• English
  • Login / Register

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को महज दो महीने में मिली 50,000 से ज्यादा बुकिंग, फेस्टिव सीजन पर दो नए एडीएएस फीचर वाले वेरिएंट्स भी हुए लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 20, 2023 02:38 pm । सोनूकिया सेल्टोस

  • 664 Views
  • Write a कमेंट

इन नए वेरिएंट्स के साथ आप टॉप मॉडल के मुकाबले 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, हालांकि इनमें आपको कुछ फीचर से समझौता करना पड़ेगा

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट भारत में जुलाई 2023 में लॉन्च हुई थी और महज दो महीने में इस एसयूवी कार ने 50,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है। कंपनी के अनुसार 2023 सेल्टोस कार को हर दिन औसत 806 यूनिट बुकिंग मिल रही है।

सेल्टोस को मिली कुल बुकिंग में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी इसके टॉप मॉडल्स की है, जबकि 47 प्रतिशत बुकिंग एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर वाले वेरिएंट्स की है। अब किआ मोटर्स ने आगामी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए इसके दो नए एडीएएस फीचर से लेस वेरिएंट्सः जीटीएक्स प्लस (एस) और एक्स-लाइन (एस) उतारे हैं, जिनकी प्राइस कुछ इस प्रकार हैः

नए वेरिएंट्स

पुराने जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन वेरिएंट्स

अंतर

जीटीएक्स+ (एस) 1.5 टर्बो पेट्रोल 7-स्पीड डीसीटी - 19.40 लाख रुपये

जीटीएक्स+ 1.5 टर्बो पेट्रोल 7-स्पीड डीसीटी - 19.80 लाख रुपये

- 40,000 रुपये

एक्स-लाइन (एस) 1.5 टर्बो पेट्रोल 7-स्पीड डीसीटी - 19.60 लाख रुपये 

एक्स-लाइन 1.5 टर्बो पेट्रोल 7-स्पीड डीसीटी - 20 लाख रुपये

- 40,000 रुपये

जीटीएक्स+ (एस) 1.5 डीजल 6-स्पीड एटी - 19.40 लाख रुपये

जीटीएक्स+ 1.5 डीजल 6-स्पीड एटी - 19.80 लाख रुपये

- 40,000 रुपये

एक्स-लाइन (एस) 1.5 डीजल 6-स्पीड एटी - 19.60 लाख रुपये

एक्स-लाइन 1.5 डीजल 6-स्पीड एटी- 20 लाख रुपये

- 40,000 रुपये

किआ सेल्टोस के वेरिएंट लाइनअप में जीटीएक्स प्लस (एस) को जीटीएक्स प्लस के नीचे जबकि एक्स-लाइन (एस) को टॉप मॉडल एक्स-लाइन के नीचे पोजिशन किया गया है। अगर आप 360 डिग्री की जगह रिवर्स कैमरा और 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम की जगह 6-स्पीकर सेटअप लेने के लिए तैयार हैं, तो इन वेरिएंट्स के साथ आप 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन के अन्य हाइलाइट फीचर में 10.25-इंच इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप, ड्यूल-जोन ऑटोमेटिक एसी, एयर प्यूरीफायर, 8 तरह से एडजस्ट होने वाली पावर्ड ड्राइवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है जो इसके नए (एस) वेरिएंट्स में भी मिलते हैं। नए वेरिएंट्स में टॉप मॉडल्स वाले ही सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस के तहत लैन कीप असिस्ट, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर तो मिलते ही हैं, साथ ही छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: किया सोनेट एचटीके+ पेट्रोल वेरिएंट सनरूफ फीचर से हुआ लैस, कीमत 9.76 लाख रुपये

इंजन और गियरबॉक्स

किया सेल्टोस के इन नए वेरिएंट्स में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, जिनके साथ क्रमशः 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। सेल्टोस के अन्य वेरिएंट्स में इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है।

वेटिंग पीरियड हो सकता है कम

किआ सेल्टोस कार के नए वेरिएंट्स लॉन्च होने से इसका वेटिंग वेरिएंट कम होने की उम्मीद है। किया मोटर्स के अनुसार इसका वेटिंग पीरियड वर्तमान में 15 से 16 सप्ताह का है जो कम होकर 7 से 9 सप्ताह तक आ सकता है। भारत में 2019 में लॉन्च से लेकर अब तक सेल्टोस गाड़ी की चार लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है।

प्राइस और कंपेरिजन

किआ सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा और एमजी एस्टर से है।

यह भी देखेंः किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience