पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: मई 08, 2023 10:26 am । सोनूएमजी कॉमेट ईवी

  • 179 Views
  • Write a कमेंट

भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए मई का पहला सप्ताह काफी व्यस्त रहा, इस दौरान एमजी कॉमेट ईवी और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट जारी हुई, और कई अपकमिंग एसयूवी कारों की नई जानकारियां भी सामने आई। पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में क्या कुछ रहा खास, जानेंगे यहांः

एमजी कॉमेट ईवी के सभी वेरिएंट्स की प्राइस से उठा पर्दा

MG Comet EV

एमजी ने कॉमेट ईवी के तीनों वेरिएंट्स की प्राइस का खुलासा कर दिया है और यह अब भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इस टू-डोर इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी की टाइमलाइन भी कंफर्म कर दी है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप लाइन मॉडल की प्राइस से उठा पर्दा

Toyota Innova Crysta

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के टॉप लाइन वेरिएंट्स की प्राइस का खुलासा कर दिया है। यह एमपीवी कार कुल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसके टॉप मॉडल की कीमत इनोवा हाइक्रॉस के एंट्री लेवल हाइब्रिड वेरिएंट के करीब है।

अपडेट सिट्रोएन सी3 टर्बो वेरिएंट्स लॉन्च

Citroen C3

सिट्रोएन ने सी3 के बीएस6 फेज2 नॉर्म्स पर अपग्रेड टर्बो वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं और इसमें कुछ नए फीचर भी शामिल किए हैं। हालांकि कंपनी ने अभी भी इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल नहीं किया है।

होंडा एसयूवी के नाम का हुआ खुलासा

Honda Elevate moniker

होंडा ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम का खुलासा कर दिया है। भारत में हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी एलिवेट नाम से आएगी। यह भारत में कंपनी का छह साल बाद पूरी तरह से नया मॉडल होगा। कुछ होंडा डीलरशिप ने इस एसयूवी कार की ऑफलाइन बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है।

रेनो काइगर वेरिएंट अपडेट

Renault Kiger

रेनो ने काइगर के सेकंड टॉप वेरिएंट की कीमत में कटौती की है और इसकी फीचर लिस्ट में भी एक बड़ा अपडेट किया है। हालांकि यह कीमत कटौती इसके केवल एक ट्रांसमिशन ऑप्शन में ही की गई है।

टाटा और टोयोटा की कारें हुईं महंगी

टाटा और टोयोटा ने मई के पहले सप्ताह में अपनी कारों की प्राइस में इजाफा किया है। टोयोटा ने अपनी तीन कार के दाम बढ़ाए हैं जबकि टाटा ने पांच कारों की कीमत में इजाफा किया है।

इन कारों को मिला सेफ्टी अपडेट

हुंडई ने अपनी सभी कारों में 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड किया है। वहीं बलेनो में पीछे वाली सीट पर मिडिल पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट दिया गया है और इस फीचर वाली यह सेगमेंट की इकलौती कार है।

अल्ट्रोज सीएनजी की नई जानकारी आई सामने

Tata Altroz CNG

हाल ही में टाटा अल्ट्रोज सीएनजी के वेरिएंट वाइज फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के चलते इस प्रीमियम हैचबैक कार में सेगमेंट की दूसरी सीएनजी कारों से ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा।

हुंडई एक्सटर टेस्टिंग के दौरान आई नजर

हुंडई की जल्द लॉन्च होने वाली माइक्रो एसयूवी कार एक्सटर को साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल को कवर से नहीं ढ़का गया था जिसके चलते इसकी साफ झलक देखने को मिली है और यह हुंडई के टीजर स्केच जैसी ही दिखाई दे रही है।

बीएमडब्ल्यू एक्स1 का नया वेरिएंट लॉन्च

BMW X1 18i M-Sport

बीएमडब्ल्यू ने एक्स1 का नया 18आई एम स्पोर्ट वेरिएंट लॉन्च किया है। यह नया वेरिएंट पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है जिसमें एम स्पेसिफिक स्पोर्टी बंपर और साइड में एम लोगो दिए गए हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience