टोयोटा इनोवा क्रिस्टा वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट की प्राइस का हुआ खुलासा

प्रकाशित: मई 02, 2023 03:11 pm । सोनूटोयोटा इनोवा क्रिस्टा

  • 188 Views
  • Write a कमेंट

इसकी कीमत हाइक्रॉस के एंट्री लेवल हाइब्रिड वेरिएंट के करीब पहुंच गई है

Toyota Innova Crysta

  • इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.13 लाख रुपये से 25.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • यह एमपीवी कार चार वेरिएंट्स - जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है।
  • इसमें 8-इंच टचस्क्रीन यूनिट, पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और सात एयरबैग तक जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसमें 150पीएस 2.4-लीटर डीजल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के टॉप लाइन वेरिएंट्स वीएक्स और जेडएक्स की प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। यह एमपीवी कार चार वेरिएंट्स - जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है जिनकी प्राइस लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

कीमत

जी 7-सीटर

19.13 लाख रुपये

जी 8-सीटर

19.18 लाख रुपये

जीएक्स 7 और 8-सीटर

19.99 लाख रुपये

वीएक्स 7-सीटर (नया)

23.79 लाख रुपये

वीएक्स 8-सीटर (नया)

23.84 लाख रुपये

जेडएक्स 7-सीटर (नया)

25.43 लाख रुपये

वीएक्स वेरिएंट की कीमत जीएक्स वेरिएंट से 3.79 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है, वहीं जेडएक्स वेरिएंट वीएक्स वेरिएंट से 1.5 लाख रुपये महंगा है। इनोवा क्रिस्टा की प्राइस रेंज अब 19.13 लाख रुपये से 25.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके वीएक्स वेरिएंट की कीमत इनोवा हाईक्रॉस वीएक्स हाइब्रिड से करीब एक लाख रुपये कम है। हालांकि क्रिस्टा जेडएक्स वेरिएंट हाईक्रॉस वीएक्स हाइब्रिड से करीब 60,000 रुपये महंगा है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड मारुति की एमपीवी कार जुलाई तक होगी लॉन्च

Toyota Innova Crysta

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में ऑटोमेटिक एसी, 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, लेदरेट सीटें, वन-टच टंबल सेकंड रोड सीटें, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एंड्रॉयड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग तक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

इस एमपीवी कार में 150पीएस/343एनएम 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसे नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं हाईक्रॉस में केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

2023 Toyota Innova Crysta Rear

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल Vs हाइब्रिडः माइलेज कंपेरिजन

डीजल पावर्ड इनोवा क्रिस्टा को टाइट बजट में इनोवा हाईक्रॉस के विकल्प में चुना जा सकता है। इनोवा हाईक्रॉस में 2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन रखा गया है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह क्रिस्टा से ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा मॉडर्न है, जिसमें रडार बेस्ड एडीएएस सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस 18.55 लाख रुपये से 29.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी देखेंः टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience