• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक बेस मॉडल टेस्टिंग के दौरान दिखा: 6 नवंबर को आ रही है ये नई एसयूवी कार, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2024 06:47 pm । सोनूस्कोडा कायलाक

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

कायलाक बेस वेरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं, और इसमें रियर वाइपर, रियर डिफॉगर, और टचस्क्रीन यूनिट का अभाव है

  • कायलाक स्कोडा की भारत में सबसे सस्ती कार होगी।

  • फोटो में कायलाक बेस मॉडल के केबिन की साफ झलक नजर आई है।

  • केबिन में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एनालॉग क्लस्टर, और मैनुअल ट्रांसमिशन लिवर नजर आ रहा है।

  • टेस्टिंग मॉडल में 16-इंच स्टील दिए गए हैं और रियर वाइपर व डिफॉगर नहीं दिया गया है।

  • इसमें 115पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

  • इसकी कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

इन दिनों स्कोडा नई एसयूवी कार ‘कायलाक’ पर काम रही है। स्कोडा कायलाक को कंपनी के ‘इंडिया 2.5’ प्लान के तहत उतारा जाएगा और इसके प्रोडक्शन मॉडल से 6 नवंबर को पर्दा उठेगा। कायलाक को एंट्री-लेवल प्रोडक्ट के तौर पर पेश किया जाएगा और यह भारत में स्कोडा की सबसे सस्ती एसयूवी कार भी होगी। अब इसके बेस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे हमें इससे जुड़ी कुछ नई जानकारी हाथ लगी है।

क्या आया नजर?

स्कोडा कायलाक की फोटो में बेस वेरिएंट के केबिन की झलक दिखी है। इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और गियर लिवर नजर आ रहा है, जो स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक में भी दिया गया है। चूंकि यह एक बेस मॉडल है, ऐसे में इसमें टचस्क्रीन यूनिट नहीं दी गई है।

इसमें स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है, जिसे डीआरएल के नीचे पोजिशन किया गया है। टेस्ट मॉडल में ब्लैक कवर के साथ 16-इंच अलॉय व्हील नजर आए हैं, इसमें रियर वाइपर, और रियर डिफॉगर नहीं दिए गए हैं, जिससे यह साफ पता चलता है कि ये बेस वेरिएंट ही है।

टॉप वेरिएंट में मिल सकते हैं ये फीचर

Skoda Kushaq 10-inch touchscreen

स्कोडा एसयूवी कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और सिंगल-पैन सनरूफ दिया जा सकता है। इसमें वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6 तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें भी मिलेगी। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) दिया जाएगा, इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर भी मिल सकते हैं।

इंजन और गियरबॉक्स

इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

स्कोडा कायलाक प्राइस और कंपेरिजन

स्कोडा कायलाक की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी रहेगी।

फोटो क्रेडिट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
jose
Oct 24, 2024, 7:11:48 PM

Pls tell them to have at least a defogger in the base variant

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience