होंडा एलिवेट एसयूवी की चेन्नई में एक दिन में 200 से ज्यादा ग्राहकों को मिली डिलीवरी

प्रकाशित: सितंबर 25, 2023 06:23 pm । सोनूhonda elevate

  • 550 Views
  • Write a कमेंट

एलिवेट की कीमत 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है

Honda Elevate deliveries

  • चेन्नई में एक मेगा इवेंट में 200 से ज्यादा होंडा एलिवेट एसयूवी की डिलीवरी दी गई है।
  • यह एसयूवी चार वेरिएंट्सः एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है।
  • इसमें सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
  • इस कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

होंडा एलिवेट एसयूवी की सितंबर के मध्य में डिलीवरी शुरू हुई थी। कंपनी ने हैदराबाद में एक मेगा इवेंट का आयोजन कर एक दिन में 100 से ज्यादा ग्राहकों को इस एसयूवी कार की डिलीवरी दी थी। अब होंडा ने चेन्नई में भी ऐसा ही इवेंट आयोजित किया है और यहां एक दिन में 200 से ज्यादा एलिवेट एसयूवी की डिलीवरी ग्राहकों को दी गई है। होंडा की इस नई एसयूवी कार में क्या कुछ मिलता है खास, जानेंगे आगेः

Honda Elevate deliveries

सिटी सेडान पर बेस्ड

एलिवेट कार होंडा सिटी वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड है। दोनों मॉडल में एक जैसे पावरट्रेन और फीचर दिए गए हैं। दोनों होंडा कार की कीमत 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट एसयूवी का कौनसा वेरिएंट लेना रहेगा बेहतर,जानिए यहां

पावरट्रेन

Honda Elevate

होंडा एलिवेट में सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121पीएस की पावर और 145एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इस एसयूवी कार में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं दिया गया है, लेकिन होंडा ने घोषणा की है कि वह 2026 तक एलिवेट का इलेक्ट्रिक वर्जन उतारेगी।

फीचर

Honda Elevate single-pane sunroof

होंडा ने एलिवेट कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए हैं।

Honda Elevate ADAS camera

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में छह एयरबैग, लैनवॉच कैमरा (बाएं ओआरवीएम के नीचे की तरफ), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट एसयूवी को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास

वेरिएंट, प्राइस और कंपेरिजन

Honda Elevate rear

होंडा एलिवेट चार वेरिएंट्स - एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है और 16 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। होंडा एलिवेट एसयूवी का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और एमजी एस्टर से है।

यह भी देखेंः होंडा एलिवेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience