• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई भारत में हुई लॉन्च, कीमत 86.50 लाख रुपये

संशोधित: मई 11, 2023 05:41 pm | सोनू | बीएमडब्ल्यू एक्स3

  • 653 Views
  • Write a कमेंट

एक्स3 एसयूवी के स्पोर्टी वर्जन में एम340आई वाला 3.0-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है

BMW X3 M40i

  • इच्छुक ग्राहक एक्स3 एम40आई को 5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
  • इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में एम स्पेसिफिक हाइलाइट्स दिए गए हैं। 
  • एक्स3 एम40आई को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 4.9 सेकंड लगते हैं। 
  • इसमें कुछ मैकेनिकल अपग्रेड किए हैं जिनमें एम स्पोर्ट ब्रेक, अडेप्टिव एम सस्पेंशन सिस्टम और एम स्पोर्ट डिफरेंशियल शामिल है।

बीएमडब्ल्यू ने एक्स3 एसयूवी का नया स्पोर्टी वर्जन भारत में लॉन्च किया है, यहां इसे एक्स3 एम40आई नाम से उतारा गया है। इसकी कीमत 86.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और इसे यहां पर विदेश से इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इच्छुक ग्राहक बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई को 5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। यहां देखिए एक्स3 एसयूवी के इस स्पोर्टी वर्जन में क्या कुछ मिलेगा खासः

स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स

BMW X3 M40i

एक्स3 एम40आई में स्मोक्ड शेडो वाले एलईडी हेडलाइटों के साथ एम स्पेसिफिक ब्लैक किडनी ग्रिल दी गई है। अन्य एलिमेंट्स में ग्लोसी ब्लैक कलर वाले एम स्पेसिफिक साइड मिरर, ब्लैक ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप, 20-इंच ड्यूल स्पोक एम अलॉय व्हील, और रेड ब्रेक क्लिपर्स शामिल हैं जो इस एसयूवी कार को अग्रेसिव लुक दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू एक्स1 का नया एसड्राइव 18आई एम-स्पोर्ट वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 48.90 लाख रुपए

केबिन में एम स्पोर्ट हाइलाइट्स

BMW X3 M40i Interior

एक्स3 एम40आई के केबिन में ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ सेंसाटेक ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है जिस पर कार्बन फाइबर एलिमेंट्स दिए गए हैं। एक्स3 एसयूवी को अंदर से स्पोर्टी फील देने के लिए इसमें एम लेदर स्टीयरिंग व्हील और ब्लू स्ट्रिप्स के साथ एम स्पोर्ट सीट बेल्ट दिया गया है।

इस बीएमडब्ल्यू कार के फीचर की बात करें तो इसमें पहले से 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मैमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं।

पावरफुल इंजन

BMW X3 M40i Engine

बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई में 3.0-लीटर इनलाइन 6 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 360पीएस की पावर और 500एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें बीएमडब्ल्यू का ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। एक्स3 एम40आई को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 4.9 सेकंड का समय लगता है।

मैकेनिकल अपग्रेड

BMW X3 M40i

एम40आई वेरिएंट को अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना है और एक्स3 के साथ भी कंपनी ने यह चीज बरकरार रखी है। इस एसयूवी कार की परफॉर्मेंस को बेहतर रखने के लिए इसमें कई मैकेनिकल अपग्रेड किए हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड डैंपर के साथ एम स्पोर्टी सस्पेंशन दिया गया है जो बेहतर कंफर्ट और परफॉर्मेंस के लिए रोड की कंडिशन के हिसाब से अपने आप एडजस्ट हो जाता है। इसमें एम स्पोर्ट डिफरेंशियल सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है, जो गाड़ी के प्रत्येक पहिये पर पावर को इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल रखता है जिससे गाड़ी स्लिप नहीं होती है।

बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें वेरिएबल स्पोर्ट स्टीयरिंग, और बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए एम स्पोर्ट ब्रेक्स भी दिए गए हैं।

कंपेरिजन

बीएमडब्ल्यू एक्स3 के इस स्पोर्टी वर्जन की कीमत 86.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। इसका मुकाबला पोर्श मैकन और मर्सिडीज एएमजी जीएलसी से है।

यह भी देखेंः एक्स3 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू एक्स3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience