बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 66.90 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 28, 2023 02:39 pm । स्तुतिबीएमडब्ल्यू आईएक्स1

  • 623 Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 66.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 440 किलोमीटर तक है

 

  • बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 को बीएमडब्ल्यू एक्स1 वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
  • भारत में यह गाड़ी सिंगल वेरिएंट एक्सड्राइव30 में उपलब्ध है, जिसके साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) भी मिलती है।
  • इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में रेगुलर मॉडल वाली ही डिज़ाइन मिलती है, लेकिन इसमें बंपर और साइड स्कर्ट पर ब्लू एक्सेंट्स दिए गए हैं।
  • इसके ड्यूल-मोटर वेरिएंट का पावर आउटपुट 313 पीएस और 494 एनएम है।
  • इंटीरियर पर इसमें इंटीग्रेटेड कर्व्ड डिस्प्ले, पावर्ड फ्रंट सीटें और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है।
  • बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 का मुकाबला वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और सी40 रिचार्ज से रहेगा।

बीएमडब्ल्यू ने आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 66.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। यह भारत में बीएमडब्ल्यू की चौथी इलेक्ट्रिक कार है, कंपनी की बीएमडब्ल्यू आईएक्स, आई7 और आई4 जैसी इलेक्ट्रिक कारें यहां पहले से मौजूद है। नई बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 इलेक्ट्रिक कार को रेगुलर एक्स1 मॉडल वाले ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या कुछ मिलता है ख़ास, इस पर डालेंगे एक नज़र:

रेगुलर एक्स1 के मुकाबले एक्सटीरियर में थोड़े बहुत बदलाव

डिज़ाइन के मामले में बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 कार रेगुलर एक्स1 मॉडल से काफी हद तक मिलती जुलती लगती है। चूंकि यह एक इलेक्ट्रिक कार है, ऐसे में इसमें फ्रंट व रियर बंपर और साइड स्कर्ट पर ब्लू एक्सेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें मौजूदा एक्स1 एसयूवी वाले कई एलिमेंट्स भी दिए गए हैं, जिनमें बीएमडब्ल्यू किडनी क्रोम ग्रिल (इलेक्ट्रिक वर्जन में क्लोज़्ड ऑफ ग्रिल) और स्लिम एलईडी हेडलाइट्स शामिल है।

राइडिंग के लिए इसमें बीएमडब्ल्यू एक्स1 एम स्पोर्ट वेरिएंट की तरह ही 18-इंच एम लाइट अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। वहीं, रियर साइड पर इसमें हॉरिजॉन्टल एल-शेप्ड एलईडी टेललाइट्स और चौड़ा बंपर दिया गया है जिस पर ब्लू एक्सेंट्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रां कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 46 लाख रुपये से शुरू

केबिन

BMW iX1 Cabin

बीएमडब्ल्यू  आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी का डैशबोर्ड लेआउट रेगुलर मॉडल से काफी मिलता जुलता है। इसके केबिन का सबसे बड़ा हाइलाइट कर्व्ड इंटीग्रेटेड डिस्प्ले है जिसके तहत 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम बीएमडब्ल्यू के आई-ड्राइव 8.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें सभी क्लाइमेट कंट्रोल्स को टचस्क्रीन इंटरफेस से ही कंट्रोल किया जा सकता है।

इसके अलावा आईएक्स1 में 12-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, मसाज फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, शानदार वायरलेस फोन चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें कई ड्राइवर असिस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें ब्रेक फंक्शन और फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग के साथ क्रूज़ कंट्रोल शामिल है।

पावरट्रेन

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 66.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। यह गाड़ी सिंगल वेरिएंट एक्सड्राइव30 में उपलब्ध है। इसमें ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 313 पीएस और 494 एनएम है। बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 एक्सड्राइव30 कार की डब्ल्यूएलटीपी रेंज 440 किलोमीटर तक है। 11 किलोवाट वॉलबॉक्स एसी चार्जर के जरिए इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6.3 घंटे का समय लगता है।

कंपेरिजन

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 का मुकाबला वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और सी40 रिचार्ज से है। यह गाड़ी बीवाईडी एटो 3 और हुंडई आयोनिक5 के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगी।

यह भी देखेंः बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience