• English
  • Login / Register

मारुति ग्रैंड विटारा ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा किया पार,1 साल पहले ही हुई थी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 29, 2023 06:44 pm । भानुमारुति ग्रैंड विटारा

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

  • मारुति की भारत में पहली स्ट्रॉन्ग हाइ​ब्रिड कार है ग्रैंड विटारा 
  • 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है इसमें 
  • 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें 
  • छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और अकूस्टिक व्हीकल वॉर्निंग सिस्टम (एवीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें 

सितंबर 2022 को मारुति ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया गया था जो कंपनी का पहला स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल है। उसके बाद से ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का टॉप सेलिंग मॉडल भी रहा है और नेक्सा चेन ऑफ डीलरशिप्स की पिछले साल की कुल बिक्री में से इसका 20 प्रतिशत हिस्सा भी रहा है। भारत में इसे लॉन्च हुए हाल ही में एक साल पूरे हुए हैं और अब तक इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है। मारुति ग्रैंड विटारा के भारत में 1 साल पूरे होने पर हमनें एक कवर स्टोरी भी की है जिसे दिए गए लिंक पर ​आप क्लिक कर पढ़ सकते हैं। 

इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग एंड सेल्स डिविजन के सीनियर एक्जिक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि "एसयूवी मार्केट में मारुति सुजुकी की पोजिशन पर इस मॉडल के लॉन्च होने के बाद गहरा प्रभाव पड़ा है जिसे अब तक 10 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं और नेक्सा की कुल ​सेल्स में इसका 20  प्रतिशत योगदान रहा है। इस उपलब्धि का पूरा श्रेय हम हमारे कस्टमर्स को देते हैं और आगे भी हमारी ये एसयूवी कई परिवारों का हिस्सा बनेगी।"

यह भी पढ़ें: क्या मारुति बलेनो या टोयोटा ग्लैंजा के मुकाबले 2 लाख रुपये ज्यादा देकर मारुति फ्रॉन्क्स को खरीदना है एक फायदे का सौदा? जानिए यहां

फीचर हाइलाइट्स

Maruti Grand Vitara cabin

मारुति की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक 360-डिग्री कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

मल्टीपल पावरट्रेन ऑप्शंस

Maruti Grand Vitara

मारुति की इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ छोटी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इनका कंबाइंड पावर आउटपुट 116 पीएस है। इस सेटअप के साथ ई सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।  कंपनी का दावा है कि ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देते हैं। इसके अलावा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 103 पीएस की पावर देने वाले 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके केवल मैनुअल वर्जन के साथ ऑल व्हील ड्राइवट्रेन भी दिया जा रहा है। 

कीमत व मुकाबला

वर्तमान में ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।  सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन का कंपेरिजन केवल टोयोटा हाइराइडर से है।

ये भी देखें: मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience