• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की बुकिंग हुई शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 19, 2023 12:51 pm । सोनूटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 542 Views
  • Write a कमेंट

अल्ट्रोज सीएनजी का कंपेरिजन मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी से रहेगा

Tata Altroz CNG

टाटा ने अल्ट्रोज सीएनजी की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। इसकी डिलीवरी मई 2023 से मिलना शुरू होगी। इसकी प्राइस का खुलासा कंपनी आने वाले कुछ दिनों में कर सकती है।

वेरिएंट

अल्ट्रोज में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन चार वेरिएंट्सः एक्सई, एक्सएम प्लस, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस में मिलेगा। यह चार कलर ऑप्शनः ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और अवेन्यू व्हाइट में मिलेगी। भविष्य में कंपनी अल्ट्रोज सीएनजी का डार्क एडिशन भी उतार सकती है।

पावरट्रेन

Tata Altroz CNG

स्पेसिफिकेशन

अल्ट्रोज सीएनजी

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी

पावर

77पीएस

टॉर्क

97एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

अल्ट्रोज में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन दिया गया है जो टियागो और टिगॉर सीएनजी से 4पीएस की ज्यादा पावर और 2एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और अल्ट्रोज सीएनजी का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम हो सकता है। दूसरी टाटा सीएनजी कार की तरह अल्ट्रोज में भी सीएनजी से इंजन स्टार्ट होगा। वहीं दूसरी सीएनजी कारों में पेट्रोल से इंजन स्टार्ट होता है और बाद में ये सीएनजी पर स्विच होती है।

ड्यूल सिलेंडर सेटअप

Tata Altroz CNG

अल्ट्रोज सीएनजी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि कंपनी ने इसके बूट में एक बड़ा टैंक देने के बजाय ड्यूल-सिलेंडर सेटअप दिया है, दूसरी सीएनजी कारों की तरह इसके टैंक की कैपेसिटी भी 60 लीटर है। रेगुलर अल्ट्रोज का बूट स्पेस 345 लीटर है, वहीं सीएनजी वेरिएंट का बूट स्पेस करीब 200 लीटर हो सकता है। सीएनजी कारों में कम बूट स्पेस को लेकर सभी ग्राहकों को समस्या रहती है, ऐसे में टाटा ने ट्विन-टैंक टेक्नोलॉजी से इस समस्या का समाधान निकाला है।

फीचर

अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, मूड लाइटिंग, रेन-सेंसिंग वाइपर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे। टॉप वेरिएंट में लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी जाएगी जो इसके मुकाबले में मौजूद सीएनजी कारों में नहीं मिलती है।

कंपेरिजन

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी का मुकाबला मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के सीएनजी वेरिएंट्स से रहेगा, जिनकी प्राइस रेंज 8.3 लाख रुपये से 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience