स्विच दिए गए हैं। यह कार दो इंटीरियर कलर ऑप्शंस ओकापी ब्राउन और पर्ल बेज में आएगी।
इस कूपे एसयूवी कार में 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (12.3-इंच ऑप्शनल) और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें लंबर सपोर्ट के साथ पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 180 वॉट 10-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर भी मिलेंगे।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रिवर्सिंग कैमरा दिए जाएंगे।
पावरट्रेन
ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक कार में मौजूदा मॉडल वाला ही 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स दिया गया है जो चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को 7.3 सेकंड में तय करने में सक्षम है।
अनुमानित कीमत, लॉन्च डेट व मुकाबला
अनुमान है कि क्यू3 स्पोर्टबैक को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसकी प्राइस 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं होगा, लेकिन यह कूपे एसयूवी मर्सिडीज़ बेंज जीएलए, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और वोल्वो एक्ससी40 के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी ऑप्शन जरूर साबित होगी।