• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए रेगुलर कार से कितनी है अलग

प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2024 06:57 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी का डिजाइन आईसीई मॉडल जैसा होगा, जबकि बैटरी पैक एक्सयूवी400 ईवी वाला मिल सकता है

Mahindra XUV 3XO EV spied

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को भारत में 2024 की शुरूआत में महिन्द्रा एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया था। अब 3एक्सओ को कॉपर-कलर बैजिंग (महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार की पहचान) और फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट के साथ देखा गया है, जिससे यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी होगी। टेस्टिंग के दौरान दिखी इलेक्ट्रिक गाड़ी में क्या कुछ खास दिया गया है, जानेंगे आगे:

क्या आया नजर?

Mahindra XUV 3XO EV spied

टेस्टिंग के दौरान दिखी महिन्द्रा इलेक्ट्रिक कार को आगे और पीछे से कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि जहां पर कवर नहीं ढ़का था वहां से यह आईसीई पावर्ड एक्सयूवी3एक्सओ जैसी नजर आ रही है। लेकिन ईवी वर्जन में कुछ ईवी-स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स जैसे ब्लैंक ग्रिल पैनल, और कॉपर-कलर बैजिंग दी गई है। इसमें कॉपर-कलर रूफ भी नजर आई है।

टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जबकि अलॉय व्हील का डिजाइन आईसीई वर्जन जैसा ही है। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी लाइट सेटअप भी दिया गया है। इसका बाकी का डिजाइन आईसीई पावर्ड एक्सयूवी 3एक्सओ जैसा ही है।

Mahindra XUV 3XO EV spied

अपकमिंग महिंद्रा कार के केबिन की भी झलक हमें मिली है, जो एक्सयूवी 3एक्सओ जैसा है। इसमें ड्यूल-टोन व्हाइट और ब्लैक केबिन थीम, फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन, और व्हाइट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा कार वेटिंग पीरियड: अक्टूबर में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, स्कॉर्पियो, और थार जैसी एसयूवी कार पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड? जानिए यहां

संभावित फीचर

Mahindra XUV 3XO Dashboard

जैसा कि हमनें ऊपर बताया एक्सयूवी 3एक्सओ का केबिन आईसीई वर्जन जैसा ही है, ऐसे में इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ड्यूल-जोन ऑटो एसी जैसे फीचर मिल सकते हैं। इसमें वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जा सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी में आईसीई पावर्ड मॉडल वाले सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं, जिनमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिल सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलेंगे।

संभावित बैटरी पैक, मोटर और रेंज

एक्सयूवी300 (प्री-फेसलिफ्ट 3एक्सओ) पर बेस्ड महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी में दो बैटरी पैक: 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.5 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है। दोनों बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसक पावर आउटपुट 150 पीएस और 310 एनएम है। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर तक है। महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ इलेक्ट्रिक कार में भी यही बैटरी पैक और मोटर दी जा सकती है और इसकी रेंज भी इतनी ही हो सकती है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

Mahindra XUV 3XO EV gets a similar alloy wheel design as the ICE-powered XUV 3XO

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 7.79 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, और हमारा मानना है कि महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी की प्राइस इससे ज्यादा हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से रहेगा, जबकि इसे टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस

एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी का डिजाइन आईसीई मॉडल जैसा होगा, जबकि बैटरी पैक एक्सयूवी400 ईवी वाला मिल सकता है

Mahindra XUV 3XO EV spied

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को भारत में 2024 की शुरूआत में महिन्द्रा एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया था। अब 3एक्सओ को कॉपर-कलर बैजिंग (महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार की पहचान) और फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट के साथ देखा गया है, जिससे यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी होगी। टेस्टिंग के दौरान दिखी इलेक्ट्रिक गाड़ी में क्या कुछ खास दिया गया है, जानेंगे आगे:

क्या आया नजर?

Mahindra XUV 3XO EV spied

टेस्टिंग के दौरान दिखी महिन्द्रा इलेक्ट्रिक कार को आगे और पीछे से कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि जहां पर कवर नहीं ढ़का था वहां से यह आईसीई पावर्ड एक्सयूवी3एक्सओ जैसी नजर आ रही है। लेकिन ईवी वर्जन में कुछ ईवी-स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स जैसे ब्लैंक ग्रिल पैनल, और कॉपर-कलर बैजिंग दी गई है। इसमें कॉपर-कलर रूफ भी नजर आई है।

टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जबकि अलॉय व्हील का डिजाइन आईसीई वर्जन जैसा ही है। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी लाइट सेटअप भी दिया गया है। इसका बाकी का डिजाइन आईसीई पावर्ड एक्सयूवी 3एक्सओ जैसा ही है।

Mahindra XUV 3XO EV spied

अपकमिंग महिंद्रा कार के केबिन की भी झलक हमें मिली है, जो एक्सयूवी 3एक्सओ जैसा है। इसमें ड्यूल-टोन व्हाइट और ब्लैक केबिन थीम, फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन, और व्हाइट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा कार वेटिंग पीरियड: अक्टूबर में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, स्कॉर्पियो, और थार जैसी एसयूवी कार पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड? जानिए यहां

संभावित फीचर

Mahindra XUV 3XO Dashboard

जैसा कि हमनें ऊपर बताया एक्सयूवी 3एक्सओ का केबिन आईसीई वर्जन जैसा ही है, ऐसे में इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ड्यूल-जोन ऑटो एसी जैसे फीचर मिल सकते हैं। इसमें वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जा सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी में आईसीई पावर्ड मॉडल वाले सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं, जिनमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिल सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलेंगे।

संभावित बैटरी पैक, मोटर और रेंज

एक्सयूवी300 (प्री-फेसलिफ्ट 3एक्सओ) पर बेस्ड महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी में दो बैटरी पैक: 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.5 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है। दोनों बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसक पावर आउटपुट 150 पीएस और 310 एनएम है। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर तक है। महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ इलेक्ट्रिक कार में भी यही बैटरी पैक और मोटर दी जा सकती है और इसकी रेंज भी इतनी ही हो सकती है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

Mahindra XUV 3XO EV gets a similar alloy wheel design as the ICE-powered XUV 3XO

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 7.79 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, और हमारा मानना है कि महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी की प्राइस इससे ज्यादा हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से रहेगा, जबकि इसे टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience