• English
  • Login / Register

टोयोटा रुमियन फेस्टिवल एडिशन लॉन्च: 20,608 रुपये की फ्री एसेसरीज मिलेगी, अक्टूबर 2024 के आखिर तक रहेगा उपलब्ध

प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2024 06:19 pm । भानुटोयोटा रुमियन

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

Toyota Rumion Limited Festival Edition Launched, Offered With Complimentary Accessories Worth Rs 20,608

  • साइड बॉडी मोल्डिंग के साथ सिल्वर इंसर्ट्स और रूफ माउंटेड स्पॉयलर जैसी एक्सटीरियर एसेसरीज दी गई है इसमें 
  • इंटीरियर एसेसरीज के तौर पर केवल इंटीरियर मैट्स ही दिया गया है इसमें 
  • रुमियन के हर वेरिएंट में उपलब्ध रहेगा ये स्पेशल एडिशन
  • स्टैंडर्ड मॉडल वाला 1.5 लीटर इंजन दिया गया है इसमें जिसमें पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन के रखे गए हैं ऑप्शंस
  • 10.44 लाख रुपये से लेकर 13.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) के बीच है इसकी कीमत 

टोयोटा रुमियन भी उस लिस्ट में शामिल हो गई है जिसका फेस्टिवल एडिशन लॉन्च किया गया है। ये कंपनी का चौथा मॉडल है जिसका स्पेशल एडिशन लॉन्च हुआ है जिसे टोयोटा रुमियन लिमिटेड फेस्टिवल एडिशन नाम से पेश किया गया है। इस एडिशन को हर वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें 20,608 रुपये की एसेसरीज दी गई है जिसके लिए कोई एक्सट्रा कीमत नहीं देनी होगी। ये स्पेशल एडिशन 31 अक्टूबर 2024 तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। आगे डालिए नजर इसमें दी गई एसेसरीज की पूरी लिस्ट पर:

कॉम्पिलमेंट्री एसेसरी

Toyota Rumion Limited Festival Edition Launched, Offered With Complimentary Accessories Worth Rs 20,608

टेलगेट गार्निश

मड फ्लैप्स

रियर बंपर गार्निश

इंटीरियर मैट्स

नंबर प्लेट गार्निश

क्रोम डोर वाइजर

रूफ माउंटेड रियर स्पॉयलर

सिल्वर इंसर्ट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग

कीमत:: 20,608 रुपये

Toyota Rumion Limited Festival Edition Launched, Offered With Complimentary Accessories Worth Rs 20,608
 

रुमियन की फीचर लिस्ट और पावरट्रेन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

फीचर्स और सेफ्टी

Toyota Rumion Dashboard

टोयोटा रुमियन एमपीवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी और पैडल शिफ्टर्स भी दिए हैं साथ ही इसमें पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री और क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें चार एयरबैग, एक हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

इंजन ऑप्शन 

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर 

103 पीएस (पेट्रोल), 88 पीएस (सीएनजी)

टॉर्क 

137 एनएम (पेट्रोल), 121.5 एनएम (सीएनजी)

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

टोयोटा रुमियन में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ सीएनजी किट का भी ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट्स में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैंं। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट्स में मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

कीमत और मुकाबला

Toyota Rumion

टोयोटा रुमियन तीन वेरिएंट्स:एस,जी और वी में उपलब्ध है जिनकी कीमत 10.44 लाख रुपये से लेकर 13.73 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा से है और ये किआ कैरेंस,टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का भी एक अफोर्डेबल विकल्प है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा रुमियन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience