• English
  • Login / Register

भारत में इस साल लॉन्च हुई इन 15 लग्ज़री एसयूवी कारों पर डालिए एक नज़र

प्रकाशित: दिसंबर 26, 2023 07:12 pm । स्तुतिबीएमडब्ल्यू आईएक्स1

  • 602 Views
  • Write a कमेंट

All Luxury SUVs Launched In India In 2023

साल 2023 में अलग-अलग सेगमेंट की कई सारी कारों को लॉन्च किया गया जिनमें एंट्री लेवल हैचबैक से लेकर पॉपुलर मास मार्केट कारें शामिल थी। इस साल लग्ज़री एसयूवी सेगमेंट की भी 15 नई कारों को उतारा गया, जिनमें अधिकतर एसयूवी कारों के इलेक्ट्रिक मॉडल्स शामिल रहे। 2023 में कौनसी लग्ज़री एसयूवी कारें हुई लॉन्च इस पर आगे डालेंगे एक नज़र :- 

बीएमडब्ल्यू एक्स1 और आईएक्स1 

बीएमडब्ल्यू एक्स1 कीमत : 48.90 लाख रुपये से 51.60 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 कीमत  : 66.90 लाख रुपये

BMW iX1

बीएमडब्ल्यू ने न्यू जनरेशन एक्स1 को इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया था और कंपनी ने बाद में इसका एम स्पोर्ट वेरिएंट भी उतारा था। इस  गाड़ी में दो इंजन ऑप्शंस : 1.5-लीटर पेट्रोल (136 पीएस/230 एनएम) और 2-लीटर डीजल (150 पीएस/350 एनएम) दिए गए हैं जिसके साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। बीएमडब्ल्यू आईएक्स1, एक्स1 एसयूवी का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसे इस साल के आखिर में लॉन्च किया गया था। बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 कार में 66.4 केब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप (313 पीएस/494 एनएम) दिया गया है। इस गाड़ी की डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 440 किलोमीटर है। इस लॉन्च रिपोर्ट में देखें बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 की पूरी डिटेल।  

बीएमडब्ल्यू एक्स5 फेसलिफ्ट 

कीमत: 95.20 लाख रुपये से 1.08 करोड़ रुपये

2023 BMW X5

बीएमडब्ल्यू एक्स5 को नया फेसलिफ्ट अपडेट इस साल के शुरुआत में मिला था। इस गाड़ी की एक्सटीरियर डिज़ाइन पहले से एकदम नई है, साथ ही इसमें अपडेटेड केबिन और कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू एक्स5 फेसलिफ्ट कार में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शन दिए गए हैं,  लेकिन बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी शामिल कर दी गई है। बीएमडब्ल्यू एक्स5 फेसलिफ्ट कार में 3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 3-लीटर डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। यहां देखें नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 से जुड़ी पूरी डिटेल्स। 

बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट

कीमत: 1.27 करोड़ रुपये से 1.30 करोड़ रुपये

2023 BMW X7

बीएमडब्ल्यू ने न्यू जनरेशन 7 सीरीज़ सेडान को भारत में इस साल लॉन्च किया है, साथ ही कंपनी ने बीएमडब्ल्यू एक्स7 को भी नया फेसलिफ्ट अपडेट दे दिया है। इसमें मॉडिफाइड एक्सटीरियर, अपडेटेड केबिन और कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट कार में 3-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। यहां देखें इसकी पावरट्रेन और फीचर की डिटेल्स।   

मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूई एसयूवी 

कीमत : 1.39 करोड़ रुपए 

Mercedes-Benz EQE SUV

मर्सिडीज़ बेंज ने इलेक्ट्रिक लग्ज़री एसयूवी ईक्यूई को भारत में इस साल किया है। मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूई एसयूवी में 90.56 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप (408 पीएस/858 एनएम) दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को महज 4.9 सेकंड में तय कर लेती है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर है। यहां देखें इसका फर्स्ट ड्राइव रिव्यू।  

न्यू जनरेशन मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी 

कीमत : 73.50 लाख रुपए से 74.50 लाख रुपए

2023 Mercedes-Benz GLC

मर्सिडीज़ बेंज ने न्यू जनरेशन जीएलसी को भारत में इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया था। इस पॉपुलर लग्ज़री एसयूवी कार के अपडेटेड वर्जन में दो इंजन ऑप्शंस : 2-लीटर पेट्रोल इंजन (258 पीएस) और 2-लीटर डीजल इंजन (197 पीएस) दिए गए हैं। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। यहां देखें नई जीएलसी से जुड़ी पांच ख़ास बातें।  

