होंडा एलिवेट एसयूवी का कौनसा वेरिएंट लेना रहेगा बेहतर,जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 11, 2023 12:32 pm । भानुhonda elevate

  • 158 Views
  • Write a कमेंट

Honda Elevate

एक लंबे गैप के बाद होंडा ने  एलिवेट  कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में फिर से एंट्री ले ली है। ये कंपनी की सिटी सेडान वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की गई है और यहां तक कि इसमें कई फीचर्स और पावरट्रेन भी सिटी सेडान से ही लिए गए हैं। यदि आप इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि इस कार का कौनसा वेरिएंट आपके लिए रहेगा सही, तो आगे जानिए इससे जुड़े कुछ फैक्ट्स। 

इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन

Honda Elevate 6-speed MT
 

स्पेसिफिकेशन 

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन

पावर 

121 पीएस

टॉर्क 

145 एनएम

ट्रांसमिशन

6-speed स्पीड मैनुअल,सीवीटी

दावाकृत माइलेज

15.31 किलोमीटर प्रति लीटर, 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर

इस कार के टॉप जेडएक्स सीवीटी वेरिएंट में 28,000 रुपये ज्यादा कीमत देकर आप ड्युअल टोन पेंट का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। 

होंडा की ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी 10 कलर्स ऑप्शन में है उपलब्ध जो कि इस प्रकार से है:

फिनिक्स ऑरेन्ज पर्ल

ऑब्सिडियन ब्लू पर्ल

रेडिएंट रेड मैटेलिक 

प्लैटिनम व्हाइट पर्ल

गोल्डन ब्राउन मै​टेलिक 

लुनार सिल्वर मैटेलिक

मीटियॉरिड ग्रे मैटेलिक

क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ फिनिक्स ऑरेन्ज पर्ल

क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ प्लैटिनम व्हाइट पर्ल

क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ रेडिएंट रेड मैटेलिक

नई होंडा एलिवेट की वेरिएंट अनुसार इंट्रोडक्टरी प्राइस इस प्रकार से है:

वेरिएंट्स

1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल 

1.5 लीटर पेट्रोल सीवीटी

एसवी 

11 लाख रुपये

 

वी 

12.11 लाख रुपये

13.21 लाख रुपये

वीएक्स 

13.50 लाख रुपये

14.60 लाख रुपये

जेडएक्स

14.90 लाख रुपये

16 लाख रुपये

इस कार के सभी वेरिएंट्स का हमनें एनालिसिसस भी किया है जिनके बारे में आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं। 

Honda Elevate rear
 

वेरिएंट

निष्कर्ष

एसवी

यदि आप पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट ही चाहते हैं तो हम आपको ये वेरिएंट चुनने को कहेंगे। एसेसरीज के लिए वी वेरिएंट को चुनें 

वी

टाइट बजट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए इस वेरिएंट को चुनें। नहीं तो अगले वेरिएंट को चुनें। 

वीएक्स

ज्यादा कीमत के बदले इस वेरिएंट में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स। फुल फीचर लोडेड वेरिएंट के लिए चुनें अगला वेरिएंट

जेडएक्स

ज्यादा अच्छे केबिन एक्सपीरियंस,ज्यादा टेक्नोलॉजी,ज्यादा सेफ्टी और ड्युअल टोन कलर के लिए चुनें इसे। 

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience