ऑडी की सभी कारें जनवरी 2022 से हो जाएंगी महंगी, तीन प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम
प्रकाशित: दिसंबर 03, 2021 12:28 pm । स्तुति । ऑडी ए4
- 1430 व्यूज़
- Write a कमेंट
- प्राइस इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कारों की कीमत बढ़ाई जाएगी।
- वर्तमान में ऑडी इंडिया के पोर्टफोलियो में 13 कारें मौजूद हैं जिनमें तीन ईवी शामिल हैं।
- इसकी प्राइस 43.69 लाख से 2.04 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
नए साल में कई कंपनियों ने अपनी कार की प्राइस बढ़ाने की योजना बनाई है। अब ऑडी इंडिया ने जानकारी दी है कि वह भी जनवरी 2022 से अपनी सभी कारों की कीमत बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने कीमतें बढ़ाने की वजह इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी बताई है।
ऑडी इंडिया के लाइनअप में सभी मॉडल्स की कीमतें तीन परसेंट तक बढ़ जाएंगी। वर्तमान में ऑडी के लाइनअप में 13 कारें मौजूद हैं जिनमें ए4, ए6, ए8 एल, क्यू2, क्यू5, क्यू8, आरएस क्यू8, एस5 स्पोर्टबैक, आरएस 5 स्पोर्टबैक, आरएस 7, ई-ट्रोन एसयूवी, ई-ट्रोन जीटी और आरएस ई-ट्रोन जीटी शामिल हैं।
यहां देखें ऑडी कारों की मौजूदा कीमतें:-
मॉडल |
प्राइस रेंज |
ए4 |
43.69 लाख रुपये से 47.61 लाख रुपये |
ए6 |
57.78 लाख रुपये से 62.65 लाख रुपये |
ए8 एल |
1.57 करोड़ रुपये |
क्यू2 |
34.99 लाख रुपये से 48.89 लाख रुपये |
क्यू5 |
58.93 लाख रुपये से 63.77 लाख रुपये |
क्यू8 |
99.9 लाख रुपये से 1.36 करोड़ रुपये |
आरएस क्यू8 |
2.09 करोड़ रुपये |
एस5 स्पोर्टबैक |
80.49 लाख रुपये |
आर एस 5 स्पोर्टबैक |
1.05 करोड़ रुपये |
आर एस 7 स्पोर्टबैक |
2.16 करोड़ रुपये |
ई-ट्रोन एसयूवी |
1 करोड़ रुपये से 1.18 करोड़ रुपये |
ई-ट्रोन जीटी |
1.79 करोड़ रुपये |
ई-ट्रोन आरएस जीटी |
2.04 करोड़ रुपये |
ऑडी ने ई-ट्रोन जीटी सेडान कार और फेसलिफ्ट क्यू5 को सितंबर 2021 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इंटरनल कंब्शन इंजन (आईसीई) व्हीकल्स को ईवी में बदलना भी शुरू कर दिया है।
अगस्त 2021 में ऑडी ने बताया था कि उनके सभी मॉडल्स 2026 तक इलेक्ट्रिक हो जाएंगे। इसके अलावा ऑडी ने भारत सरकार से प्रीमियम वाहनों पर टैक्स कम करने की मांग भी की है।
- Renew Audi A4 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful