• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू एक्स1 का नया एसड्राइव 18आई एम-स्पोर्ट वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 48.90 लाख रुपए

संशोधित: मई 05, 2023 11:15 am | स्तुति | बीएमडब्ल्यू एक्स1

  • 392 Views
  • Write a कमेंट

एम-स्पोर्ट वेरिएंट के साथ पहले न्यू जनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स1 वाली डीजल पावरट्रेन मिलती थी। 

BMW X1 18i M-Sport

  • नए एक्स1 एम स्पोर्ट 18आई वेरिएंट की कीमत 48.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।  

  • एक्स1 एम-स्पोर्ट 18आई वेरिएंट के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई एम-स्पेसिफिक एलिमेंट दिए गए हैं। 

  • एक्सलाइन वेरिएंट के मुकाबले इसमें एक्टिव सीट्स और 12-स्पीकर सराउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

  • बीएमडब्ल्यू एक्स1 के स्पोर्टी पेट्रोल वेरिएंट में 1.5-लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन  दिया गया है जो 136 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

  • इस गाड़ी की डिलीवरी जून से शुरू होगी। 

बीएमडब्ल्यू ने एक्स1 का एम-स्पोर्ट मॉडल पेट्रोल पावरट्रेन ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहला यह मॉडल केवल डीजल पावरट्रेन के साथ ही मिलता था। भारत में इसकी 48.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। इच्छुक ग्राहक इसे 1.5 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। एक्स1 के स्पोर्टी पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी जून से शुरू होगी।  एक्सलाइन वेरिएंट के मुकाबले एम स्पोर्ट में क्या कुछ मिलता है ख़ास, इस पर डालते हैं एक नज़र :- 

दमदार लुक्स 

BMW X1 18i M-Sport

इस एसयूवी कार की डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस गाड़ी के नए 18आई एम स्पोर्ट वेरिएंट में कई एम-स्पेसिफिक एलिमेंट्स दिए गए हैं जिनमें ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट के साथ स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर डिज़ाइन, एंट्री सिल्स पर 'एम' इंस्क्रिप्शन के साथ एल्युमिनियन इंसर्ट और साइड्स पर 'एम लोगो' दिया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी कार के नए वेरिएंट में एम-स्पेसिफिक 18-इंच ड्यूल स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते नज़र आते हैं।  

बीएमडब्ल्यू एक्स1 एम-स्पोर्ट चार कलर ऑप्शंस एम पोर्टिमाओ ब्लू, अल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सफायर और स्पेस सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

एम-स्पोर्ट स्पेसिफिक केबिन 

BMW X1 18i M-Sport

बीएमडब्ल्यू एक्स1 एम-स्पोर्ट एडिशन के साथ दो सेंसाटेक अपहोल्स्ट्री मोका और ऑयस्टर की चॉइस दी गई है। केबिन के अंदर इसमें कई एम-स्पेसिफिक एलिमेंट्स भी दिए गए हैं जिनमें एम-लैदर स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड पर एल्युमिनियम एम मैश इफेक्ट, स्टेनलैस स्टील एक्सेलेरेटर और ब्रेक पैडल्स शामिल हैं।

इस वेरिएंट में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए एक्टिव सीटें दी गई हैं जो इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल लंबर सपोर्ट के साथ आती हैं। वहीं, रियर सीट पर इसमें फॉरवर्ड और बैकवर्ड एडजस्टमेंट के लिए 130 मिलीमीटर तक का लेगरूम एडजस्टमेंट मिलता है। इसमें 12-स्पीकर हार्मन कार्डन  सराउंड साउंड ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है।

एक्स1 एसयूवी में इंटीग्रेटेड कर्व्ड स्क्रीन सेटअप (10.25-इंच ड्राइवर के लिए और 10.7-इंच इंफोटेनमेंट के लिए) मिलता है जो बीएमडब्ल्यू के नए आईड्राइव ऑपरेटिंग सिस्टम 8 द्वारा संचालित होता है। 

एक जैसी परफॉरमेंस 

BMW X1 18i M-Sportएक्स1 एम-स्पोर्ट पेट्रोल वेरिएंट में 1.5-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 136 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। बीएमडब्ल्यू एक्स1 कार के इस वेरिएंट में अब पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं। 

कीमत व मुकाबला 

बीएमडब्ल्यू एक्स1 कार के नए 18आई एम-स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 48.90 लाख रुपए रखी गई है। भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स1 की प्राइस 45.90 लाख रुपए से शुरू होकर 50.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू एक्स1 का मुकाबला वॉल्वो एक्स40, मर्सिडीज़ बेंज जीएलए और ऑडी क्यू3 से है। 

यह भी पढ़ें सिट्रोएन सी3 के टर्बो वेरिएंट्स बीएस6 फेज2 नॉर्म्स पर हुए अपग्रेड, नया फुल फीचर लोडेड शाइन टर्बो वेरिएंट भी हुआ लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू एक्स1 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience