मारुति इनविक्टो जेटा प्लस Vs टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस वीएक्स: इनमें से कौनसी हाइब्रिड एमपीवी कार लेना चाहेंगे आप?

संशोधित: जुलाई 14, 2023 11:46 am | स्तुति | मारुति इनविक्टो

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Invicto and Toyota Innova Hycross

भारतीय बाजार में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली अब दो प्रीमियम एमपीवी कारें मौजूद हैं, जिनमें मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस शामिल है। इन दोनों ही कारों में एक जैसे फीचर और इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। हालांकि, वेरिएंट वाइज प्राइस और कंफर्ट के मामले में यह कारें एक दूसरे से काफी अलग हैं। इनविक्टो एमपीवी के एंट्री लेवल जेटा+ वेरिएंट की कीमत इनोवा हाईक्रॉस के वीएक्स हाइब्रिड वेरिएंट के काफी करीब है। यदि आप 25 लाख रुपये के आसपास प्राइस वाली कोई प्रीमियम एमपीवी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में इन्हें चुन सकते हैं।

एक जैसी प्राइस में आने वाली इन प्रीमियम एमपीवी कारों के कौनसे वेरिएंट्स आपके लिए सही रहेंगे, इसके बारे में हम जानेंगे आगे:

प्राइस, वेरिएंट व सीटिंग केपेसिटी

मारुति इनविक्टो

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

 

जीएक्स (7-सीटर)/ जीएक्स (8-सीटर) - 19.67 लाख रुपये/ 19.72 लाख रुपये^

जेटा+ (7-सीटर)/ जेटा+ (8-सीटर) - 24.79 लाख रुपये/ 24.84 लाख रुपये

वीएक्स हाइब्रिड (7-सीटर)/ वीएक्स हाइब्रिड (8-सीटर) - 25.30 लाख रुपये/ 25.35 लाख रुपये

 

वीएक्स (ओ) हाइब्रिड (7-सीटर)/ वीएक्स (ओ) हाइब्रिड (8-सीटर) - 27.27 लाख रुपये/ 27.32 लाख रुपये

अल्फा+ (7-सीटर) - 28.42 लाख रुपये

 
 

जेडएक्स हाइब्रिड (7-सीटर) - 29.62 लाख रुपये

 

जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड (7-सीटर) - 30.26 लाख रुपये

*इनोवा हाईक्रॉस के जीएक्स वेरिएंट में नॉन हाइब्रिड 2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

Maruti Invicto

इनविक्टो कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि इनोवा हाईक्रॉस चार हाइब्रिड वेरिएंट वीएक्स, वीएक्स (ओ), जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) में आती है।

Maruti Invicto middle row seats

मारुति इनविक्टो का बेस वेरिएंट टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के एंट्री-लेवल हाइब्रिड वेरिएंट से 51,000 रुपये सस्ता है। इन दोनों ही कारों में 7-सीटर और 8-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन की चॉइस मिलती है, लेकिन इसके 8-सीटर वर्जन की कीमत 5,000 रुपये ज्यादा है।

यदि आप मारुति इनविक्टो का ज्यादा फीचर लोडेड वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आपको 4 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। वहीं, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार में 2 लाख रुपये अतिरिक्त प्राइस पर ज्यादा बेहतर वेरिएंट्स की चॉइस मिलती है। मारुति इनविक्टो के टॉप वेरिएंट और हाईक्रॉस के टॉप वेरिएंट जेडएक्स हाइब्रिड के बीच प्राइस गैप एक लाख रुपये से ज्यादा का है।

फीचर कंपेरिजन

Maruti Invicto cruise control
Toyota Innova Hycross height-adjustable driver seat

हाइलाइट फीचर

इनविक्टो जेटा+

इनोवा हाईक्रॉस वीएक्स हाइब्रिड

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-ट्विन एलईडी हेडलाइटें
  • एलईडी टेललाइट
  • 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील
  • एलईडी पोजिशनिंग लैंप के साथ ऑटो हेडलाइटें
  • एलईडी टेललाइट
  • 17-इंच अलॉय व्हील

इंटीरियर

  • शैंपेन गोल्ड एसेंट के साथ ऑल ब्लैक केबिन
  • रूफ माउंटेड एम्बिएंट लाइटिंग, कप होल्डर 
  • फेब्रिक सीट
  • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर
  • स्लाइड और रिक्लाइन फंक्शन के साथ कैप्टन सीटें (7-सीटर)
  • स्टोरेज के साथ लेदरेट फ्रंट आर्मरेस्ट
  • डे-नाइट आईआरवीएम
  • ब्राउन और ब्लैक केबिन थीम
  • रूफ माउंटेड एम्बिएंट लाइटिंग और फ्रंट कप होल्डर
  • फेब्रिक सीट
  • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर
  • स्लाइड और रिक्लाइन फंक्शन के साथ कैप्टन सीटें (7-सीटर)
  • स्टोरेज के साथ लेदरेट फ्रंट आर्मरेस्ट
  • टॉटो डिमिंग आईआरवीएम

कंफर्ट

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • ऑटोमेटिक ब्लोअर कंट्रोल के साथ थर्ड रो और सेकंड रो में ऑटो एसी
  • सेकंड रो सनशेड
  • एयर फिल्टर
  • पेडल शिफ्टर
  • क्रूज कंट्रोल
  • कीलेस एंट्री
  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
  • पावर्ड ओआरवीएम
  • टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • ऑटोमेटिक ब्लोअर कंट्रोल के साथ थर्ड रो और सेकंड रो में ऑटो एसी
  • सेकंड रो सनशेड
  • पेडल शिफ्टर
  • क्रूज कंट्रोल
  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
  • वेलकम लाइट फंक्शन के साथ पावर्ड ओआरवीएम
  • टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

इंफोटेनमेंट

  • 8-इंच टचस्क्रीन
  • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • 8-इंच टचस्क्रीन
  • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम
  • रिमोट एसी कंट्रोल के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

सेफ्टी

  • छह एयरबैग
  • रिवर्स कैमरा
  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • हिल स्टार्ट असिस्ट
  • सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक
  • रियर वाइपर और वाशर
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • 360 डिग्री कैमरा
  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक
  • डिफॉगर के साथ रियर वाइपर और वाशर
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

Toyota Innova Hycross rear parking sensors

इस कंपेरिजन में चुने गए वेरिएंट्स की फीचर लिस्ट लगभग एक जैसी है, लेकिन इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी के वीएक्स हाइब्रिड वेरिएंट में इनविक्टो जेटा प्लस के मुकाबले ज्यादा बेहतर कंफर्ट फीचर्स मिलते हैं, जिनमें ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रिमोट एसी कंट्रोल के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और रियर डिफॉगर शामिल है।

Maruti Invicto 3-point seatbelts

वहीं, मारुति इनविक्टो कार में ज्यादा बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जैसे छह एयरबैग और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट।

क्या आपको ज्यादा प्राइस पर इन वेरिएंट्स को लेना चाहिए?

Toyota Innova Hycross front fog lamps
Toyota Innova Hycross 10.1-inch touchscreen

जैसा की हमनें ऊपर बताया था इनविक्टो अल्फा प्लस (अतिरिक्त 4 लाख रुपये) के मुकाबले इनोवा हाईक्रॉस के वीएक्स (ओ) हाइब्रिड वेरिएंट को चुनने के लिए आपको अतिरिक्त 2 लाख रुपये ही खर्च करने होंगे। ज्यादा प्राइस पर आपको टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के वीएक्स (ओ) हाइब्रिड वेरिएंट में फ्रंट फॉग लैंप, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस एप्पल कारप्ले के साथ बड़ा 10.1-इंच टचस्क्रीन और छह एयरबैग जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी मिलेंगे। इस वेरिएंट के साथ 8-सीटर सीटिंग लेआउट की चॉइस भी मिलती है।

ज्यादा प्रीमियम केबिन एक्सपीरिएंस के लिए आप टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी का वीएक्स हाइब्रिड वेरिएंट से ऊपर वाला वेरिएंट भी चुन सकते हैं। वहीं, अगर आप अपनी एमपीवी कार में अपमार्केट फीचर्स चाहते हैं तो ऐसे में मारुति इनविक्टो का टॉप वेरिएंट चुन सकते हैं।

Maruti Invicto powered tailgate

इनोवा हाईक्रॉस वीएक्स (ओ) हाइब्रिड के मुकाबले आपको 1.7 लाख रुपये अतिरिक्त प्राइस पर इनविक्टो अल्फा प्लस वेरिएंट में पावर्ड टेलगेट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट और लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे।

निष्कर्ष

मारुति इनविक्टो जेटा प्लस ज्यादा सस्ता वेरिएंट है, इसमें वो सभी काम के फीचर्स दिए गए हैं जो इनोवा हाईक्रॉस वीएक्स हाइब्रिड वेरिएंट में मिलते हैं। इनविक्टो जेटा प्लस वेरिएंट में छह एयरबैग भी दिए गए हैं। मारुति इनविक्टो को खरीदने का दूसरा सबसे फायदा यह है कि इस कार पर टॉप मेट्रो सिटी में कम वेटिंग पीरियड चल रहा है। यदि आप कीमत को ज्यादा तवज्जो देते हैं तो ऐसे में मारुति इनविक्टो को खरीद सकते हैं।

यदि आप टोयोटा बैजिंग वाली कार और इस कंपनी की आफ्टर सेल्स सर्विस को ज्यादा अहमियत देते हैं तो ऐसे में आप अतिरिक्त राशि खर्च कर मारुति इनविक्टो के बजाए इनोवा हाईक्रॉस का चुन सकते हैं। ज्यादा प्राइस पर इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति इनविक्टो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience