नई बीएमडब्ल्यू एक्स7 भारत में हुई लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 17, 2023 08:26 pm । सोनू । बीएमडब्ल्यू एक्स7
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
इस 7 सीटर एसयूवी कार को दो वेरिएंट्सः एक्सड्राइव40आई एम स्पोर्ट और एक्सड्राइव40डी एम स्पोर्ट में पेश किया गया है।
- बीएमडब्ल्यू ने नई एक्स3 की कीमत 1.22 करोड़ रुपये से 1.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है।
- इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि कार की डिलीवरी मार्च से मिलेगी।
- एक्सटीरियर में हुए बदलाव में स्प्लिट एलईडी हेडलाइटें और नए बंपर शामिल हैं।
- केबिन में थ्री-स्क्रीन सेटअप (इंस्ट्रूमेंशन, इंफोटेनमेंट और हेड-अप डिस्प्ले) दिया गया है।
- अन्य फीचर में पैनोरमिक सनरूफ और 14 कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है।
- इसमें 3-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
भारत में पहली जनरेशन की बीएमडब्ल्यू एक्स7 को 2019 में लॉन्च किया गया था। अब बीएमडब्ल्यू ने नई एक्स7 को लॉन्च कर दिया है। इसे भारत में ही तैयार किया गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है, जबकि इसकी डिलीवरी मार्च 2023 से दी जाएगी।
बीएमडब्ल्यू एक्स7 प्राइस लिस्ट
वेरिएंट |
कीमत (एक्स-शोरूम) |
एक्सड्राइव40आई एम स्पोर्ट |
1.22 करोड़ रुपये |
एक्सड्राइव40डी एम स्पोर्ट |
1.25 करोड़ रुपये (राउंड ऑफ) |
बीएमडब्ल्यू ने फेसलिफ्ट एक्स7 को केवल एम स्पोर्ट वेरिएंट में ही पेश किया है, जबकि इसका प्री-फेसलिफ्ट मॉडल कई वेरिएंट्स में उपलब्ध था।
यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 57.9 लाख रुपये से शुरू
2023 एक्स7 में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन रखा गया है। इसके पावरट्रेन की पूरी जानकारी यहां देखेंः
स्पेसिफिकेशन |
3-लीटर ट्विन—टर्बो, इनलाइन 6 पेट्रोल |
3-लीटर ट्विन—टर्बो, इनलाइन 6 डीजल |
पावर |
381पीएस |
340पीएस |
टॉर्क |
520एनएम |
700एनएम |
गियरबॉक्स |
8-स्पीड एटी |
|
ड्राइवट्रेन |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
दोनों इंजन के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम और 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इस एसयूवी कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 5.9 सेकंड का समय लगता है। बीएमडब्ल्यू ने नई एक्स7 कार में कंफर्ट, एफिशिएंट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस ड्राइव मोड दिए हैं।
फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स7 (BMW X7) के डिजाइन में हुए बदलाव की बात करें तो इसमें आगे की तरफ बड़ी किडनी ग्रिल और पतला स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। एम-स्पेसिफिक वेरिएंट्स को स्पोर्टी फील देने के लिए इसमें नए फ्रंट बंपर और ब्लैक ग्रिल दी गई है।
साइड प्रोफाइल में इसमें स्पोर्टी एम-स्पेसिफिक 21 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ नए बंपर और 3डी एलईडी टेललाइटों के साथ नए लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें स्मोक्ड ग्लास से कवर की हुई पतली क्रोम बार दी गई है, जो दोनों टेललाइट क्लस्टर को आपस में कनेक्ट कर रही है।
फेसलिफ्ट एक्स7 के केबिन में अब नए सेंट्रल एसी वेंट्स और एक टोगल स्विच दिया गया है जिसे पुराने वाले गियर सिलेक्टर से रिप्लेस किया गया है।
इस बीएमडब्ल्यू कार में कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप (12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.9 इंच इंफोटेनमेंट यूनिट) और एक हेडअप डिस्प्ले भी दी गई है। अन्य फीचर में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल की, पैनोरमिक सनरूफ, 16-स्पीकर हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम और 14 कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है।
यह भी पढ़ें: नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और आई7 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च, कीमत 1.7 करोड़ रुपये से शुरू
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी) और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर ड्रोसीनेस डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते हैं।
बीएमडब्ल्यू एक्स7 का मुकाबला पहले की तरह ऑडी क्यू7, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस और वोल्वो एक्ससी90 से है।
यह भी देखेंः बीएमडब्ल्यू एक्स7 ऑन रोड प्राइस