मर्सिडीज़-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट  

कीमत : 96.40 लाख रुपए से  1.10 करोड़ रुपए 

Mercedes-Benz GLE

मर्सिडीज़ बेंज ने जीएलई फेसलिफ्ट को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया है। इस एसयूवी कार में कई हल्के फुल्के डिज़ाइन अपडेट दिए गए हैं, साथ ही इसके पावरट्रेन ऑप्शंस को भी अपडेट किया गया है। नई मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी कार में 3-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन और 2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इन तीनों इंजन के साथ इसमें 48वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड असिस्ट सिस्टम दिया गया है। नई मर्सिडीज़ जीएलई से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।  

ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन व स्पोर्टबैक 

ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन कीमत : 1.14 करोड़ रुपए से 1.26  करोड़ रुपए

ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन स्पोर्टबैक : 1.18 करोड़ रुपए से 1.31 करोड़ रुपए 

ऑडी ने फेसलिफ्ट ई-ट्रोन को भारत में इस लॉन्च किया है। इस गाड़ी का नाम बदलकर ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन रख दिया गया है। यह गाडी दो वर्जन : एसयूवी और स्पोर्टबैक (कूपे-एसयूवी) में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में दो बैटरी पैक ऑप्शंस : 89 केडब्ल्यूएच और 114 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं जिसके साथ ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप (408 पीएस/664 एनएम) मिलता है। कंपनी का दावा है कि नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन कार 600 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है। इस लॉन्च रिपोर्ट में देखें इस लग्ज़री इलेक्ट्रिक एसयूवी कार से जुडी पूरी डिटेल। 

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक  

कीमत : 52.97 लाख रुपए 

Audi Q3 Sportback

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक पहली कूपे-स्टाइल कॉम्पेक्ट लग्ज़री एसयूवी कार है जिसे इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया। यह रेगुलर ऑडी क्यू3 कार का ही कूपे वर्जन है जिसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। यहां देखें इसके इंटीरियर और फीचर्स की डिटेल। 

वोल्वो सी40 रिचार्ज  

कीमत : 62.95 लाख रुपए 

Volvo C40 Recharge

वॉल्वो सी40 रिचार्ज को भी भारत में इस साल लॉन्च किया गया है। यह गाड़ी एक्ससी40 रिचार्ज पर बेस्ड है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 78 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप (408 पीएस/660 एनएम) दिया गया है। सी40 रिचार्ज कार की डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर है। यहां देखें वॉल्वो सी40 रिचार्ज का फर्स्ट ड्राइव रिव्यू। 

लोटस एलेट्रे  

कीमत : 2.55 करोड़ रुपए से 2.99 करोड़ रुपए

Lotus Eletre Electric SUV

लोटस ने एलेट्रे लग्ज़री एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा है। इस हाई परफॉरमेंस एसयूवी कार में 112 केब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिसका अधिकतम पावर आउटपुट 918 पीएस और 985 एनएम है। एलेट्रे लग्ज़री एसयूवी कार की डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 600 किलोमीटर है। लॉन्च रिपोर्ट में देखें इसकी डिज़ाइन, केबिन और फीचर्स से जुड़ी पूरी डिटेल्स। 

टोयोटा लैंड क्रूज़र (एलसी 300)

कीमत : 2.10 करोड़ रुपए 

Toyota Land Cruiser LC300

नई लैंड क्रूज़र एलसी300 टोयोटा की इस साल लॉन्च होने वाली इकलौती नई एसयूवी कार रही है। इस लग्ज़री एसयूवी कार में 3.3-लीटर वी6 ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 309 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और फोर-व्हील-ड्राइवट्रेन दी गई है। टोयोटा लैंड क्रूज़र को 2023 ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया था। यहां देखें इसकी पूरी डिटेल्स।  

न्यू जनरेशन लेक्सस आरएक्स  

कीमत : 95.80 लाख रुपए से 1.20 लाख रुपए

Lexus RX 350h

पांचवी जनरेशन लेक्सस आरएक्स को भारत में इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इस लग्ज़री एसयूवी कार में दो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शन : 2.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (250 पीएस) और 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (371 पीएस) दिए गए हैं। नई लेक्सस आरएक्स कार के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। यहां देखें इसकी परफॉरमेंस से जुडी डिटेल्स।  

लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट 

कीमत : 94.30 लाख रुपए 

New Range Rover Velar

लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार को फेसलिफ्ट अपडेट 2023 के मध्य में मिला था। इस गाड़ी में कई हल्के फल्के डिज़ाइन अपडेट दिए गए हैं और इस गाड़ी का केबिन भी पहले से एकदम नया है। नई लैंड रोवर वेलार कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन (250 पीएस/365 एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (204 पीएस/420 एनएम) के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इन दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। इस लग्ज़री एसयूवी कार के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।  

यह भी पढ़ें : मारुति, होंडा,स्कोडा,निसान और महिंद्रा जैसे ब्रांड्स ने 2023 में अपनी ये कारें की बंद,देखिए पूरी लिस्ट 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience