टोयोटा रुमियन सीएनजी की बुकिंग कुछ समय के लिए हुई बंद, ज्यादा वेटिंग पीरियड के चलते कंपनी ने लिया फैसला

प्रकाशित: सितंबर 25, 2023 02:32 pm । स्तुतिटोयोटा रुमियन

  • 370 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा रुमियन एमपीवी में सीएनजी का ऑप्शन केवल एंट्री लेवल एस वेरिएंट के साथ मिलता है

Toyota Rumion

  • मारुति अर्टिगा बेस्ड टोयोटा रुमियन कार को अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया था।
  • यह एमपीवी कार तीन वेरिएंट एस, जी और वी में उपलब्ध है।
  • इसके पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग अभी भी जारी है।
  • टोयोटा रुमियन कार में 1.5-लीटर पेट्रोल + सीएनजी पावरट्रेन (88 पीएस) दिया गया है।
  • इस गाड़ी में मैनुअल एसी, कीलेस एंट्री और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

मारुति अर्टिगा बेस्ड टोयोटा रुमियन एमपीवी को भारत में अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया था। यह गाड़ी तीन वेरिएंट एस, जी और वी में उपलब्ध है। इस एमपीवी कार में अर्टिगा वाले ही इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें ऑप्शनल सीएनजी किट भी शामिल है। कंपनी ने ज्यादा डिमांड के चलते अब रुमियन एमपीवी के सीएनजी वेरिएंट की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी है। हालांकि, इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की बुकिंग अभी भी जारी है।

टोयोटा का क्या है कहना

"हमनें नई टोयोटा रुमियन कार को इस साल अगस्त में लॉन्च किया था, हमें उन ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है जो बी-एमपीवी सेगमेंट में टोयोटा व्हीकल का इंतजार कर रहे थे। हम नई टोयोटा रुमियन कार के बुकिंग आंकड़ों को देखकर काफी उत्साहित हैं। इस गाड़ी की डिमांड हमारी अपेक्षाओं से ज्यादा रही है, जिसके परिणामस्वरूप सभी वेरिएंट्स (खासकर सीएनजी ऑप्शन) की डिलीवरी में लंबा समय लग रहा है। ज्यादा लंबे वेटिंग के कारण सीएनजी वेरिएंट्स की बुकिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई है। हालांकि, हम टोयोटा रुमियन एमपीवी के पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग लेना अभी भी जारी रखेंगे।"

रुमियन सीएनजी वेरिएंट के बारे में

Toyota Rumion

टोयोटा रुमियम एमपीवी में सीएनजी का ऑप्शन केवल बेस वेरिएंट एस के साथ मिलता है, जबकि अर्टिगा में सीएनजी का ऑप्शन दो वेरिएंट के साथ दिया गया है। रुमियन एस सीएनजी वेरिएंट में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी टेललाइट्स, फुल व्हील कवर, मैनुअल एसी, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट (केवल सेकंड रो पर), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। रुमियन सीएनजी एमपीवी की कीमत 11.24 लाख रुपए रखी गई है। इसका मारुति अर्टिगा सीएनजी के अलावा सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा कैमरी Vs फॉर्च्यूनर लेजेंडर: जानिए दोनों कारों के बीच अंतर और समानताएं

पावरट्रेन

टोयोटा रुमियन एस सीएनजी में रेगुलर वेरिएंट्स की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन इसमें यह इंजन 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें इंजन के साथ केवल 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वर्जन 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है।

जबकि, इसके रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स में दिया गया इंजन 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनी ने अपनी एमपीवी कार की बुकिंग कुछ समय के लिए रोकी है। अगस्त 2022 में टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा डीजल मॉडल के ऑर्डर लेने बंद कर दिए थे और 2023 के शुरुआत में क्रिस्टा फेसलिफ्ट वर्जन की लॉन्चिंग के बाद फिर से इसकी बुकिंग लेनी शुरू की थी।

यह भी पढ़ें: टोयोटा 2024 में लाएगी मारुति फ्रॉन्क्स का रीबैज वर्जन, जानिए क्या मिलेगा खास

यह भी देखेंः टोयोटा रुमियन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा रुमियन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience