• English
  • Login / Register

जून 2024 से भारत में महंगी होने जा रही हैं ऑडी की कारें, जानिए कितना होगा इजाफा

प्रकाशित: अप्रैल 25, 2024 07:29 pm । भानुऑडी ए4

  • 563 Views
  • Write a कमेंट

Audi Q3 Logo

जर्मन लग्जरी कार मेकर ऑडी ने अपने इंडियन पोर्टफोलियो में मौजूद सभी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है जो कि जून 2024 से प्रभावी रूप से लागू हो जाएगी। ज2024 में ऐसा दूसरी बार होने जा रहा है जब ऑडी की कारों की कीमत बढ़ाई जा रही हैं और इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2024 में अपनी कारों की कीमत बढ़ाई थी। 

कीमत बढ़ाए जाने के पीछे ये हैं कारण

Audi Q3

ऑडी के अनुसार कंपनी की कारों की कीमत 2 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी। हालांकि ये बढ़ी हुई कीमत कितने समय तक लागू रहेगी ये मॉडल पर निर्भर रहेगा। कीमत बढ़ाने के पीछे  ट्रांसपोर्टेशन और इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला दिया जा रहा है जिसका असर ग्राहकों पर भी पड़ेगा। 

कीमत बढ़ाने को लेकर ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ' ट्रांसपोर्ट और इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण 1 जून 2024 से कंपनी को अपनी कारों की कीमत में 2 प्रतिशत का इजाफा करना पड़ रहा है। ये फैसला ऑडी इंडिया और डीलर पार्टनर्स की ग्रोथ के लिए ही लिया गया है। साथ ही हमनें हमेशा की तरह कम से कम कॉस्ट बढ़ाने की कोशिश की है ताकि हमारे ग्राहकों पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़े। '

ऑडी की कारों की मौजूदा कीमत 

भारत में उपलब्ध ऑडी कारों की मौजूदा कीमत कुछ इस प्रकार से है:

मॉडल 

प्राइस रेंज

सेडान

ऑडी ए4

45.34 लाख रुपये से लेकर 53.77 लाख रुपये

ऑडी ए6

64.09 लाख रुपये से लेकर 70.44 लाख रुपये

ऑडी ए8एल

1.34 करोड़ रुपये से 1.64 करोड़ रुपये

एसयूवी

ऑडी क्यू3

43.81 लाख रुपये से लेकर 53.17 लाख रुपये

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक

54.22 लाख रुपये

ऑडी क्यू5

65.18 लाख रुपये से लेकर 70.45 लाख रुपये

ऑडी क्यू7

86.92 लाख रुपये से लेकर 94.45 लाख रुपये

ऑडी क्यू8

1.07 करोड़ रुपये से 1.43 करोड़ रुपये

परफॉर्मेंस मॉडल

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक

75.80 लाख रुपये

ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक

1.13 करोड़ रुपये

ऑडी आरएस क्यू8

2.22 करोड़ रुपये

ईवी

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन

1.15 करोड़ रुपये से 1.27 करोड़ रुपये

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक

1.19 करोड़ रुपये से 1.32 करोड़ रुपये

ऑडी ई-ट्रॉन जीटी

1.72 करोड़ रुपये से 1.95 करोड़ रुपये

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

Audi Q6 e-tron front
ऑडी के भारत में करीब 14 मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनमें से तीन इलेक्ट्रिक कारें हैं। भविष्य में कंपनी हाल ही में पेश की गई ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी भारत में लॉन्च कर सकती है। क्यू6 ई-ट्रॉन के बारे में ज्यादा जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

was this article helpful ?

ऑडी ए4 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience