• English
  • Login / Register

किया सोनेट फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, इंटीरियर की दिखी झलक

प्रकाशित: सितंबर 25, 2023 05:55 pm । स्तुतिकिया सोनेट‎‌

  • 501 Views
  • Write a कमेंट

सोनेट फेसलिफ्ट को 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है

2024 Kia Sonet facelift cabin spied

  • यह किया की सब-4 मीटर एसयूवी को मिलने वाला पहला बड़ा अपडेट होगा।
  • सामने आए नए वीडियो में ब्लैक और टैन सीट अपहोल्स्ट्री और नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल नज़र आया है।
  • इस अपकमिंग कार में नई डिजाइन की ग्रिल, नए अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स मिलने की संभावनाएं  हैं।
  • नए फीचर के तौर पर इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
  • इसमें कई सारे पावरट्रेन ऑप्शंस मिल सकते हैं, जिनमें टर्बो-पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन शामिल हो सकते हैं।

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट के सबसे फीचर लोडेड मॉडल किआ सोनेट को अगले साल तक नया फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। फेसलिफ्ट सोनेट को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है, अब सामने आए नए वीडियो में इसके टेक लाइन वेरिएंट में मिलने वाले अपडेटेड इंटीरियर की पहली झलक नज़र आई है।

क्या कुछ है नया?

2024 Kia Sonet facelift cabin spied

इंटीरियर पर आप गौर करेंगे तो पता चलेगा कि इस गाड़ी का डैशबोर्ड लेआउट मौजूदा वर्जन से काफी हद तक मिलता जुलता है। हालांकि, इसमें नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और नई ब्लैक और टैन सीट अपहोल्स्ट्री जरूर दी गई है।

2024 Kia Sonet facelift headlight spied

इस गाड़ी के एक्सटीरियर पर नई एलईडी हेडलाइट, नई डिज़ाइन की ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स और 2023 किआ सेल्टोस से इंस्पायर्ड कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें नज़र आई है।

इससे पहले सामने आई टेस्टिंग की तस्वीरों से कंफर्म हुआ था कि नई सोनेट कार के जीटी लाइन वेरिएंट में रेड ब्रेक कैलिपर्स और नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: किआ सेल्टोस 2023 के डीजल बेस वेरिएंट एचटीई पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

संभावित फीचर

2024 Kia Sonet facelift single-pane sunroof seen

हमारा मानना है कि किआ सोनेट फेसलिफ्ट में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज़ कंट्रोल, सिंगल-पेन सनरूफ और 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

2024 Kia Sonet facelift rear 3-point seatbelts

सुरक्षा के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स (सामने आए वीडियो में बंपर पर नज़र आया) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिल सकते हैं, जिसे हुंडई वेन्यू में हाल ही में शामिल किया गया है।

पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं

2024 Kia Sonet facelift spied

अनुमान है कि कंपनी इस सब-4 मीटर एसयूवी कार के पावरट्रेन ऑप्शन में कोई बदलाव शायद ही करेगी। वर्तमान में सोनेट एसयूवी में यह इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं:

स्पेसिफिकेशन  

1.2-लीटर पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर  

83 पीएस 

120 पीएस 

116 पीएस 

टॉर्क 

115 एनएम 

172 एनएम 

250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी 

6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एटी

मौजूदा सोनेट कार के साथ तीन ड्राइव मोड: ईको, सिटी और स्पोर्ट भी मिलते हैं। सोनेट सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें आईएमटी (मैनुअल बिना क्लच पैडल के) का ऑप्शन मिलता है।

कीमत व मुकाबला

2024 Kia Sonet facelift rear spied

2024 किया सोनेट की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला नई टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से रहेगा। यह गाड़ी मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर के मुकाबले भी अच्छा ऑप्शन साबित होगी।

यह भी देखेंः किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience