• English
  • Login / Register

2024 मर्सिडीज एएमजी जी 63 भारत में हुई लॉन्च: 3.60 करोड़ रुपये रखी गई शुरूआती कीमत,नया माइल्ड हाइब्रिड इंजन और अपडेटेड टेक्नोलॉजी की गई पेश

प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2024 05:10 pm । भानुमर्सिडीज जी क्लास

  • 911 Views
  • Write a कमेंट

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स,22 इंच अलॉय व्हील्स और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं मर्सिडीज एएमजी जी 63 में 
  • 12.3 इंच ड्युअल डिस्प्ले और 3 जोन ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके केबिन में 
  • मल्टीपल एयरबैग्स,360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं इसमें 
  • 4 लीटर ​ट्विन टर्बो माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ 4 व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है इसमें 

2024 ई-क्लास की लॉन्चिंग के दौरान मर्सिडीज बेंज ने ऐलान किया था कि वो भारत दो और नई कारें लॉन्च करेगी। ऐसे में अब कंपनी ने मर्सिडीज बेंज जी 63 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 3.60 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इसमें नए डिजाइन के एलिमेंट्स दिए गए हैं और इसके केबिन को भी अपडेट दिया गया है। साथ ही इसमें एक्टिव सस्पेंशन सेटअप और अपडेटेड पावरट्रेन भी दिया गया है। 

यदि आप ये कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि आपको इसके लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी सभी 120 यूनिट्स की डिलीवरी 2025 के तीसरे क्वार्टर तक मिलेगी। 

2024 मर्सिडीज एएमजी जी 63 को क्या कुछ मिले हैं अपडेट्स इसपर आगे डालिए एक नजर:

एक्सटीरियर

2024 मर्सिडीज एएमजी जी 63 अपने पिछले मॉडल जैसी ही लग रही है। पहले की तरह इसका शेप बॉक्सी है जिसमें राउंड प्रोजेक्टर बेस्ड एलईडी हेडलाइट्स के साथ सर्कुलर एलईडी डीआरएल्स और फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। मगर इसे पास से देखनें पर ही इसमें हुए बदलाव नजर आएंगे जिसमें ब्लैक कलर की ग्रिल और मर्सिडीज के लोगो के साथ अपडेटेड बंपर दिया गया है। इसके व्हील का डिजाइन भी नया है और इसमें 22 इंच तक के व्हील के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके अलावा ये कार अपने प्री फेसलिफ्ट वर्जन जैसी ही लग रही है। 

इंटीरियर,फीचर्स और सेफ्टी 

यहां तक कि इसके केबिन को भी आप देखेंगे तो 2024 एएमजी जी 63 का केबिन लेआउट आपको प्री फेसलिफ्ट मॉडल जैसा ही नजर आएगा। हालांकि इसमें नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है और ये मर्सिडीज एएमजी की न्यू जनरेशन कारों जैसा लगता है जिसमें अलग अलग फंक्शंस के लिए रोटरी डायल्स दिए गए हैं। 

इसकी सीटों पर नापा लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है और इस एसयूवी में कार्बन फाइबर एसेंट्स और कस्टमाइजेबल एंबिएंट लाइटिंग दी गई है। इसमें 12.3 इंच की स्क्रीन्स के सॉफ्टवेयर अपडेट दिया गया है और और इसके ऑफ रोड कॉकपिट को भी अपडेट किया गया है। साथ ही इसमें नेविगेशन सिस्टम में ऑगमेंटेड रियलिटी भी दी गई है। 

फीचर्स की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड पर ड्युअल 12.3-इंच स्क्रीन (एक टचस्क्रीन के लिए और दूसरी ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए), एक 18-स्पीकर बर्मेस्टर 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, 3-ज़ोन ऑटो एसी और एक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसके अलावा इसमें एक्टिव ब्रेक असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे अपडेटेड एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम वाले फीचर्स भी दिए गए हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

मर्सिडीज बेंज एएमजी जी 63 में 4 लीटर ​ट्विन टर्बो पेट्रोल वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे अब माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट किया गया है। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन 

48वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन

पावर

585 पीएस

टॉर्क

850 एनएम

ट्रांसमिशन

9-स्पीड डीसीटी*

ड्राइवट्रेन

4 डब्ल्यूडी^

*डीसीटी = ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

^4डब्ल्यूडी = 4 व्हील ड्राइव

एएमजी जी 63 में दिया गया माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम 20 पीएस की का पावर बूस्ट देता है। इसमें नया लॉन्च कंट्रोल फंक्शन भी दिया गया है और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 4.3 सेकंड्स का समय लगता है। इसमें एक्टिव सस्पेंशन सेटअप भी दिया गया है। 

कंपेरिजन

मर्सिडीज एएमजी जी 63 का सीधे तौर पर किसी से मुकाबला नहीं है। मगर ये जीप रैंगलर और लैंड रोवर डिफेंडर जैसी ऑफ रोडिंग कारों को कड़ी टक्कर देती है। 

was this article helpful ?

मर्सिडीज जी क्लास पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience