टोयोटा 2024 में लाएगी मारुति फ्रॉन्क्स का रीबैज वर्जन, जानिए क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: जुलाई 24, 2023 07:03 pm । सोनू
- 775 Views
- Write a कमेंट
- यह टोयोटा और मारुति पार्टनरशिप का पांचवां मॉडल होगा।
- टोयोटा फ्रॉन्क्स के रीबैज वर्जन से सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट के ग्राहकों को अपनी ओर खींचेगी।
- इसमें मारुति फ्रॉन्क्स वाले इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे।
- इसमें फ्रॉन्क्स कार वाले फीचर मिल सकते हैं, जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन और ऑटो एसी शामिल होंगे।
- इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
भारत के कार बाजार में मारुति सुजुकी-टोयोटा पार्टनरशिप के तहत अब तक कई मॉडल उतारे जा चुके हैं। इनमें से कुछ कारें तो काफी पॉपुलर हैं जिनमें मारुति ग्रैंड विटारा-टोयोटा हाइराइडर और हाल ही में आई टोयोटा ईनोवा हाईक्रॉस-बेस्ड मारुति इनविक्टो प्रीमियम एमपीवी शामिल है। अब जानकारी मिली है कि टोयोटा 2024 में मारुति फ्रॉन्क्स का रीबैज वर्जन उतारेगी। टोयोटा बैजिंग वाली फ्रॉन्क्स कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः
टोयोटा को फ्रॉन्क्स की क्यों है जरूरत?
टोयोटा द्वारा फ्रॉन्क्स का रीबैज वर्जन उतारने का सबसे बड़ा कारण ये है कि कंपनी भारत में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाना चाहती है। इस सेगमेंट की कारों की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम है, जिससे कंपनी ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बना सकती है।
टोयोटा ने इससे पहले मारुति विटारा ब्रेजा का अपना वर्जन अर्बन क्रूजर लॉन्च किया था, जिसे 2022 के आखिर में बंद कर दिया गया था। वर्तमान में टोयोटा की एसयूवी रेंज अर्बन क्रूजर हाइराइडर कॉम्पैक्ट एसयूवी से शुरू होती है जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा है।
डिजाइन
टोयोटा बैजिंग वाली फ्रॉन्क्स कार का डिजाइन कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और बैजिंग को छोड़कर मारुति की क्रॉसओवर एसयूवी जैसा ही होगा। कुछ ऐसा ही बलेनो-ग्लैंजा और इनोवा हाईक्रॉस-इनविक्टो के साथ भी देखा गया है। सबसे ज्यादा बदलाव ग्रिल, हेडलाइट और इंटीरियर कलर में हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के बीच ये हैं 5 बड़े अंतर, आप भी डालिए एक नजर
मारुति फ्रॉन्क्स इंजन स्पेसिफिकेशन
1.2-लीटर पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी |
|
पावर |
90पीएस |
100पीएस |
77.5पीएस |
टॉर्क |
113एनएम |
148एनएम |
98.5एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
5-स्पीड एमटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
21.79 किलोमीटर प्रति लीटर, 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर |
21.5 किलोमीटर प्रति लीटर, 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर |
28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम |
मारुति फ्रॉन्क्स में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके टोयोटा बैजिंग वर्जन में भी यही पावरट्रेन दी जा सकती है, हालांकि इसमें सीएनजी का ऑप्शन बाद में शामिल किया जा सकता है।
फीचर लिस्ट
टोयोटा बेज्ड फ्रॉन्क्स में करीब-करीब मारुति क्रॉसओवर एसयूवी वाले ही फीचर मिल सकते हैं। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, हेड्स-अप डिस्प्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल आदि शामिल हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। ये ज्यादातर फीचर बलेनो-ग्लैंजा हैचबैक में भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 30 लाख रुपये के बजट वाली इन कारों में मिलता है ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, आप भी डालिए एक नजर
प्राइस और कंपेरिजन
टोयोटा बैजिंग वाली फ्रॉन्क्स की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स, सिट्रोएन सी3, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू से रहेगा।
यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस