• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट ऑडी क्यू5 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 58.93 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: नवंबर 23, 2021 03:32 pm । स्तुतिऑडी क्यू5

  • 738 Views
  • Write a कमेंट

2021 Audi Q5 launched

  • 2021 ऑडी क्यू5 दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में आती है।
  • फेसलिफ्ट ऑडी क्यू5 में बड़ी फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है।
  • इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है।
  • भारत में इस एसयूवी कार की प्राइस 58.93 लाख रुपये से 63.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

भारत में फेसलिफ्ट ऑडी क्यू5 लॉन्च हो गई है। यह 5-सीटर एसयूवी कार दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है। इसमें केवल पेट्रोल इंजन ही दिया गया है।

लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस गाड़ी की 100 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली थी।

यहां देखें वेरिएंट वाइज़ कीमतें :-

वेरिएंट

कीमत

प्रीमियम प्लस

58.93 लाख रुपये

टेक्नोलॉजी

63.77 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।

2021 Audi Q5 front

2021 ऑडी क्यू5 कार अब ज्यादा स्पोर्टी लगती है। इसमें हनीकॉम्ब पैटर्न वाली बड़ी फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इसमें हुए बदलावों में नए हेडलैंप्स, ओएलईडी टेललैंप्स, नए 19-इंच अलॉय व्हील्स और नए डिज़ाइन के फ्रंट व रियर बंपर शामिल हैं। इस एसयूवी कार में पैनोरमिक सनरूफ और रूफ रेल्स  भी दिए गए हैं।

2021 Audi Q5 cabin

इसका केबिन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से मिलता जुलता है। 2021 क्यू5 के सेंटर कंसोल में ड्यूल डिस्प्ले सेटअप का अभाव है। इसमें लेटेस्ट 10.1-इंच एमएमआई इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा इसमें थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलैस फोन चार्जर, 19-स्पीकर बैंग एन्ड औल्यूफसन साउंड सिस्टम और पावर्ड फ्रंट सीटें मेमोरी फंक्शन के साथ (ड्राइवर सीट के लिए) दी गई हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें आठ एयरबैग, रिवर्स कैमरा और पार्किंग असिस्ट फीचर्स मिलते हैं।

2021 Audi Q5 engine

ऑडी ने इस कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (249 पीएस/370 एनएम) के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया है जो चारों पहियों तक पावर पहुंचाने में सक्षम है। यह गाड़ी छह ड्राइविंग मोड एफिशिएंसी, कम्फर्ट, डायनामिक, ऑफ़ रोड, ऑटो और इंडिविजुअल (सस्पेंशन के लिए डैम्पिंग कण्ट्रोल) के साथ आती है।

2021 Audi Q5 rear

भारत में फेसलिफ्ट क्यू5 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी, लेक्सस एनएक्स और वोल्वो एक्ससी60 से है।

यह भी देखें: ऑडी क्यू5 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी क्यू5 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on ऑडी क्यू5

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience