ऑडी ई-ट्रोन जीटी इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.79 करोड़ रुपये से शुरू
प्रकाशित: सितंबर 22, 2021 01:22 pm । सोनू । ऑडी ई-ट्रॉन जीटी
- 3.6K Views
- Write a कमेंट
इस इलेक्ट्रिक सेडान कार की डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर है।
- यह गाड़ी दो वेरिएंट्सः ई-ट्रोन जीटी और आरएस ई-ट्रोन जीटी में उपलब्ध है।
- इसके दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 1.79 करोड़ और 2.04 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।
- इसमें 93केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।
- इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 16-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।
भारत की पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान ऑडी ई-ट्रोन जीटी लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में पेश किया है जिनमें एक इसका परफॉर्मेंस फोकस आरएस वेरिएंट है। इसके दोनों वेरिएंट की प्राइस कुछ इस प्रकार हैः-
वेरिएंट |
प्राइस (एक्स-शोरूम) |
ई-ट्रोन जीटी |
1.79 करोड़ रुपये |
आरएस ई-ट्रोन जीटी |
2.04 करोड़ रुपये |
ई-ट्रोन जीटी में क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है। इसके दोनों एक्सल पर एक-एक मोटर फिट की गई है। इसमें लगी मोटर को 93केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। ऑडी ई-ट्रोन इलेक्ट्रिक सेडान के दोनों वेरिएंट की परफॉर्मेंस और रेंज कुछ इस प्रकार हैः-
ई-ट्रोन जीटी |
आरएस ई-ट्रोन जीटी |
|
पावर |
476PS (बूस्ट में 2.5 सेकंड के लिए 530 पीएस) |
598PS (बूस्ट में 2.5 सेकंड के लिए 646 पीएस) |
टॉर्क |
630 (बूस्ट मोड में 2.5 सेकंड के लिए 640 एनएम) |
830 एनएम |
टॉप स्पीड |
245 किलोमीटर प्रति घंटा |
250 किलोमीटर प्रति घंटा |
0-100 किलोमीटर प्रति घंटा |
4.1 सेकंड |
3.3 सेकंड |
रेंज |
500 किलोमीटर तक |
481 किलोमीटर तक |
ऑडी ई-ट्रोन जीटी एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। यह एक ड्राइव सेंट्रिक गाड़ी भी है और इसके लिए डैशबोर्ड लेआउट को ड्राइवर की पहुंच में रखा गया है। इसमें 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल के लिए अलग से डिस्प्ले नहीं दी गई है। ऑडी की दूसरी कारों की तरह इसमें भी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 12.3 इंच का डिजिटल कॉकपिट दिया गया है।
आरएस वेरिएंट में स्पोर्टी फील देने के लिए अलग डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील, रेड हाइलाइट्स, केबिन में आरएस बैजिंग और कुछ जगह कार्बन फाइबर टच दिया गया है।
यह भी पढ़ें : ऑडी की सभी कारें 2026 तक हो जाएंगी ऑल इलेक्ट्रिक
कंफर्ट के लिए ई-ट्रोन जीटी की फीचर लिस्ट में ड्राइवर असिस्ट सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास रूफ, ट्राइ-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और प्लश अपहोल्स्ट्री को शामिल किया गया है। स्पोर्टी कार वाला फील लाने के लिए इसमें कई ड्राइविंग मोड, अडेप्टिव सस्पेंशन और अलग-अलग लेवल की रिजनरेटिव ब्रेकिंग दी गई है।
ऑडी ई-ट्रोन जीटी पोर्श टायकन वाले आर्किटेक्चर पर बनी है। टायकन को भारत में 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का कंपेरिजन अपकमिंग मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस से होगा।
यह भी देखें: ऑडी ई-ट्रोन जीटी ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful