पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2023 10:42 am । सोनू । honda elevate
- 186 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह भारत में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च हुई, वहीं होंडा ने एलिवेट कार के लिए एक मेगा डिलीवरी इवेंट का आयोजन किया। इसी दौरान टोयोटा ने रुमियन सीएनजी की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी, तो वहीं किआ मोटर्स ने अपनी दो पॉपुलर कारों की प्राइस में बढ़ोतरी की घोषणा की। पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में क्या कुछ रहा खास, जानेंगे आगेः
होंडा एलिवेट मेगा डिलीवरी इवेंट
होंडा ने चेन्नई में मेगा डिलीवरी इवेंट का आयोजन किया जिसमें 200 से ज्यादा ग्राहकों को एलिवेट एसयूवी की डिलीवरी दी गई। इससे पहले कंपनी ने हैदराबाद में भी ऐसा ही एक इवेंट किया था, उस दौरान एक दिन में 100 से ज्यादा एलिवेट कार की डिलीवरी ग्राहकों को दी गई थी। होंडा की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी कार होंडा सिटी वाले प्लेटफार्म पर बनी है और इसमें सिटी सेडान वाला इंजन और कैमरा-बेस्ड एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है।
टोयोटा रुमियमन सीएनजी की बुकिंग बंद
टोयोटा ने रुमियन सीएनजी की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी है। कंपनी के अनुसार ज्यादा डिमांड के चलते इस पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है जिसके चलते यह फैसला लिया गया। हालांकि ग्राहक इस एमपीवी कार के नॉन सीएनजी वेरिएंट्स को अभी भी बुक करवा सकते हैं। टोयोटा रुमियन मारुति अर्टिगा का रीबैज्ड वर्जन है, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं।
किआ की कारें हुई महंगी
किआ मोटर्स ने 1 अक्टूबर से सेल्टोस और कैरेंस की प्राइस में इजाफा करने का ऐलान किया है।
मारुति ग्रैंड विटारा ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा किया पार
मारुति ग्रैंड विटारा को हाल ही में भारत में एक साल पूरा हुआ है और इसी के साथ इस एसयूवी कार ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया है। अपने सेगमेंट में ग्रैंड विटारा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार में से एक है।
बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च
बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी आईएक्स1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह आईसीई पावर्ड एक्स1 एसयूवी पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार है। इसे एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट एक्सड्राइव30 में पेश किया गया है, इसमें अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल के मुकाबले कुछ विजुअल अपडेट किए गए हैं।
टेस्टिंग मॉडल
पिछले सप्ताह हमनें दो एसयूवी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा, जिनमें एक किआ मोटर्स की फेसलिफ्ट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी थी और दूसरी टाटा की नई माइक्रो एसयूवी। 2024 सोनेट का इंटीरियर पहली बार कैमरे में कैद हुआ तो वहीं टाटा पंच ईवी नई डीटेल्स के साथ फिर से टेस्टिंग के दौरान दिखी।
गूगल को 25 साल हुए पूरे
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। गूगल ने कैसे कारों को मॉडर्न और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को किया है बेहतर, जानिए यहां।