• English
  • Login / Register

2023 मर्सिडीज बेंज जीएलसी Vs ऑडी क्यू5 Vs बीएमडब्ल्यू एक्स3 Vs वोल्वो एक्ससी60: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: अगस्त 10, 2023 02:45 pm । स्तुतिमर्सिडीज जीएलसी

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

2023 Mercedes-Benz GLC vs Audi Q5, BMW X3, Volvo XC60: Price Comparison

सेकंड जनरेशन मर्सिडीज बेंज जीएलसी भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की कीमत 73.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। 2023 मर्सिडीज जीएलसी एसयूवी में नई स्टाइलिंग के अलावा पहले वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं, लेकिन इसमें अब इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी शामिल कर दी गई है।

2023 मर्सिडीज बेंज जीएलसी का मुकाबला ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी60 से है। कीमत के मोर्चे हमनें नई मर्सिडीज जीएलसी का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है जिसके बारे में जानेंगे आगे:

कीमत

मर्सिडीज बेंज जीएलसी

ऑडी क्यू5

बीएमडब्ल्यू एक्स3

वोल्वो एक्ससी60

 

 

 

बी5 अल्टीमेट - 67.50 लाख रुपये

एक्सड्राइव20डी - 68.50 लाख रुपये

 

टेक्नोलॉजी - 68.22  लाख रुपये

 

 

एक्सड्राइव20डी एम स्पोर्ट - 70.90 लाख रुपये

जीएलसी 300 -  73.5 लाख रुपये 

 

जीएलसी 220डी -  74.5 लाख रुपये

 

एक्सड्राइव एम40आई - 87.70 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

Mercedes-Benz GLC

  • 2023 मर्सिडीज-बेंज जीएलसी अपने पुराने वर्जन के मुकाबले 11 लाख रुपये ज्यादा महंगी है। सेगमेंट में इसकी शुरूआती कीमत सबसे ज्यादा है। ऑडी ए5, वोल्वो एक्ससी60 और बीएमडब्ल्यू एक्स3 (एम40आई वेरिएंट को छोड़कर) जैसी कारें नई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी से ज्यादा सस्ती है।
  • ऑडी क्यू5 का टॉप टेक्नोलॉजी वेरिएंट मर्सिडीज बेंज जीएलसी के टॉप 220डी वेरिएंट के मुकाबले 6 लाख रुपये ज्यादा सस्ता है।
  • वोल्वो एक्ससी60 कार केवल एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट में आती है, जिसकी कीमत 67.50 लाख रुपये है। यह कार नई मर्सिडीज जीएलसी के मुकाबले 7 लाख रुपये ज्यादा सस्ती है। 
  • 2023 मर्सिडीज जीएलसी में 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसका पेट्रोल इंजन 258 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन का पावर आउटपुट 197 पीएस और 440 एनएम है। इन दोनों इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलती है।
  • इस कंपेरिजन के दूसरे मॉडल्स के मुकाबले मर्सिडीज-बेंज जीएलसी के पेट्रोल और डीजल इंजन सबसे ज्यादा माइलेज देते हैं। कंपनी का दावा है कि मर्सिडीज बेंज जीएलसी एसयूवी का पेट्रोल इंजन 14.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि डीजल इंजन का माइलेज 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Volvo XC60

  • वोल्वो एक्ससी60 कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। मर्सिडीज बेंज जीएलसी और वोल्वो एक्ससी60 यहां इकलौती ऐसी कारें हैं जिनमें 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप मिलता है।
  • ऑडी क्यू5 कार में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 249 पीएस और 370 एनएम है। इस इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) दिया गया है जो चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है।

यह भी पढ़ें: वोल्वो सी40 रिचार्ज से उठा पर्दाः फुल चार्ज में 530 किलोमीटर की रेंज देगी ये इलेक्ट्रिक कार, अगस्त में होगी लॉन्च

BMW X3 M40i

  • यहां बीएमडब्ल्यू एक्स3 कार का एम40आई वेरिएंट सबसे ज्यादा महंगा है, इसकी कीमत 87.70 लाख रुपये है। एम40आई वेरिएंट बीएमडब्ल्यू एक्स3 कार का ज्यादा स्पोर्टी वर्जन है, जिसमें 3-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 360 पीएस की पावर देता है। यह इस कंपेरिजन का सबसे ज्यादा पावरफुल इंजन है।
  • बीएमडब्ल्यू एक्स3 एसयूवी के रेगुलर वेरिएंट्स में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इस गाड़ी के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलती है।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई भारत में हुई लॉन्च, कीमत 86.50 लाख रुपये

Mercedes-Benz GLC 2023

  • 2023 मर्सिडीज जीएलसी में पोर्ट्रेट स्टाइल्ड 11.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टीपीएमएस और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर भी मिलते हैं।
  • यहां नई मर्सिडीज जीएलसी के बाद वोल्वो एक्ससी60 इकलौती ऐसी कार है जिसमें एडीएएस फीचर मिलते हैं। इस गाड़ी में 9-इंच टचस्कीन दी गई है जो सेगमेंट में सबसे छोटी है।

Audi Q5 Interior

  • वहीं, ऑडी क्यू5 कार में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। इस गाड़ी में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलैस फोन चार्जर और  क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
  • इस कंपेरिजन की चारों एसयूवी कारों में 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, नई मर्सिडीज जीएलसी और वोल्वो एक्ससी60 यहां इकलौती ऐसी कारें हैं जिनमें 360-डिग्री कैमरा फीचर मिलता है। मर्सिडीज की एसयूवी कार में 'ट्रांसपरेंट बोनट' फीचर भी दिया गया है।

यह भी देखेंः मर्सिडीज-बेंज जीएलसी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज जीएलसी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience