• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर को मिला 2024 इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2023 11:22 am । स्तुतिहुंडई एक्सटर

  • 577 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Exter ICOTY 2024

भारत में साल 2023 में कई शानदार कारों को लॉन्च किया गया, ऐसे में 2024 इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) अवॉर्ड के लिए बहुत सारे दावेदार रहे। कारदेखो के एडिटर अमेय दांडेकर सहित अनुभवी ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट की जूरी के बीच काफी विचार-विमर्श के बाद अब सभी तीन केटेगरी : इंडियन कार ऑफ द ईयर, प्रीमियम कार ऑफ द ईयर और ग्रीन कार ऑफ द ईयर के परिणाम सामने आ गए हैं। यहां देखें कौनसी कार रही विजेता:

इंडियन कार ऑफ द ईयर 2024 विजेता :  हुंडई एक्सटर

हुंडई को अपनी नई एक्सटर माइक्रो एसयूवी के लिए 8वां इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है। यह माइक्रो एसयूवी कार ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक पर बेस्ड है। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें छह एयरबैग, सनरूफ और डैशकैम शामिल हैं। इस केटेगरी की पहली रनर-अप कार मारुति जिम्नी रही, जबकि होंडा एलिवेट और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस दूसरी रनर-अप कारें रही। इंडियन कार ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड के कुछ अन्य दावेदार हुंडई वरना और एमजी कॉमेट ईवी थे।

प्रीमियम कार ऑफ द ईयर 2024 : बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

2023 BMW 7 Series

यदि आप नई प्रीमियम कार लेने की सोच रहे हैं और आपके लिए बजट मायने नहीं रखता है, तो इस केटेगरी में जूरी ने न्यू जनरेशन बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज को 2023 की बेस्ट लॉन्च कार बताया है।  इस गाड़ी की एक्सटीरियर स्टाइल बेहद आकर्षित करने वाली है, जबकि इस फ्लैगशिप बीएमडब्ल्यू सेडान का केबिन काफी प्रीमियम नज़र आता है। इस केटेगरी की पहली रनर-अप कार मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी मिड-साइज़ एसयूवी रही, जबकि बीएमडब्ल्यू एक्स1 को दूसरी रनर-अप कार का दर्जा मिला है। पिछले साल प्रीमियम कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड मर्सिडीज़-बेंज ईक्यूएस 580 को मिला था जिसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू आई7 से है।

यह भी पढ़ें: भारत में इस साल लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट

ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2024 : हुंडई अयोनिक 5

हुंडई आयोनिक 5 को ग्रीन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है।  इस गाड़ी को जनवरी में ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया था। आयोनिक 5 कार को भारत में ही तैयार किया गया है। इस क्रॉसओवर ईवी की प्राइस काफी कॉम्पिटिटिव रखी गई है। हुंडई अपनी आयोनिक 5 कार की 1,000 से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। यह गाड़ी इस केटेगरी में बीएमडब्ल्यू आई7 और एमजी कॉमेट ईवी से ऊपर रही है। ग्रीन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2024 के कुछ अन्य दावेदार महिंद्रा एक्सयूवी400, वोल्वो सी40 रिचार्ज और बीवाईडी एटो 3 थे।

यह भी दखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience