30 लाख रुपये के बजट वाली इन कारों में मिलता है ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, आप भी डालिए एक नजर

प्रकाशित: जुलाई 17, 2023 03:01 pm । भानुकिया सेल्टोस

  • 323 Views
  • Write a कमेंट

Cars with dual-zone climate control

एक दशक पहले जो कारें आया करती थी अब आज की कारें उनसे काफी अलग है। अब कारें सिर्फ एक जगह से दूसरे जगह आने-जाने के लिए ही नहीं है, बल्कि मौजूदा समय में इंसान अपना काफी वक्त भी इनमें ही बिताते हैं। ऐसे में कार में बैठने वाले लोगों को एक अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए अब कारमेकर्स इनमें काफी सारे फीचर्स देने लग गए हैं, जिनमें मास मार्केट कारें भी शामिल है। महिंद्रा, मारुति और किआ मोटर्स कुछ ऐसे ब्रांड्स है जिन्होंने सीमाओं से परे जाकर अपनी कारों में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए हैं जिनमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है। हाल ही में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में ये लग्जरी फीचर पेश किया गया है और हमनें 30 लाख रुपये तक के बजट वाली ऐसी कारों की एक लिस्ट बनाई है जिनमें ये फीचर दिया जा रहा है। 

2023 किआ सेल्टोस

2023 Kia Seltos
2023 Kia Seltos dual-zone climate control

लॉन्च होने के बाद किआ सेल्टोस 2023 मॉडल भारत की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जिसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया जाएगा। किआ ये फीचर इस कार के टॉप वेरिएंट एचटीएक्स से देना शुरू करेगी। ये ड्यूल जोन एसी वाली भारत की सबसे अफोर्डेबल कार भी होगी और यही फीचर बाद में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में भी दिया जाएगा। 

कीमत: 15 लाख रुपये से शुरू (संभावित) 

महिंद्रा एक्सयूवी 700 

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700 dual-zone climate control

2021 में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 700 अपनी प्रीमियम फीचर लिस्ट के कारण काफी चर्चाओं में रही थी जो कि इससे पहले लग्जरी कारों में ही देखने को मिल रहे थे। ये भारत की पहली मिड साइज एसयूवी कार है जिसमें सेगमेंट बेस्ट फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 10.25 इंटी​ग्रेटेड ड्यूल डिस्प्ले,  ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और यहां तक कि ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। महिंद्रा कार के टॉप वेरिएंट एएक्स7 में ये सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं। 

कीमत: 20.56 लाख रुपये से शुरू

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन

Mahindra Scorpio N
Mahindra Scorpio N dual-zone climate control

एक्सयूवी700 के बाद 2022 में स्कॉर्पियो एन एक बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के तौर पर सामने आई। न्यू जनरेशन 'स्कॉर्पियो' कही जाने वाली ये कार काफी प्रीमियम है। ये ज्यादा बड़ी और मॉडर्न है, जिसमें टेक्नोलॉजी बेस्ड काफी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें भी महिन्द्रा एक्सयूवी 700 की तरह ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया गया है जो इसके टॉप वेरिएंट जेड8 में मिलता है।

कीमत: 18.05 लाख रुपये से शुरू

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी 700 के इलेक्ट्रिक वर्जन ‘एक्सयूवी ई8’ की पेटेंट डिजाइन हुई लीक, कॉन्सेप्ट मॉडल से इतनी अलग दिखेगी ये कार

जीप कंपास

Jeep Compass
Jeep Compass dual-zone climate control

2017 में लॉन्च हुई जीप कंपास ऐसी एसयूवी है जिसमें काफी पहले ही ये फीचर दे दिया गया था। फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के बाद इसके बेस वेरिएंट स्पोर्ट को छोड़कर जीप ने इसके सभी वेरिएंट में ड्यूल जोन एसी का फीचर दिया, मगर इसके वेरिएंट लाइनअप से कुछ वेरिएंट्स को कंपनी ने बंद भी कर दिया।

कीमत: 25.64 लाख रुपये से शुरू

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में हुई फेल, मिली 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

Toyoto Innova Hycross
Toyota Innova Hycross dual-zone climate control

2022 के आखिर में टोयोटा ने इनोवा के थर्ड जनरेशन मॉडल को इनोवा हाईक्रॉस नाम से लॉन्च किया। अपने यूनीक एमपीवी डिजाइन और प्रीमियम फीचर के कारण इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके जेडएक्स और जेडएक्स ऑप्शनल वेरिएंट में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया जा रहा है। इस लिस्ट में शामिल दूसरे मॉडल्स से अलग इसमें ड्यूल जोन एसी केवल आगे बैठने वाले ड्राइवर और पैसेंजर के लिए ही दिया गया है।

कीमत: 29.62 लाख रुपये से शुरू

मारुति इनविक्टो 

Maruti Invicto
Maruti Invicto dual-zone climate control

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर ही बेस्ड मारुति इनविक्टो के एक्सटीरियर और इंटीरियर में हल्के-फुल्के बदलाव किए गए हैं और इसकी फीचर लिस्ट इनोवा हाइक्रॉस के लगभग समान ही है। इन फीचर में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी शामिल है जो इसके अल्फा+ वेरिएंट में दिया गया है। इनविक्टो मारुति की एंट्री लेवल प्रीमियम कार है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: मारुति इनविक्टो जेटा प्लस Vs टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस वीएक्स: इनमें से कौनसी हाइब्रिड एमपीवी कार लेना चाहेंगे आप?

हुंडई ट्यूसॉन

Hyundai Tucson
Hyundai Tucson dual-zone climate control

इस​​ लिस्ट में शामिल हुंडई ट्यूसॉन ही ऐसी कार है जिसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल स्टैंडर्ड दिया गया है। ये इस लिस्ट की सबसे प्रीमियम कार भी है और इसके केवल बेस वेरिएंट की कीमत ही 30 लाख रुपये से कम है। अभी तक ये एक मात्र हुंडई कार है जिसमें ये फीचर दिया जा रहा है, मगर हमारा मानना है कि किआ सेल्टोस 2023 की तरह हुंडई क्रेटा 2024 में भी ये फीचर दिया जाएगा।

कीमत: 28.63 लाख रुपये 

क्या आपको लगता है ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल है एक वैल्यूएबल फीचर? और आपको प्रीमियम व लग्जरी कारों में मिलने वाले और कौनसे फीचर मास मार्केट में कारों में दिए जाने लगते हैं जरूरी? कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience