सिट्रोएन सी3 के टर्बो वेरिएंट्स बीएस6 फेज2 नॉर्म्स पर हुए अपग्रेड, नया फुल फीचर लोडेड शाइन टर्बो वेरिएंट भी हुआ लॉन्च

प्रकाशित: मई 04, 2023 04:24 pm । स्तुतिसिट्रोएन सी3

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

नए अपडेट के साथ अब सिट्रोएन सी3 की प्राइस 6.16 लाख रुपये से शुरू होकर 8.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है

Citroen C3

  • सी3 हैचबैक के सभी वेरिएंट्स अब बीएस6 फेज़2 नॉर्म्स पर अपडेट हो गए हैं।
  • सी3 टर्बो वेरिएंट की डिलीवरी भारत में मई के मध्य तक शुरू होगी।
  • सिट्रोएन सी3 कार के टर्बो वेरिएंट्स के साथ ईएसपी और आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स एक्सक्लूसिव दे रही है।
  • सी3 कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (82 पीएस) और 1.2-लीटर टर्बो (110 पीएस) दिए गए हैं।

सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक का नया शाइन टर्बो वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है। नए अपडेट के साथ अब इस गाड़ी के टर्बो वेरिएंट्स भी बीएस6 फेज़2 नॉर्म्स पर अपडेट हो गए हैं। कंपनी सी3 टर्बो वेरिएंट्स की डिलीवरी मई के मध्य तक देनी शुरू होगी।

यहां देखें सी3 हैचबैक की पूरी प्राइस लिस्ट:

वेरिएंट 

प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली) 

लाइव

6.16 लाख रुपये 

फील 

7.08 लाख रुपये 

फील वाइब पैक 

7.23 लाख रुपये 

फील ड्यूल टोन 

7.23 लाख रुपये 

फील ड्यूल टोन वाइब पैक 

7.38 लाख रुपये 

शाइन 

7.60 लाख रुपये 

शाइन वाइब पैक 

7.72 लाख रुपये 

शाइन ड्यूल टोन  

7.75 लाख रुपये

शाइन ड्यूल टोन वाइब पैक 

7.87 लाख रुपये

फील टर्बो ड्यूल टोन (नया)   

8.28 लाख रुपये

फील ड्यूल टोन वाइब पैक (नया)    

8.43 लाख रुपये

शाइन टर्बो ड्यूल टोन (नया)

8.80 लाख रुपये

शाइन टर्बो ड्यूल टोन वाइब पैक (नया) 

8.92 लाख रुपये

क्या इसमें हुए हैं कुछ नए बदलाव?

Citroen C3 idle-engine start/stop
Citroen C3 hill-hold assist

सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक के टर्बो वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे नए फीचर्स शामिल किए हैं। हाल ही में लॉन्च हुए नए शाइन वेरिएंट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, फॉग लैंप, 15 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, 35 कनेक्टेड कार टेक फीचर और डे/नाइट आईआरवीएम जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें रिवर्स कैमरा, रियर डिफॉगर और रियर वाइपर व वॉशर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावरट्रेन

Citroen C3 1.2-litre naturally aspirated petrol engine

सी3 कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (82 पीएस/115 एनएम) और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड (110 पीएस) दिए गए हैं। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। अनुमान है कि कंपनी इस कार में जल्द ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।

कंपेरिजन

Citroen C3 rear

सिट्रोएन की इस हैचबैक कार का मुकाबला मारुति वैगनआर, सेलेरियो और टाटा टियागो से है। साइज़ और कीमत के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज़ और हुंडई आई20 जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों से है। इसके अलावा यह गाड़ी निसान मैग्नाइट, मारुति फ्रॉन्क्स और रेनो काइगर जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों को भी टक्कर देती है।

यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience