• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 6 नवंबर को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2024 06:19 pm । भानुस्कोडा कायलाक

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

भारत में स्कोडा के 'इंडिया 2.5' प्लान के तहत एकदम नया प्रोडक्ट होगी कायलाक जो कि कंपनी का एंट्री लेवल प्रोडक्ट भी होगा। 

  • एमक्यूबी एओ आईएन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है स्कोडा कायलाक सब 4 मीटर एसयूवी जिसपर स्लाविया और कुशाक भी हो चुकी हैं तैयार
  • ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप और सिग्नेचर स्कोडा ग्रिल आ सकती है नजर
  • 6 एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स के साथ वेंटिलेशन फंक्शन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे इसमें 
  • 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे इसमें 
  • 115 पीएस पावरफुल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा इसमें
  • 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत 

स्कोडा कायलाक भारत में इस कंपनी का एंट्री लेवल प्रोडक्ट होगा जिसका डेब्यू 6 नवंबर 2024 को होगा। ग्लोबल प्रीमियर से पहले कायलाक को भारी कवर के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 

क्या आया नजर?

इन नए स्पाय शॉट्स में इसके साइड और रियर लुक को साफ देखा जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स देखे गए हैं और इसमें रूफ रेल्स पर सिल्वर फिनिशिंग नजर आई है जिससे इसे एक रग्ड लुक मिल रहा है। हालांकि इसकी टेललाइट्स पूरी तरह से कवर थी मगर हमारा मानना है कि इसमें इनवर्टेड एल शेप्ड एलईडी टेललैंप्स नजर आ सकते हैं। 

स्कोडा ने हाल ही में इसके साइज से पर्दा उठाया था। कायलाक 3,995 मिलीमीटर लंबी होगी और इसका व्हीलबेस 2,566 मिलीमीटर है और इसका ग्राउंंड क्लीयरेंस 189 मिलीमीटर है। 

इंटीरियर और संभावित फीचर्स

Skoda Kushaq 10-inch touchscreen

स्कोडा कायलाक के इंटीरियर की अब तक झलक देखने को नहीं मिली है। हालांकि, इस टीजर में ब्लैक सीट्स और बैज टॉप देखा जा सकता है मगर इसके प्रोडक्शन वर्जन में अलग सी इंटीरियर थीम दी जा सकती है।हमारा मानना है कि इसके डैशबोर्ड का लेआउट कुशाक और स्लाविया जैसा हो सकता है। स्कोडा की इस सब-4 मीटर कार में 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाली 10.1 इंच टचस्क्रीन यूनिट दी जा सकती है। 

स्कोडा कायलाक में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस स्कोडा एसयूवी कार में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

पावरट्रेन ऑप्शंस

Skoda Kylaq front

कायलाक एसयूवी में स्लाविया और कुशाक वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कनवर्टर) गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

संभावित कीमत और मुकाबला

स्कोडा की इस सब-4 मीटर एसयूवी की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, और निसान मैग्नाइट से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

4 कमेंट्स
1
A
ankur tripathi
Oct 25, 2024, 3:11:16 PM

What will be the price of top model

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    N
    nagaraj c
    Oct 23, 2024, 2:02:44 PM

    Hopefully priced in line with 3XO

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      S
      s srinivas
      Oct 22, 2024, 8:13:59 PM

      Waiting for it's launch

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience