• English
  • Login / Register

2023 किया सेल्टोस और कैरेंस अक्टूबर से हो जाएगी महंगी, दो प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं दाम

प्रकाशित: सितंबर 28, 2023 11:25 am । स्तुतिकिया सेल्टोस

  • 362 Views
  • Write a कमेंट

  • 2023 किया सेल्टोस और कैरेंस की कीमतें 2 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने सेल्टोस की कीमत बढ़ाने की वजह इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी बताई है।
  • सेल्टोस और कैरेंस में एक जैसे इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं, लेकिन इस एमपीवी कार में सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं मिलता है।
  • नई कीमतें 1 अक्टूबर 2023 से लागू होंगी।

जैसे-जैसे फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही नजदीक आ रही है, कार कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाना शुरू कर दिया है। किया मोटर्स अक्टूबर से अपनी दो पॉपुलर कारों - 2023 किया सेल्टोस और किया कैरेंस की प्राइस बढ़ाने जा रही है। कैरेंस की कीमत इस साल में दूसरी बार बढ़ने जा रही है, जबकि फेसलिफ्ट सेल्टोस अब तक इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर ही उपलब्ध थी, लेकिन अब यह नई प्राइस पर ही मिलेगी।

कितनी बढ़ेगी कीमत?

Kia Seltos Profile

रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 सेल्टोस और कैरेंस की कीमतें 2 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। किया इंडिया के नेशनल हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग हरदीप एस बरार ने बताया कि कई कार कंपनियों ने अप्रैल महीने के बाद से कारों की कीमतें रॉ मटीरियल की प्राइस बढ़ने के कारण बढ़ा दी थी, लेकिन किआ मोटर्स ने अपनी कारों की प्राइस में इज़ाफा करने का निर्णय नहीं लिया था। किआ मोटर्स ने नई सेल्टोस को जुलाई में उतारा था, 2023 सेल्टोस में हुए कई सारे नए अपडेट को देखते हुए अब इसकी कीमतों को बढ़ाने का समय आ गया है।

हालांकि, कंपनी सोनेट एसयूवी की कीमत में इज़ाफा नहीं करेगी।

सेल्टोस और कैरेंस में क्या कुछ मिलता है खास?

Kia Seltos Interior

नई किया सेल्टोस में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड-अप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी मिलती है। सुरक्षा के लिए इसमें अब छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलता है, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड-कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

हाल ही में किआ ने सेल्टोस के ज्यादा अफोर्डेबल एडीएएस वेरिएंट लॉन्च किए थे जिनकी डिटेल्स आप यहां देख सकते हैं।

Kia Carens Interior

कैरेंस एक थ्री-रो एमपीवी कार है जिसमें 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन की चॉइस मिलती है। इस गाड़ी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

पावरट्रेन

Kia Carens Engine

2023 किया सेल्टोस और किया कैरेंस में तीन इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। यहां देखें इनकी फुल डिटेल:

इंजन 

1.5-लीटर पेट्रोल 

1.5-लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल   

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

115 पीएस 

160 पीएस 

116 पीएस 

टॉर्क 

144 एनएम 

253 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन 

6-एमटी, सीवीटी (केवल सेल्टोस)  

6-आईएमटी, 7-डीसीटी 

6-आईएमटी, 6-एटी 

इन दोनों कारों में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ रेगुलर मैनुअल शिफ्टर की चॉइस नहीं मिलती है। इसकी बजाए इनमें आईएमटी गियरबॉक्स (मैन्युअल बिना क्लच पैडल) दिया गया है।

वर्तमान प्राइस

वर्तमान में 2023 किया सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपए से 20 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि किया कैरेंस की प्राइस 10.45 लाख रुपए से शुरू होकर 18.95 लाख रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है। सेगमेंट में सेल्टोस का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और एमजी एस्टर से है।

कैरेंस कार मारुति अर्टिगा और मारुति एक्सएल6 के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है, जबकि यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा अफोर्डेबल कार है।

यह भी देखेंः किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience