होंडा एलिवेट एसयूवी को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास
प्रकाशित: सितंबर 21, 2023 10:34 am । सोनू । honda elevate
- 845 Views
- Write a कमेंट
एलिवेट कार के साथ तीन एसेसरीज पैक और कई इंडिविजुअल इंटीरियर व एक्सटीरियर एसेसरीज का ऑप्शन मिल रहा है
- होंडा एलिवेट की कीमत 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- यह चार वेरिएंट्सः एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है।
- इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121पीएस की पावर और 145एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
- इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
होंडा एलिवेट की हाल ही में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई एंट्री हुई है और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसे चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है। अगर आप एलिवेट कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे ऑफिशियल एसेसरीज की मदद से दूसरी एलिवेट से अलग भी बना सकते हैं। यहां देखिए इसकी ऑफिशियल एसेसरीज की पूरी जानकारीः
एसेसरी पैक
बेसिक किट |
सिग्नेचर पैकेज |
आर्मर पैकेज |
|
|
|
यदि आप अपनी एलिवेट एसयूवी में इंडिविजुअल एसेसरीज नहीं लगवाना चाहते हैं तो फिर आप इन तीन में कोई एसेसरी पैक चुन सकते हैं। बेसिक किट के नाम से ही पता चलता है कि इसमें बेसिक एसेसरीज दी गई है। सिग्नेचर पैक में ज्यादातर जगहों के लिए गार्निश दी गई है, वहीं आर्मर पैक में सभी साइड के लिए प्रोटेक्टर दिए गए हैं।
इंडिविजुअल एसेसरीज
अगर आप इन एसेसरीज' पैक को नहीं लेना चाहते हैं तो आप इंडिविजुअल इंटीरियर और एसेसरीज किट चुन सकते हैं। इंडिविजुअल एसेसरीज के कुछ ऑप्शन इस प्रकार हैंः
इंटीरियर एसेसरीज |
एक्सटीरियर एसेसरीज |
मसाजर के साथ वेंटिलेटेड सीट कवर टॉप |
स्टेप इल्लुमिनेटेड |
कुशन हेड रेस्ट |
फ्रंट फॉग लाइट |
स्टीयरिंग व्हील कवर |
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम |
सीट कवर – लग्जरीयस ब्लैक, ब्लैक और बैज, स्क्वायर पेटर्न और रिब्ड पेटर्न (ब्लैक) |
बॉडी कवर |
फुट लाइट |
|
कार्गो ट्रे |
|
ड्राइवर व्यू रिकॉर्डर |
प्राइस और कंपेरिजन
होंडा एलिवेट की कीमत 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।
यह भी देखेंः होंडा एलिवेट ऑन रोड प्राइस