• English
  • Login / Register

होंडा एलिवेट एसयूवी को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास

प्रकाशित: सितंबर 21, 2023 10:34 am । सोनूhonda elevate

  • 845 Views
  • Write a कमेंट

एलिवेट कार के साथ तीन एसेसरीज पैक और कई इंडिविजुअल इंटीरियर व एक्सटीरियर एसेसरीज का ऑप्शन मिल रहा है

Honda Elevate

  • होंडा एलिवेट की कीमत 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • यह चार वेरिएंट्सः एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है।
  • इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121पीएस की पावर और 145एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

होंडा एलिवेट की हाल ही में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई एंट्री हुई है और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसे चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है। अगर आप एलिवेट कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे ऑफिशियल एसेसरीज की मदद से दूसरी एलिवेट से अलग भी बना सकते हैं। यहां देखिए इसकी ऑफिशियल एसेसरीज की पूरी जानकारीः

एसेसरी पैक

Honda Elevate Accessories

बेसिक किट

सिग्नेचर पैकेज

आर्मर पैकेज

  • बकेट मैट
  • फ्लोर मैट
  • कार केयर किट
  • मड गार्ड
  • इमरजेंसी हेमर
  • की चेन
  • अंडर स्पॉइलर (फ्रंट)
  • अंडर स्पॉइलर (साइड)
  • रियर लोअर गार्निश
  • फ्रंट ग्रिल गार्निश
  • फॉग लैंप गार्निश
  • टेल लैंप गार्निश
  • टेल गेट गार्निश
  • फ्रंट फेंडर गार्निश
  • डोर मिरर गार्निश
  • क्रोम के साथ डोर वाइजर
  • क्वार्टर पिलर गार्निश
  • फ्रंट और रियर बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर
  • डोर एज गार्निश
  • टेल गेट एंट्री गार्ड
  • साइड प्रोटेक्टर
  • डोर हेंडल प्रोटेक्टर

यदि आप अपनी एलिवेट एसयूवी में इंडिविजुअल एसेसरीज नहीं लगवाना चाहते हैं तो फिर आप इन तीन में कोई एसेसरी पैक चुन सकते हैं। बेसिक किट के नाम से ही पता चलता है कि इसमें बेसिक एसेसरीज दी गई है। सिग्नेचर पैक में ज्यादातर जगहों के लिए गार्निश दी गई है, वहीं आर्मर पैक में सभी साइड के लिए प्रोटेक्टर दिए गए हैं।

इंडिविजुअल एसेसरीज

Honda Elevate Accessories

अगर आप इन एसेसरीज' पैक को नहीं लेना चाहते हैं तो आप इंडिविजुअल इंटीरियर और एसेसरीज किट चुन सकते हैं। इंडिविजुअल एसेसरीज के कुछ ऑप्शन इस प्रकार हैंः

इंटीरियर एसेसरीज

एक्सटीरियर एसेसरीज

मसाजर के साथ वेंटिलेटेड सीट कवर टॉप

स्टेप इल्लुमिनेटेड

कुशन हेड रेस्ट

फ्रंट फॉग लाइट

स्टीयरिंग व्हील कवर

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

सीट कवर – लग्जरीयस ब्लैक, ब्लैक और बैज, स्क्वायर पेटर्न और रिब्ड पेटर्न (ब्लैक)

बॉडी कवर

फुट लाइट

 

कार्गो ट्रे

 

ड्राइवर व्यू रिकॉर्डर

 

प्राइस और कंपेरिजन

Honda Elevate

होंडा एलिवेट की कीमत 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

यह भी देखेंः होंडा एलिवेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience