• English
  • Login / Register

हुंडई की सभी कारों को ये सेफ्टी फीचर देकर किया गया अपग्रेड

प्रकाशित: मई 05, 2023 07:24 pm । भानुहुंडई ग्रैंड आई10 निओस

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Grand i10 Nios, Venue and Alcazar

भारत सरकार द्वारा सभी कारों में 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट्स और सीटबेल्ट रिमाइंडर को अनिवार्य किए जाने के नियम को मद्देनजर रखते हुए अपने पूरे लाइनअप में मौजूद कारों में ये सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड कर दिए हैं। हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि कंपनी ने अपनी कारों में रियर सीट पर बैठने वाले मिडिल पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी दिया है कि नहीं। 

सरकार ने दिए हैं ये निर्देश

Hyundai Creta six airbags

सितंबर 2022 में भारत सरकार ने ऐलान किया था कि अब सभी कारों में हर पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ साथ 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट देना अनिवार्य होगा। हर कंपनी को इस नए नियम को अक्टूबर 2023 तक फॉलो करना होगा। 

यह भी पढ़ेंः जीरो से 6ः जानिए कैसे कारों में एयरबैग बन गया एक जरूरी फीचर

हुंडई ने हाल ही में दिए हैं ये सेफ्टी अपडेट्स

Hyundai Ioniq 5

2023 शुरू होते ही हुंडई ने अपनी कारों में सेफ्टी अपडेट्स देने शुरू कर दिए थे और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा फेसलिफ्ट में 4 एयरबैग्स स्टैंडर्ड किए गए थे। क्रेटा-अल्कजार के 2023 मॉडल में कंपनी ने 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड किए और साथ ही इन कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए। 

हुंडई की मॉर्डन कारों में दिया गया है एडीएएस का फीचर

Hyundai Ioniq 5

हुंडई द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई जनरेशन 4 ट्यूसॉन,आयोनिक 5 और जनरेशन 6 वरना ने भारत में सेफ्टी के मामले में एक बेंचमार्क सेट किया है। इन तीनों कारों में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है तो वहीं वरना के बेस वेरिएंट से ही काफी अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं।

हुंडई का फ्यूचर प्लान

आने वाले समय में कंपनी भारत में नई एक्सटर माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करेगी और इसे जून 2023 तक पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स और टाटा पंच से होगा और हाल ही में एक्सटर को साउथ कोरिया में बिना कवर के स्पॉट किया गया है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience