टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 03, 2023 06:04 pm । स्तुतिटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

नए ड्यूल-टैंक सेटअप के चलते अल्ट्रोज़ सीएनजी में 210 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा

Tata Altroz CNG

टाटा ने अल्ट्रोज़ सीएनजी से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठाया था। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। अल्ट्रोज़ सीएनजी छह वेरिएंट्स एक्सई, एक्सएम+, एक्सएम+ (एस), एक्सजेड, एक्सजेड+ (एस) और एक्सजेड+ ओ (एस) में आएगी। अब इस गाड़ी की वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट सामने आ गई है, जबकि इसकी कीमतों से पर्दा उठना फिलहाल बाकी है। 

सबसे पहले नज़र डालते हैं इसके इंजन स्पेसिफिकेशन पर: 

इंजन 

1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 

पावर 

73.5 पीएस 

टॉर्क 

103 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड मैनुअल 

बूट स्पेस 

210-लीटर 

  • टाटा अल्टरोज सीएनजी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। यह इंजन सीएनजी मोड पर 73.5 पीएस की पावर और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
  • इस गाड़ी का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका बूट स्पेस है। भारतीय बाजार में मौजूद सीएनजी कारों के बूट में बड़ा टैंक लगा होने के कारण बूट स्पेस ना के बराबर मिलता है, लेकिन टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके चलते इसमें 210 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा जो मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में कहीं ज्यादा है।

Tata Altroz CNG Twin Cylinder Tech

अब नज़र डालते हैं इस गाड़ी के वेरिएंट वाइज़ फीचर्स पर:

एक्सई वेरिएंट

Tata Altroz CNG Digital Instrument Cluster

बेस वेरिएंट एक्सई में मिलने वाले फीचर्स:

एक्सटीरियर

इंटीरियर 

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

 

  • हैलोजन हेडलैंप
  • 14-इंच के स्टील व्हील्स 
  • फैब्रिक सीट 
  • सेंटर लॉकिंग 
  • फ्रंट पावर 
  • मैनुअल एसी
  • 4-इंच ड्राइवर डिस्प्ले 
  • ड्यूल-फ्रंट एयरबैग
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • आइएसोफिक्स एंकर
  • अल्ट्रोज़ सीएनजी हैचबैक के बेस वेरिएंट एक्सई में हैलोजन हेडलैंप्स, स्टील व्हील्स और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स का अभाव है, लेकिन इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और आइएसोफिक्स एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स जरूर दिए गए हैं।

एक्सएम+ वेरिएंट

Tata Altroz CNG Instrument Cluster

एक्सई वेरिएंट के मुकाबले एक्सएम+ वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • कवर्स के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स 
  • रियर पार्सल ट्रे 
  • कीलेस एंट्री
  • ऑल-पावर विंडो
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम
  • फ्रंट यूएसबी चार्जिंग
  • 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • 4-स्पीकर
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स 
 
  • अल्ट्रोज़ सीएनजी के एक्सएम+ वेरिएंट में बड़े व्हील्स, 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे कई काम के फीचर्स दिए गए हैं। यह सभी फीचर्स एक्सएम+ वेरिएंट को बेस वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनाते हैं।

एक्सएम+ (एस) वेरिएंट

Tata Altroz CNG Sunroof

एक्सएम+ वेरिएंट के मुकाबले एक्सएम+ (एस) वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स:

एक्सटीरियर  

इंटीरियर 

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • शार्क फिन एंटीना 
 
  • वॉयस असिस्ट के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • ऑटो हेडलैंप
 
  • रेन सेंसिंग वाइपर्स
  • अल्ट्रोज़ सीएनजी के एक्सएम+ (एस) वेरिएंट में सनरूफ फीचर दिया गया है जो इस हैचबैक कार के पेट्रोल/डीजल पावर्ड वर्जन के साथ भी नहीं मिलता है। इसके अलावा इस वेरिएंट में ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स भी दिए गए हैं।

एक्सज़ेड वेरिएंट 

Tata Altroz CNG Alloy Wheels

एक्सएम+ (एस) के मुकाबले एक्सज़ेड वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • एलईडी डीआरएल
  • 16 इंच के अलॉय व्हील
  • कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स
  • मूड लाइटिंग
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट
  • पुश बटन स्टार्ट स्टॉप
  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • रियर एसी वेंट्स
  • स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट
  • रियर सीट आर्मरेस्ट
  • फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जिंग
  • ड्राइवर विंडो के लिए एक टच डाउन
  • 4 स्पीकर और 2 ट्वीकर्स के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट
  • रियर व्यू कैमरा
  • वॉशर के साथ रियर वाइपर
  • रियर डिफॉगर
  • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट
  • इस कार में अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप और डीआरएल, केबिन के अंदर मूड लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स एक्सजेड वेरिएंट से मिलने शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस वेरिएंट में सनरूफ फीचर नहीं मिलता है क्योंकि इसे इस कार में केवल एक्सएम+ (एस), एक्सजेड+ (एस) और एक्सजेड+ ओ (एस) वेरिएंट्स के साथ ही दिया गया है।

एक्सज़ेड+ (एस) वेरिएंट

Tata Altroz CNG Leather Wrapped Steering Wheel

एक्सजेड वेरिएंट के मुकाबले एक्सजेड+ (एस) वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • ब्लैक रूफ
  • रियर फॉग लैंप्स
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब
  • वॉयस असिस्ट के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • वायरलैस चार्जर
  • ड्राइवर विंडो के लिए वन टच अप/डाउन
  • एक्सप्रेस कूलिंग
  • 4 स्पीकर और 4 ट्वीकर्स के साथ 7-इंच का इंफोटेनमेंट
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)
  • इस वेरिएंट में सनरूफ के अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), वायरलेस फोन चार्जर और ब्लैक कलर्ड रूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एक्सजेड+ ओ (एस) वेरिएंट

Tata Altroz CNG Rear

एक्सजेड+ (एस) के मुकाबले टॉप वेरिएंट एक्सजेड+ ओ (एस) में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

 
  • लैदर अपहोल्स्ट्री 
  • एयर प्यूरीफायर 
  • आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 
 
  • अल्ट्रोज़ हैचबैक के टॉप वेरिएंट में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर लैदर अपहोल्स्ट्री, एयर प्यूरीफायर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलते हैं। यह सबसे फीचर लोडेड सीएनजी कार होगी।
  • भारत में अल्ट्रोज़ सीएनजी को जल्द लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरूआती कीमत 7.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के सीएनजी वेरिएंट्स से रहेगा।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज़ ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience