• English
  • Login / Register

पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (21 से 25 अक्टूबर): 2024 जीप मेरिडियन और टोयोटा रुमियन स्पेशल एडिशन लॉन्च, स्कोडा कायलाक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, और बहुत कुछ

प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2024 12:32 pm । सोनूजीप मेरिडियन

  • 413 Views
  • Write a कमेंट

पिछले सप्ताह कई अपडेट एसयूवी के लॉन्च के अलावा हमनें नई स्कोडा कायलाक और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी को टेस्टिंग के दौरान भी देखा 

Weekly wrap up (21-25 Oct)

भारत के कार बाजार में दिवाली 2024 से पहले सप्ताह में कई नई गाड़ी लॉन्च हुई, जिनमें 2024 जीप मेरिडियन भी शामिल थी। इसके अलावा पिछले सप्ताह स्कोडा कायलाक और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया। पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में क्या कुछ खास रहा, पढ़िए टॉप कार न्यूज:

2024 जीप मेरिडियन लॉन्च

New Jeep Meridian exterior

पिछले सप्ताह जीप मेरिडियन को नया अपडेट मिला। कंपनी ने इस एसयूवी कार को मार्केट में आने के करीब दो साल बाद नया अपडेट दिया है। हालांकि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कोई बड़े अपडेट नहीं किए गए हैं। लेकिन नए अपडेट के बाद इसकी शुरुआती कीमत जरूर पहले से काफी कम हो गई है।

टोयोटा रुमियन स्पेशल एडिशन लॉन्च

Toyota Rumion Limited Festival Edition Launched, Offered With Complimentary Accessories Worth Rs 20,608

हाल ही में टोयोटा ने रुमियन एमपीवी का फेस्टिव एडिशन लॉन्च किया गया। इस स्पेशल एडिशन कार में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, जिससे यह रेगुलर मॉडल से अलग नजर आती है। हालांकि इस अपडेट के तौर पर इसमें कई एसेसरीज शामिल की गई है।

फेसलिफ्ट मर्सिडीज-एएमजी जी63 लॉन्च

2024 Mercedes-AMG G 63 Launched At Rs 3.60 Crore In India, Gets A New Mild-hybrid Engine And Updated Tech

पिछले सप्ताह 2024 मर्सिडीज-एएमजी जी 63 को भारत में लॉन्च किया गया। इसके डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं। नई जी 63 में नया इंफोटेनमेंट और पावरट्रेन दिए गए हैं।

स्कोडा कायलाक फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी

Skoda Kylaq Spied Testing Again Ahead Of Its Global Debut On November 6

स्कोडा कायलाक भारत में स्कोडा की एंट्री-लेवल कार होगी जिसे जल्द ही मार्केट में पेश किया जाएगा। हालांकि उससे पहले इसे फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार कायलाक का बेस मॉडल कैमरे में कैद हुआ।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी

पिछले सप्ताह महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार को कॉपर-कलर बैजंग और एक चार्जिंग पोर्ट के साथ देखा गया, जिससे संकेत मिले कि ये महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी होगी। कैमरे में कैद हुई फोटो में इसके केबिन की झलक भी दिखी है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience